भदोही में पति ने पत्नी का दबाया गला, मौत:बच्चा नहीं होने से था परेशान, आरोपी गिरफ्तार

भदोही में पति ने पत्नी का दबाया गला, मौत:बच्चा नहीं होने से था परेशान, आरोपी गिरफ्तार

भदोही में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका से कोई बच्चा न होने के कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा महिला से परिवार वालों को बीमारी के कारण मौत की झूठी सूचना दी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई ने पुलिस को दी सूचना मृतिका के ​​​भाई जमुनीपुर कालोनी निवासी मो.शाहिद द्वारा 7 अक्टूबर की रात स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी। उसने बताया था कि उसकी बहन का निकाह 14 वर्ष पूर्व नगर के मुल्ला तालाब जलालपुर निवासी अकरम अली के साथ हुआ था। उसकी बहन से कोई बच्चा न होने के कारण आरोपी अकरम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। परिजनों को झूठी सूचना दी गई कि बीमारी के कारण मौत हो गई है। शिकायतकर्ता की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने हत्यारोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई थी। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। फूलन देवी तिराहा से हत्यारोपी गिरफ्तार एसपी के निर्देश के क्रम में बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति अकरम अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, आरक्षी अनूप कुमार, आरक्षी कुणाल सिंह, महिला आरक्षी प्रेमशिला यादव व आरक्षी सुभाष यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें। भदोही में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका से कोई बच्चा न होने के कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा महिला से परिवार वालों को बीमारी के कारण मौत की झूठी सूचना दी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई ने पुलिस को दी सूचना मृतिका के ​​​भाई जमुनीपुर कालोनी निवासी मो.शाहिद द्वारा 7 अक्टूबर की रात स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी। उसने बताया था कि उसकी बहन का निकाह 14 वर्ष पूर्व नगर के मुल्ला तालाब जलालपुर निवासी अकरम अली के साथ हुआ था। उसकी बहन से कोई बच्चा न होने के कारण आरोपी अकरम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। परिजनों को झूठी सूचना दी गई कि बीमारी के कारण मौत हो गई है। शिकायतकर्ता की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने हत्यारोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई थी। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। फूलन देवी तिराहा से हत्यारोपी गिरफ्तार एसपी के निर्देश के क्रम में बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति अकरम अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, आरक्षी अनूप कुमार, आरक्षी कुणाल सिंह, महिला आरक्षी प्रेमशिला यादव व आरक्षी सुभाष यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर