हिसार में डेढ़ घंटे की तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। मानसून की बारिश से किसानों को फायदा हो रहा है। हिसार और आसपास के इलाकों में धान की रोपाई में तेजी आई है। वहीं, इस बारिश से मुख्य सड़कों पर जलभराव कम हुआ। वहीं, शहर के निचले इलाकों में दो दिन की बारिश का पानी अभी सूखा भी नहीं था और ऊपर से आज की बारिश ने और जलभराव कर दिया है। हिसार के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार और आसपास के इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं, सोमवार को मूसलाधार मानसूनी बारिश देखने को मिली। तस्वीरों में देखिए हिसार में जलभराव… कैंप चौक पर बारिश के बीच गुजरते वाहन… शहर के सेक्टर 13 में बारिश का दृश्य… तोशाम रोड पर सेक्टर 13 मोड पर बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हिसार शहर में बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हिसार में डेढ़ घंटे की तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। मानसून की बारिश से किसानों को फायदा हो रहा है। हिसार और आसपास के इलाकों में धान की रोपाई में तेजी आई है। वहीं, इस बारिश से मुख्य सड़कों पर जलभराव कम हुआ। वहीं, शहर के निचले इलाकों में दो दिन की बारिश का पानी अभी सूखा भी नहीं था और ऊपर से आज की बारिश ने और जलभराव कर दिया है। हिसार के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते हिसार और आसपास के इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं, सोमवार को मूसलाधार मानसूनी बारिश देखने को मिली। तस्वीरों में देखिए हिसार में जलभराव… कैंप चौक पर बारिश के बीच गुजरते वाहन… शहर के सेक्टर 13 में बारिश का दृश्य… तोशाम रोड पर सेक्टर 13 मोड पर बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हिसार शहर में बारिश के बीच से गुजरते वाहन… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नारनौल में कोहरे के कारण संकट चतुर्थी व्रत में बाधा:महिलाओं ने रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर देखा चांद; शीतलहर का कहर जारी
नारनौल में कोहरे के कारण संकट चतुर्थी व्रत में बाधा:महिलाओं ने रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर देखा चांद; शीतलहर का कहर जारी नारनौल में शनिवार को भी घना कोहरा और धुंध छाई रही। रात से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था। जिसके चलते संकट चतुर्थी का व्रत रखने वाली महिलाएं चांद का दीदार भी नहीं कर पाईं। जिसके चलते कई महिलाओं ने दूर शहर में अपने रिश्तेदारों से मोबाइल फोन के जरिए चांद का दीदार किया। जिसके बाद ही महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा। शनिवार को दृश्यता मात्र 30 मीटर रही। शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जनवरी का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन इस बार ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले में लगातार कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते रात ही नहीं बल्कि दिन में भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी दिन में एक बजे तक घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दोपहर में सूर्यदेव के दर्शन होने के बाद ठंड से कुछ राहत मिली। रात में नहीं दिखा चांद शुक्रवार को तिल कुटनी यानि संकट चौथ का व्रत था। यह व्रत महिलाएं रखती हैं। जिसमें महिलाएं अपने बच्चों के लिए पूरा दिन भूखी रहती हैं और रात में चांद देखकर व्रत खोलती हैं, लेकिन शुक्रवार रात को घना कोहरा होने के कारण चांद नहीं दिखा। जिस पर महिलाओं ने शहरों में अपने दूर के रिश्तेदारों को फोन करके मोबाइल के जरिए ऑनलाइन चांद देखा। तेज हवाओं से भी लोगों का हाल बेहाल कोहरे के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं। तेज हवाओं के कारण लोगों का सर्दी से ज्यादा हाल खराब हो गया। तेज शीतलहर की वजह से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
हरियाणा में बेटी ने प्रेमी से कराया पिता का मर्डर:फोन लेने के बहाने युवकों के पास भेजा; मारकर नाले में डाला शव
हरियाणा में बेटी ने प्रेमी से कराया पिता का मर्डर:फोन लेने के बहाने युवकों के पास भेजा; मारकर नाले में डाला शव हरियाणा के फरीदाबाद में नाबालिग बेटी ने प्रेमी से पिता की हत्या करवा दी। शव को नाले में डाल दिया। इस मामले में पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी, लेकिन 14 बाद पुलिस ने इस मामले से पर्दा उठा दिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने नाबालिग बेटी सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बेटी ने ही दो युवकों के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई थी। मामला युवक-युवती में प्रेम प्रसंग का है। फरीदाबाद में क्राइम एसीपी अमन यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलीम उर्फ लाला निवासी आदर्श कॉलोनी और कासिम निवासी कुरैशीपुर शामिल है। तीसरी आरोपी मृतक मुस्तकीम की नाबालिग बेटी है। अब पढ़िए क्या है पूरा मामला
फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाने में 27 जून को एक महिला ने 55 वर्षीय पति मुस्तकीम के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस द्वारा बुजुर्ग की तलाश के लिए आसपास पूछताछ की गई, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। एक जुलाई को न्यू कॉलोनी ग्राउंड में बुजुर्ग का शव नाली में दबा हुआ मिला। शव लापता मुस्तकीम का था। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। इसके बाद मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गईं। पिता को चल गया था प्रेम प्रसंग का पता
परिवार ने पहले ही प्रेमी सलीम पर शक जताया था। जिस पर डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने सलीम को 6 जुलाई को मुल्ला होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी सलीम का मृतक मुस्तकीन की 16 वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग है। इसका पता लड़की के पिता को चल गया था। लड़की के पिता को यह मंजूर नहीं था। लड़की ने यह बात सलीम को बताई। आटा चक्की पर भेजा पिता
इसके बाद सलीम व उसके दोस्त कासिम ने लड़की (प्रेमिका) के साथ मिलकर उसके पिता मुस्तकीम को मारने की योजना बनाई। योजना के तहत बेटी ने ही 25 जुलाई की शाम को अपने पिता को चक्की से आटा लाने के लिए भेजा। कहा कि उसका मोबाइल सलीम के पास है। सलीम वहां आएगा और उन्हें मोबाइल दे देगा। लड़की के कहे अनुसार उसका पिता आटे की चक्की पर गया। वहां उसे सलीम और कासिम दिखाई दिए। पत्थरों से किए वार
दोनों आरोपी मोबाइल फोन देने का बहाना बनाकर बुजुर्ग मुस्तकीन को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए। न्यू जनता कॉलोनी ग्राउंड में ले जाकर उसकी पत्थर से चोट मारकर हत्या कर दी और शव को नाले में दबा दिया। जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को आरोपी कासिम व लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया।
हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला:दोनों की मौत; अस्पताल जा रहे थे, आरोपी फरार
हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला:दोनों की मौत; अस्पताल जा रहे थे, आरोपी फरार हिसार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। अग्रोहा के लांधड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचलने के बाद वहां से फरार हो गया। दोनों को अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 25 साल की मोनिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोनिका के पति 27 साल के प्रवीण हिसार के निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां प्रवीण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर मृतक प्रवीण के भाई के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया। शाम को दोनों पति पत्नी को परिजनों ने सिवानी बोलान गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। 6 महीने पहले हुई थी शादी
मृतक सिवानी बोलान निवासी प्रवीण पत्नी मोनिका संग मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक पर सवार होकर हिसार अस्पताल में दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में हादसा हो गया। प्रवीण की शादी हिसार के गांव बिछपडी निवासी मोनिका के साथ इसी साल फरवरी में हुई थी।