Delhi Weather: दिल्ली में सात दिनों के अंदर बदल जाएगा मौसम! जानें कब से पड़ेगी ठंड? Delhi Weather: दिल्ली में सात दिनों के अंदर बदल जाएगा मौसम! जानें कब से पड़ेगी ठंड? दिल्ली NCR Uttarakhand: साइबर हमलों के बीच ITDA की कार्यक्षमता पर संकट, केंद्र से मदद की गुहार
Related Posts
ABP Shikhar Sammelan में बोले सीएम योगी- ‘कानून उसकी गर्दन वैसे पकड़ेगा जैसे वो धज्जियां उड़ाता था’
ABP Shikhar Sammelan में बोले सीएम योगी- ‘कानून उसकी गर्दन वैसे पकड़ेगा जैसे वो धज्जियां उड़ाता था’ <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Yogi Adityanath:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने एक बार माफिया और अपराधियों को लेकर निशाना साधा और दावा किया कि पिछले सात सालों में प्रदेश माफिया मुक्त हो गया है. अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि यूपी में जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी आज मंगलवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के काम गिनाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से साढ़े सात साल पहले यूपी की पहचान दंगों के नाम से होती थी. यहां के माफियां, राजनीति के अपराधीकरण, माफियाकरण, शासन प्रशसान के भ्रष्टाचार कृत्यों से यूपी की पहचान होती थी.पहले पर्व और त्योहार लोगों के मन में भय पैदा करते थे कि पता नहीं कहां क्या हो जाए? लेकिन आज यूपी दंगा मुक्त, अराजकता से मुक्त हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क़ानून से खिलवाड़ करने वालों की गर्दन पकड़ी जाएगी</strong><br />मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को जो भी कानून को ठेंगा दिखाने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. कानून उसकी गर्दन उसी तरह पकड़ेगा जैसे वो कानून की धज्जियां उड़ाया करता था. यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति है. पिछले सात साल में यूपी दंगामुक्त हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां के लोगों के सामने पहचान का संकट था. यहां के उद्यमी, व्यापारी से लेकर सामान्य नागरिक के सामने पहचान का संकट होता था. यूपी के लोगों को शक की नजर से देखा जाता था. युवाओं को इसकी कीमत चुकानी होती थी. लेकिन आज नए यूपी में आज हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है वो देश दुनिया में कहीं भी जाएंगे. तो हरेक के मन में सम्मान का भाव पैदा है.ये तस्वीर बदली दिख रही हैं यही यूपी की पहचान है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbha-2024-cm-yogi-adityanath-instructed-to-officer-to-complete-work-rapidly-ann-2812740″><strong>Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार एक्टिव, प्रयागराज के मंदिरों में हो रहा ये काम</strong></a></p>
महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट
महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Cabinet Portfolio Allocation:</strong> महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब सभी की निगाहें मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा की है और अगले दो तीन दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ”एक दो दिन में सीएम पोर्टफोलियो का आवंटन करेंगे. विपक्ष चाय पार्टी का बहिष्कार करता है. अब चाय पार्टी रखने पर सोचना होगा. हमारी संख्या ज़्यादा है लेकिन हम विपक्ष का सम्मान करेंगे. बहुमत के बल पर मनमानी काम नहीं करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>CM फडणवीस पोर्टफोलियो का बंटवारा करेंगे- एकनाथ शिंदे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कहा, ”सीएम देवेंद्र फडणवीस पोर्टफोलियो का बंटवारा करेंगे. वह तीसरी बार सीएम बने हैं, उनका अभिनंदन. उन्होंने कहा था फिर लौटूंगा और फिर आये सीएम बने. हमने एक टीम की तरह काम किया. देवेंद्र फडणवीस के साथ के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. सिर्फ मीडिया में ही मेरे नाराज़गी की बातें थीं.” </p>
हिसार लोकसभा क्षेत्र में 35.3% ने नहीं डाली वोट:प्रत्याशियों को छूटे पसीने; दुष्यंत के उचाना में संख्या ज्यादा, आदमपुर में सबसे कम
हिसार लोकसभा क्षेत्र में 35.3% ने नहीं डाली वोट:प्रत्याशियों को छूटे पसीने; दुष्यंत के उचाना में संख्या ज्यादा, आदमपुर में सबसे कम हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट पर 25 मई शनिवार को 64.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले चुनावों को देखें तो ये 20 साल के इतिहास में सबसे कम है। 2019 में इस सीट पर 72.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांच साल बाद इस बार मतदान में 7.73 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इसी प्रकार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मतदान का प्रतिशत 76.17 रहा था। इस बार यहां 35.3% मतदाता वोट डालने ही नहीं पहुंचे। हिसार क्षेत्र में अब मतदान कम होने से राजनीतिक दलों के पसीने छूट गए हैं। मतदान कम होने का कारण गर्मी को भी माना जा रहा है। हिसार में शनिवार को तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके साथ ही लोगों का घर से निकलने का जोश कम रहा। ग्रामीण क्षेत्र में इस बार स्थिति खराब रही और वोटर ज्यादा बाहर नहीं निकले। यही चिंता कांग्रेस, जजपा और इनेलो को हो रही है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार हिसार लोकसभा सीट में 6 लाख 31 हजार 329 मतदाता वोट डालने ही नहीं गए। पूर्व डिप्टी सीएम के हलके उचाना कलां में 79 हजार 346 लोगों ने वोट नहीं डाला। वहीं आदमपुर हलके में वोट न डालने वालों की संख्या सबसे कम 56921 रही। देखें कहां-कितने वोट नहीं पड़े किस विधानसभा में कितने वोट पोल हुए ऐसे बढ़ता गया मतदान
सुबह 9 बजे : 7.44 प्रतिशत
सुबह 11 बजे : 22.18 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे : 34.99 प्रतिशत
दोपहर तीन बजे : 46.26 प्रतिशत
शाम पांच बजे : 53 प्रतिशत
फाइनल : 64.7 प्रतिशत शाम छह बजे के बाद 3300 वोट डले
हिसार लोकसभा सीट पर शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था, लेकिन छह बजे के बाद करीब 3300 वोट हिसार जिले की 7 विधानसभा में पोल हुए। उनके वोट डलवाने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा करवाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ। पुलिस कर्मचारियों ने गेट को छह बजे बंद कर दिया था।