पूर्व कांग्रेसी मंत्री बोले- CM बनने की खींचतान से हारे:हरियाणा चुनाव में पहले बहुमत तो आने देते; मामन खान के बयान से भी नुकसान

पूर्व कांग्रेसी मंत्री बोले- CM बनने की खींचतान से हारे:हरियाणा चुनाव में पहले बहुमत तो आने देते; मामन खान के बयान से भी नुकसान

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि CM बनने को लेकर नेताओं की खींचतान इसकी बड़ी वजह बनी। उन्होंने कहा- जब चुनाव होते हैं तो सबसे बड़ा लक्ष्य जीतने का होता है। उस वक्त मुख्यमंत्री बनने की बातें मीडिया में आती हैं तो वह पार्टी के लिए कोई अच्छे संकेत नही हैं। पहले बहुमत तो आने दीजिए। उसके बाद ही आप क्लेम करें। कौन मुख्यमंत्री होगा। इसका फैसला विधायक दल की बैठक में होता है। इसके बाद हाईकमान जिसे चाहे उसका नाम मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत कर सकता है। यादव ने नूंह हिंसा के आरोपी उम्मीदवार मामन खान के चुनाव के वक्त दिए बयान को लेकर भी हार का जिम्मेदार ठहराया। कैप्टन अजय सिंह की 5 अहम बातें… 1. 99% चार्ज EVM की जांच होनी चाहिए
इस चुनाव में EVM भी मुद्दा है। काफी जगह देखा गया कि जब काउंटिंग के लिए ईवीएम रखी गई तो 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज मिली। उनमें जितनी भी वोटें पड़ी वो भाजपा को मिलीं। इसकी भी जांच होना चाहिए। 2. संगठन में बदलाव की जरूरत
संगठन में आज बदलाव की जरूरत है। आज तक हमारे जिला अध्यक्ष नहीं बन पाए ना ही ब्लॉक अध्यक्ष बन पाए। ये आत्मचिंतन की बात है। इस चुनाव में हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हमारा संगठन नहीं होना ही था। 3. मामन खान को जनता से माफी मांगनी चाहिए
मामन खान ने जो बयान दिया वो दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्हें जनता से इस बात को लेकर माफी मांगनी चाहिए। उनकी जीत में कोई शंका नहीं थी लेकिन उनके बयान का असर बाकी जगह पड़ा। ये बात मैं पहले भी कह सकता था लेकिन चुनाव के बीच मैं इस तरह की बात कहना मैंने ठीक नहीं समझा। 4. साउथ हरियाणा के नेता अहम पदों पर नहीं
हमारे यहां साउथ हरियाणा से जो 4 जिले है। उनमें से ना कोई भी नेता न कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) और न ही कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) में है। इतना ही नहीं हरियाणा कांग्रेस कमेटी में भी यहां से कोई नेता नहीं है। इसलिए चार जिलों फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में हम साफ हो गए। इन जिलों की अनदेखी बहुत घातक हुई। 5. ओबीसी के लोगों को मेन स्ट्रीम में न लाने से नाराजगी बढ़ी
जहां इन्होंने वर्किंग कमेटी का मेंबर बनाया वहां बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। चाहे आप सिरसा, कैथल, रोहतक देख लीजिए, वहां हमने काफी सीटें जीती। जहां आप प्रोपर ओबीसी के लोगों को मेनस्ट्रीम में नहीं लेकर आएंगे तो उससे लोगों में नाराजगी बढेगी। 6. मेरा पद झुनझुना, फोटो तक नहीं लगाई
मुझे ओबीसी सेल का चेयरमैन बनाया हुआ है ये पद तो एक तरह से झुनझुना है। पार्टी की तरफ से चुनाव में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। मैं ओबीसी का चेयरमैन हूं लेकिन उन पोस्टर में मेरी फोटो तक नहीं लगाई। मेरा ये मानना है कि मैं किस बात का चेयरमैन हूं। पढ़िए, मामन खान का पूरा बयान…
गांव बीवां में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मुझे पता है कि जब यह कांड हुआ था तब काफी घरों में चूल्हे भी नहीं सुलगे थे। लेकिन, हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। इसमें मेरा परिवार और आपका परिवार कोई अलग नहीं है। हम सबका परिवार एक है। हमें इस बात का दुख नहीं होना चाहिए कि मेरे घर में चूल्हा नहीं सुलगा, आपके घर में चूल्हा नहीं सुलगा, मेरे बच्चे ने रोटी नहीं खाई, आपके बच्चे ने रोटी नहीं खाई। दर्द सबको है। पता सबको है। वक्त आएगा और सरकार बनेगी, इंशाअल्लाह। जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया है, मुझे एक-एक की पता है, एक-एक को जानता हूं, जिन्होंने लिस्ट दी है। किसी भी सूरत में बख्शूंगा नहीं। या तो उन्हें मेवात छोड़ना पड़ेगा, यहां नहीं रहना पड़ेगा, या बाहर जाना पड़ेगा। ​​​​​कैप्टन के बेटे चिरंजीव रेवाड़ी से चुनाव हारे
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया था, लेकिन वो इस सीट पर बचा नहीं पाए। उन्हें भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव ने 28769 वोटों से करारी शिकस्त दी। राव 2019 में इसी सीट से जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। इस सीट पर कई सालों से कैप्टन यादव का कब्जा रहा है वो यहां से लगातार 6 बार विधायक रह चुके हैं लेकिन इस बार उनके बेटे को मिली हार से वो काफी परेशान हैं। ये खबर भी पढ़ें.. घरौंडा में वीरेंद्र राठौर ने लिए 3 नेताओं के नाम:बोले- अगर ये नेता पार्टी में रहें तो कांग्रेस छोड़ दूंगा, चुनाव में भाजपा का समर्थन किया​​​​​​​ हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह और गुटबाजी की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। घरौंडा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर ने अपनी हार के लिए ईवीएम में गड़बड़ी और तीन कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। (पूरी खबर पढ़ें) ​​​​​​​ हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि CM बनने को लेकर नेताओं की खींचतान इसकी बड़ी वजह बनी। उन्होंने कहा- जब चुनाव होते हैं तो सबसे बड़ा लक्ष्य जीतने का होता है। उस वक्त मुख्यमंत्री बनने की बातें मीडिया में आती हैं तो वह पार्टी के लिए कोई अच्छे संकेत नही हैं। पहले बहुमत तो आने दीजिए। उसके बाद ही आप क्लेम करें। कौन मुख्यमंत्री होगा। इसका फैसला विधायक दल की बैठक में होता है। इसके बाद हाईकमान जिसे चाहे उसका नाम मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत कर सकता है। यादव ने नूंह हिंसा के आरोपी उम्मीदवार मामन खान के चुनाव के वक्त दिए बयान को लेकर भी हार का जिम्मेदार ठहराया। कैप्टन अजय सिंह की 5 अहम बातें… 1. 99% चार्ज EVM की जांच होनी चाहिए
इस चुनाव में EVM भी मुद्दा है। काफी जगह देखा गया कि जब काउंटिंग के लिए ईवीएम रखी गई तो 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज मिली। उनमें जितनी भी वोटें पड़ी वो भाजपा को मिलीं। इसकी भी जांच होना चाहिए। 2. संगठन में बदलाव की जरूरत
संगठन में आज बदलाव की जरूरत है। आज तक हमारे जिला अध्यक्ष नहीं बन पाए ना ही ब्लॉक अध्यक्ष बन पाए। ये आत्मचिंतन की बात है। इस चुनाव में हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हमारा संगठन नहीं होना ही था। 3. मामन खान को जनता से माफी मांगनी चाहिए
मामन खान ने जो बयान दिया वो दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्हें जनता से इस बात को लेकर माफी मांगनी चाहिए। उनकी जीत में कोई शंका नहीं थी लेकिन उनके बयान का असर बाकी जगह पड़ा। ये बात मैं पहले भी कह सकता था लेकिन चुनाव के बीच मैं इस तरह की बात कहना मैंने ठीक नहीं समझा। 4. साउथ हरियाणा के नेता अहम पदों पर नहीं
हमारे यहां साउथ हरियाणा से जो 4 जिले है। उनमें से ना कोई भी नेता न कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) और न ही कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) में है। इतना ही नहीं हरियाणा कांग्रेस कमेटी में भी यहां से कोई नेता नहीं है। इसलिए चार जिलों फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में हम साफ हो गए। इन जिलों की अनदेखी बहुत घातक हुई। 5. ओबीसी के लोगों को मेन स्ट्रीम में न लाने से नाराजगी बढ़ी
जहां इन्होंने वर्किंग कमेटी का मेंबर बनाया वहां बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। चाहे आप सिरसा, कैथल, रोहतक देख लीजिए, वहां हमने काफी सीटें जीती। जहां आप प्रोपर ओबीसी के लोगों को मेनस्ट्रीम में नहीं लेकर आएंगे तो उससे लोगों में नाराजगी बढेगी। 6. मेरा पद झुनझुना, फोटो तक नहीं लगाई
मुझे ओबीसी सेल का चेयरमैन बनाया हुआ है ये पद तो एक तरह से झुनझुना है। पार्टी की तरफ से चुनाव में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। मैं ओबीसी का चेयरमैन हूं लेकिन उन पोस्टर में मेरी फोटो तक नहीं लगाई। मेरा ये मानना है कि मैं किस बात का चेयरमैन हूं। पढ़िए, मामन खान का पूरा बयान…
गांव बीवां में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मुझे पता है कि जब यह कांड हुआ था तब काफी घरों में चूल्हे भी नहीं सुलगे थे। लेकिन, हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। इसमें मेरा परिवार और आपका परिवार कोई अलग नहीं है। हम सबका परिवार एक है। हमें इस बात का दुख नहीं होना चाहिए कि मेरे घर में चूल्हा नहीं सुलगा, आपके घर में चूल्हा नहीं सुलगा, मेरे बच्चे ने रोटी नहीं खाई, आपके बच्चे ने रोटी नहीं खाई। दर्द सबको है। पता सबको है। वक्त आएगा और सरकार बनेगी, इंशाअल्लाह। जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया है, मुझे एक-एक की पता है, एक-एक को जानता हूं, जिन्होंने लिस्ट दी है। किसी भी सूरत में बख्शूंगा नहीं। या तो उन्हें मेवात छोड़ना पड़ेगा, यहां नहीं रहना पड़ेगा, या बाहर जाना पड़ेगा। ​​​​​कैप्टन के बेटे चिरंजीव रेवाड़ी से चुनाव हारे
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया था, लेकिन वो इस सीट पर बचा नहीं पाए। उन्हें भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव ने 28769 वोटों से करारी शिकस्त दी। राव 2019 में इसी सीट से जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। इस सीट पर कई सालों से कैप्टन यादव का कब्जा रहा है वो यहां से लगातार 6 बार विधायक रह चुके हैं लेकिन इस बार उनके बेटे को मिली हार से वो काफी परेशान हैं। ये खबर भी पढ़ें.. घरौंडा में वीरेंद्र राठौर ने लिए 3 नेताओं के नाम:बोले- अगर ये नेता पार्टी में रहें तो कांग्रेस छोड़ दूंगा, चुनाव में भाजपा का समर्थन किया​​​​​​​ हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह और गुटबाजी की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। घरौंडा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर ने अपनी हार के लिए ईवीएम में गड़बड़ी और तीन कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। (पूरी खबर पढ़ें) ​​​​​​​   हरियाणा | दैनिक भास्कर