हिसार में डेढ़ घंटे की तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। मानसून की बारिश से किसानों को फायदा हो रहा है। हिसार और आसपास के इलाकों में धान की रोपाई में तेजी आई है। वहीं, इस बारिश से मुख्य सड़कों पर जलभराव कम हुआ। वहीं, शहर के निचले इलाकों में दो दिन की बारिश का पानी अभी सूखा भी नहीं था और ऊपर से आज की बारिश ने और जलभराव कर दिया है। हिसार के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार और आसपास के इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं, सोमवार को मूसलाधार मानसूनी बारिश देखने को मिली। तस्वीरों में देखिए हिसार में जलभराव… कैंप चौक पर बारिश के बीच गुजरते वाहन… शहर के सेक्टर 13 में बारिश का दृश्य… तोशाम रोड पर सेक्टर 13 मोड पर बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हिसार शहर में बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हिसार में डेढ़ घंटे की तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। मानसून की बारिश से किसानों को फायदा हो रहा है। हिसार और आसपास के इलाकों में धान की रोपाई में तेजी आई है। वहीं, इस बारिश से मुख्य सड़कों पर जलभराव कम हुआ। वहीं, शहर के निचले इलाकों में दो दिन की बारिश का पानी अभी सूखा भी नहीं था और ऊपर से आज की बारिश ने और जलभराव कर दिया है। हिसार के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार और आसपास के इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं, सोमवार को मूसलाधार मानसूनी बारिश देखने को मिली। तस्वीरों में देखिए हिसार में जलभराव… कैंप चौक पर बारिश के बीच गुजरते वाहन… शहर के सेक्टर 13 में बारिश का दृश्य… तोशाम रोड पर सेक्टर 13 मोड पर बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हिसार शहर में बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना व 25 किलो चांदी:करोड़पति पूर्व सीएम रिवाल्वर- राईफल व पिस्तौल के मालिक, संपत्ति में पत्नी आशा अमीर
हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना व 25 किलो चांदी:करोड़पति पूर्व सीएम रिवाल्वर- राईफल व पिस्तौल के मालिक, संपत्ति में पत्नी आशा अमीर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद करोड़पति हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी आशा हुड्डा उनसे अमीर है। फिलहाल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी हैं। वहीं उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 3300 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी है। भूपेंद्र हुड्डा की चल संपत्ति 3.46 करोड़ तो आशा हुड्डा की चल संपत्ति 3.74 करोड़ है। वहीं भूपेंद्र हुड्डा के पास अचल संपत्ति 7.29 करोड़ व आशा हुड्डा के पास अचल संपत्ति 11.99 करोड़ है। पूर्व सीएम हुड्डा के पास रिवाल्वर, राईफल और पिस्तौल भी है। हुड्डा के खिलाफ 8 केस
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह द्वारा चुनाव आयोग को दिए एफेडेविट में बताया गया है कि उनके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। जिनमें से चार केसों में जांच चल रही है और 4 केस कोर्ट में पहुंच चुके हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सभी आठों केस 2015 से लेकर 2019 तक अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं। हुड्डा के नाम रिवाल्वर, राईफल व पिस्तौल
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम एक रिवाल्वर, एक राईफल और एक पिस्तौल भी है। पूर्व सीएम हुड्डा व उनकी पत्नी के नाम एक भी वाहन ही नहीं हैं। वहीं, पूर्व सीएम के पास 4 लाख 52 हजार व उनकी पत्नी के पास 3 लाख 70 हजार रुपए कैश हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 16.305 एकड़ व उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 4.84 एकड़ कृषि भूमि है। पूर्व सीएम के नाम 438 वर्ग गज की 2 दुकानें व उनकी पत्नी के नाम 360 वर्ग गज की दुकान हैं। पूर्व सीएम हुड्डा के नाम 7253 वर्ग गज आवासीय भूमि व उनकी पत्नी आशा हुड्डा के नाम 11386.29 वर्ग गज आवासीय भूमि है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय
2019-20 में 37 लाख 8 हजार 350 रुपए
2020-21 में 39 लाख 66 हजार 582 रुपए
2021-22 में 45 लाख 77 हजार 667 रुपए
2022-23 में 59 लाख 55 हजार 395 रुपए
2023-24 में 60 लाख 5 हजार 332 रुपए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय
2019-20 में 33 लाख 69 हजार 935 रुपए
2020-21 में 35 लाख 24 हजार 649 रुपए
2021-22 में 36 लाख 99 हजार 134 रुपए
2022-23 में 37 लाख 28 हजार 490 रुपए
2023-24 में 35 लाख 53 हजार 491 रुपए गहने
पूर्व सीएम हुड्डा के पास सोना : 1850 ग्राम
पूर्व सीएम हुड्डा के पास चांदी : 25 किलो
पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास सोना : 3300 ग्राम
पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास चांदी : 10 किलो चल-अचल संपत्ति
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चल संपत्ति : 3 करोड़ 46 लाख 35 हजार 977 रुपए
आशा हुड्डा की चल संपत्ति : 3 करोड़ 74 लाख 12 हजार 79 रुपए
भूपेंद्र हुड्डा के पास अचल संपत्ति : 7 करोड़ 29 लाख 75 हजार रुपए
आशा हुड्डा की अचल संपत्ति : 11 करोड़ 99 लाख 1 हजार 220
हरियाणा में पिता से तंग बेटी ने जहर निगला:BSc की 1.40 लाख फीस नहीं भरी; सुसाइड नोट में लिखा- पापा, आपने अच्छा नहीं किया
हरियाणा में पिता से तंग बेटी ने जहर निगला:BSc की 1.40 लाख फीस नहीं भरी; सुसाइड नोट में लिखा- पापा, आपने अच्छा नहीं किया हरियाणा के पानीपत में बुधवार को 16 वर्षीय एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार छात्रा अपने पिता के व्यवहार से परेशान थी। वह उसे, उसकी मां को और उसके भाई को अपने साथ नहीं रखते थे। इससे आहत होकर लड़की ने मौत को गले लगा लिया। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा कि मेरे नाना-नानी और मम्मी मुझे बहुत प्यार करते हैं। इन्होंने ही मुझे पढ़ाया-लिखाया, लेकिन मेरे पापा न ही साथ रखते है और न ही पढ़ाते हैं। पापा आपने अच्छा नहीं किया।’ जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बच्चों के साथ मायके में रह रही महिला
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में मीना ने बताया कि वह खरक जाटान की रहने वाली है। करीब 19 साल पहले उसकी शादी राकेश के साथ हुई थी। वह 2 बच्चों की मां थी, जिनमें बड़ी बेटी शशि (16) और छोटा बेटा इशांत (11) थे। वह बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है। शुरुआत से ही पति उनकी और उनके बच्चों की देखभाल नहीं करता था। वह कोई खर्चा, सामान भी नहीं देता था। वह खुद ही नौकरी कर अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थीं। उनके परिवारवालों और पंचायत ने राकेश को पत्नी-बच्चों को अपने घर ले जाने के बारे में कई बार कहा, लेकिन वह नहीं माना। बेटी भी कह चुकी थी पिता को
मीना के मुताबिक, बेटी की 12वीं तक की शिक्षा भी नानका परिवार ने दी थी। अब शशि का गन्नौर के एक कॉलेज में BSc मेडिकल में एडमिशन करवाया था। उसका कुल खर्च 1.40 लाख था। पिता द्वारा रुपए न देने की बात शशि को पता थी। इस बारे में शशि ने कई बार अपने पिता को भी कहा था, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे। इससे वह दुखी रहती थी। 25 जून को मीना अपने भाई टिंकू के साथ गन्नौर से अपनी ड्यूटी से लौट रही थीं। तभी उनके भाई को एक कॉल आई। उस पर उसके बेटे व मां ने बात की। उन्होंने बताया कि शशि की तबीयत खराब हो रही है, जल्दी घर आ जाओ। वे आनन-फानन घर पहुंचे। शशि को इलाज के लिए गन्नौर ले गए, जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शशि ने संदिग्ध जहरीला पदार्थ खाया था। उसने अपने पिता राकेश के खिलाफ सुसाइड नोट भी लिखा।
करनाल में चेयरमैन की बेइज्जती से गरमाई राजनीति:कांग्रेस नेता सतीश राणा का बीजेपी पर तीखा हमला, विधायक को बताया नालायक
करनाल में चेयरमैन की बेइज्जती से गरमाई राजनीति:कांग्रेस नेता सतीश राणा का बीजेपी पर तीखा हमला, विधायक को बताया नालायक हरियाणा के करनाल जिला के घरौंडा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नगरपालिका (नपा) चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता के अपमान पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस नेता सतीश राणा ने मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा किया है। राणा ने विधायक को ‘नालायक’ तक कह दिया और आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में आम जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चेयरमैन के अपमान पर कांग्रेस का आक्रोश सतीश राणा ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता दिवस के सरकारी समारोह में चेयरमैन को न केवल मंच पर कुर्सी नहीं दी गई, बल्कि उन्हें उचित स्थान भी नहीं मिला। एक अधिकारी द्वारा चेयरमैन की सार्वजनिक बेइज्जती की गई। जिसे लेकर राणा ने विधायक पर निशाना साधा। राणा ने कहा कि जब बीजेपी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को सम्मान नहीं मिल रहा है, तो आम जनता को कैसे सम्मान मिलेगा? उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से यह साफ हो गया है कि घरौंडा के विधायक ने कैसे कर्म किए हैं। विधायक पर राणा का प्रहार राणा ने घरौंडा के विधायक पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक को अपने अलावा कोई नजर नहीं आता। कोई कार्यकर्ता आगे बढ़ता है, तो उसे चुभन होती है, कोई जनप्रतिनिधि आगे बढ़ता है, तो उससे दिक्कत होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा द्वेष की राजनीति की जा रही है, जो अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। राणा ने कहा कि विधायक न केवल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हैं, बल्कि अपने ही दल के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन नहीं करते। कांग्रेस की हमदर्दी सतीश राणा ने चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता के प्रति अपनी हमदर्दी व्यक्त की और उन्हें नगरपालिका से त्यागपत्र देने की सलाह दी। उन्होंने कहा जहां मान-सम्मान और इज्जत न मिले, वहां रहने का कोई फायदा नहीं। राणा ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर चेयरमैन को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा और उन्हें इज्जत के साथ कुर्सी पर बैठाया जाएगा। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपने हितों की पूर्ति में लगी है और आम जनता से कोई लेना-देना नहीं रखती।