पंजाब में आज से ऑपरेशन CASO:डीजीपी गौरव यादव करेंगे नेतृत्व, होशियारपुर में 4 एसपी और 14 डीएसपी की निगरानी में SHO

पंजाब में आज से ऑपरेशन CASO:डीजीपी गौरव यादव करेंगे नेतृत्व, होशियारपुर में 4 एसपी और 14 डीएसपी की निगरानी में SHO

पंजाब पुलिस की तरफ से अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरे राज्य में आज बुधवार को ऑपरेशन CASO चलाया जाएगा। इस ऑपरेशन की अगुवाई खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव करेंगे। वहीं, पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी फील्ड में रहेंगे। होशियारपुर में आईपीएस, एडीजीपी अनीता पुंज और एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा है 4 एसपी और 14 डीएसपी भी एसएचओ की निगरानी करेंगे। पूरे जिले में हमारे पुलिस के जवान CASO पुलिस की तरफ से सभी जिलों में अपराधियों, ड्रग और नशा तस्करों की सूचियां बनाईं गई हैं। सूची में शामिल लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी तरह की मुहिम बॉर्डर एरिया में चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमारी कोशिश लोगों को राज्य में सुरक्षित माहौल देना है। इससे पहले करीब 7 बार CASO ऑपरेशन चलाया है। काफी मात्रा में नशा, हथियार और अन्य सामान बरामद हुए हैं। पंजाब पुलिस की तरफ से अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरे राज्य में आज बुधवार को ऑपरेशन CASO चलाया जाएगा। इस ऑपरेशन की अगुवाई खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव करेंगे। वहीं, पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी फील्ड में रहेंगे। होशियारपुर में आईपीएस, एडीजीपी अनीता पुंज और एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा है 4 एसपी और 14 डीएसपी भी एसएचओ की निगरानी करेंगे। पूरे जिले में हमारे पुलिस के जवान CASO पुलिस की तरफ से सभी जिलों में अपराधियों, ड्रग और नशा तस्करों की सूचियां बनाईं गई हैं। सूची में शामिल लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी तरह की मुहिम बॉर्डर एरिया में चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि हमारी कोशिश लोगों को राज्य में सुरक्षित माहौल देना है। इससे पहले करीब 7 बार CASO ऑपरेशन चलाया है। काफी मात्रा में नशा, हथियार और अन्य सामान बरामद हुए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर