एटा में एक नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मम्मी मेरी हत्या करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए देने को कहा था। यह बात मुझे पता चल गई। इसलिए मैंने उस आदमी को शादी के लिए प्रपोज किया और उसी के साथ मिलकर मम्मी को मार डाला। बकौल पुलिस, आरोपी ने कबूल करते हुए कहा- मेरा महिला और उसकी बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था। बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी। यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी। बस इसलिए मैंने उसे मार डाला। पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां 6 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अल्हापुर गांव निवासी अलका (32) के रूप में हुई। मां बेटी को क्यों मरवाना चाहती थी? 38 साल के प्रेमी से उसका कब से अफेयर चल रहा था? कैसे महिला की हत्या की गई? पुलिस इन्वेस्टिगेशन में क्या कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दो प्रेमियों पर लगाया था हत्या का आरोप मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। पहला- जसरथपुर, दूसरा-नयागांव और तीसरा- फर्रुखाबाद के कायमगंज। अलका की दो बेटियां हैं। दोनों नाबालिग हैं। बड़ी बेटी का गांव के अखिलेश और अनिकेत से अफेयर चल रहा था। घर वालों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके, वह लड़की दोनों युवकों से बात करती थी। यही वजह थी कि अलका ने अपनी बेटी को अपने भाई के घर फर्रुखाबाद भेज दिया था। फर्रुखाबाद के कायमगंज के अकराबाद सिकन्दरपुर खास में आरोपी बेटी पिछले 8 महीने से रह रही थी। अल्का के पति रामाकांत के मुताबिक- मेरी पत्नी अलका 5 अक्टूबर को बेटी के केस की तारीख एटा कोर्ट गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शक है कि जिन दो युवकों अखिलेश और अनिकेत के खिलाफ केस चल रहा है, उन्हीं ने मेरी पत्नी की हत्या की है। पहले पीटा गया, फिर गला दबाकर की गई हत्या पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुला क्राइम स्पॉट से कई एविडेंस कलेक्ट किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला को पहले पीटा गया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी राजकुमार ने मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सर्विलांस समेत जसरथपुर थाना पुलिस को एक्टिव किया। महिला के गांव घर में मुखबिर लगाए गए। इसके बाद अहम कड़ी महिला के कॉल रिकॉर्ड से मिली। रेप के आरोपी से चल रहा था अलका का अफेयर ASP राजकुमार ने बताया- अलका के मोबाइल की CDR निकलवाई गई। इसमें यह पता चला कि अलका की उसके मायके में रहने वाले सुभाष (38) से बात होती थी। उसका लंबे समय से सुभाष से अफेयर चल रहा था। सुभाष 10 साल से रेप के अन्य केस में जेल में बंद था। 7 महीने पहले ही वह सजा काटकर रिहा हुआ है। इसके बाद से अलका लगातार उसके टच में थी। एएसपी ने बताया- इस रिकॉर्ड के बाद पुलिस टीम ने मायके में दबिश दी। सुभाष घर से फरार निकला। इधर उसकी बेटी भी लापता थी। इससे हमारा शक और गहरा गया। दोनों को डिटेन करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई। अपनी ही बेटी को मरवाना चाहती थी अलका जसरथपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि जिन दोनों की तलाश की जा रही है। वह देर रात नगला कलू इलाके में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर की सुबह करीब 05.52 बजे नगला कलू के नगला चिटियन मोड,अलीगंज-कुरावली मार्ग के पास से सुभाष और अलका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुभाष ने पहले कुछ भी बोलने और घटना से अनजान बनने की कोशिश की। लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया। उसने बताया कि अलका ने मुझे बेटी को मारने की सुपारी दी थी। अब जानते हैं आरोपी का कबूलनामा…. मुझसे बोली कि बहुत बदनामी हो रही, उसे मार डालो बकौल पुलिस, सुभाष ने बताया- अलका को मैं बचपन से जानता था। उसका घर मेरे घर के पास ही है। शादी के बाद अलका एटा चली गई, लेकिन हमारी बातचीत बंद नहीं हुई। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे। वो अपनी हर एक बात, सुख-दुख मुझे बताती थी। उसने मुझे बताया था कि बेटी किसी के साथ भाग गई थी। इससे उसकी बहुत बदनामी हुई है। सुभाष ने बताया- मैं कारपेंटर हूं। उसकी बेटी मुझे मामा कहती थी। उसे अलका और मेरे अफेयर के बारे में पता चल गया था। अलका ने मुझे बताया था कि वह अभी भी उस लड़के से बात करती है। यह जानने के बाद मैंने अलका की बेटी से बात की। उसे समझाया कि ऐसा न करो। तो उसने मुझसे कहा कि तुम भी तो प्यार करते हो। क्या प्यार करना गुनाह है। इसके बाद उसने मुझसे फोन मांग लिया। मैंने अलका की बेटी को एक फोन दिया। इससे वो अपने प्रेमी अनिकेत से बात करती थी। एक दिन उसके सगे मामा को पता चल गया, घर में लड़ाई हुई। यह बात अलका तक पहुंची। तब अलका ने मुझे फोन कर कहा कि तुम मेरी बेटी को मार डालो। इसके लिए मैं तुम्हें 50 हजार रुपए दूंगी। 27 सितंबर को बनाई प्लानिंग, कहा- मार डालना सुभाष ने बताया- अलका के भाई ने उसकी बेटी को ससुराल ले जाने को कहा था। यह बात उसने मुझे बताई। 27 सितंबर को वो अपनी बेटी को अपने ससुराल ले गई। इसके बाद मुझे फोन किया और कहा कि कल हमारी कोर्ट में तारीख है। मैं बेटी को लेकर जाऊंगी। तुम मेरी बेटी को वहीं से ले लेना और उसे मार डालना। मैं इससे बहुत परेशान हूं। बेटी को लेकर आगरा भाग गया, फोटो दिखा बोला- मार डाला है सुभाष ने बताया- 28 सितंबर को मैं अलका से मिला। उसके साथ उसकी बेटी भी थी। अलका ने उसे मेरे साथ जाने को कहा। रास्ते में मैंने उसे पूरी बात बता दी। मैंने उसकी बेटी से कहा कि तुम्हारी मां ने मुझे 50 हजार रुपए देने को कहा है। तब उसकी बेटी ने पूछा क्यों- तो मैंने बता दिया कि वो तुम्हारी हत्या कराना चाहती हैं। सुभाष ने बताया- इसके बाद अलका की बेटी मेरे गले लग गई। उसने मुझसे कहा कि तुम अब मेरी मां को मार डालो, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी। तुम्हारे साथ ही रहूंगी। उसी यह बात सुनने के बाद मैं उसे लेकर खेत में गया। उसकी ऐसी फोटो क्लिक की, जैसे उसे मार डाला गया है। यह फोटो मैंने अलका को भेज दी और कहा कि देखो तुम्हारी बेटी को मार डाला है। इसके बाद मैं अलका की बेटी को लेकर आगरा चला गया। मुझे पैसे नहीं मिले, मेला घुमाने के बहाने बुलाया और मार डाला सुभाष ने बताया- 2 अक्टूबर को मैं अलका के घर गया। मैंने उसे फिर से फोटो दिखाई कि तुम्हारी बेटी को मार डाला है। अब पैसे दे दो। तब उसने कहा कि दो-तीन दिन रुको। मैं पैसे दे दूंगी। इसके बाद मैं फिर से आगरा चला आया। उसने आगे बताया- दो दिन बाद मैंने अलका से फिर से पैसे मांगे। लेकिन उसकी नीयत नहीं थी कि वो मुझे पैसे दे दे। इसलिए मैंने उससे कहा कि मुझे पता था कि तुम पैसे नहीं दे पाओगी। इसलिए तुम्हारी बेटी को नहीं मारा है। वो मेरे साथ ही है। आगरा आकर इसे ले जाओ। आरोपी ने कहा- मैं उससे प्यार करता था। इसलिए उससे कहा कि आओ यहां मेला घूमेंगे। अगले दिन 5 तारीख को वो आगरा आ गई। यहां हम लोग पिकअप गाड़ी में बैठकर एटा गए। वहां तीनों लोगों ने मेला घूमा। इसके बाद पिपरन चौराहा अलीगंज से पहले उतर गए। पैदल ही जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला चन्दन पुरंजला गांव के पास पहुंचे। तब रात के करीब 10.30 बज रहे होंगे। अलका ने मुझसे एक बार फिर से कहा कि मेरी बेटी को यहीं मार डालो। लेकिन उसकी बेटी ने मुझसे शादी की बात कह दी थी। मैं उसकी बेटी को लेकर बाजरे के खेत में गया। यहां उससे कहा कि अपना वादा याद करो, तो अभी तुम्हारी मां को मार डालूं। उसने मुझसे कहा- हां ठीक है, मार दो। इसके बाद मैंने अलका को आवाज लगाई। वो जैसे ही वहां पहुंची मैंने और लड़की ने उसे पकड़ लिया। पहले उसे पीटा। फिर गला दबाकर उसे मार डाला और भाग निकले। नाबालिग बेटी को बाल सुधार गृह भेजा गया एएसपी राजकुमार ने बताया- 6 अक्टूबर को अलका की लाश मिली थी। उसकी हत्या का खुलासा कर दिया गया है। महिला की हत्या उसके प्रेमी और बेटी ने मिलकर की थी। दोनों ने घटना को कबूल कर लिया है।आरोपी सुभाष का अलका की बेटी से भी अफेयर था। सुभाष को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग किशोरी को सुधार गृह भेजा गया है। एटा में एक नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मम्मी मेरी हत्या करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए देने को कहा था। यह बात मुझे पता चल गई। इसलिए मैंने उस आदमी को शादी के लिए प्रपोज किया और उसी के साथ मिलकर मम्मी को मार डाला। बकौल पुलिस, आरोपी ने कबूल करते हुए कहा- मेरा महिला और उसकी बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था। बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी। यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी। बस इसलिए मैंने उसे मार डाला। पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां 6 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अल्हापुर गांव निवासी अलका (32) के रूप में हुई। मां बेटी को क्यों मरवाना चाहती थी? 38 साल के प्रेमी से उसका कब से अफेयर चल रहा था? कैसे महिला की हत्या की गई? पुलिस इन्वेस्टिगेशन में क्या कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दो प्रेमियों पर लगाया था हत्या का आरोप मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। पहला- जसरथपुर, दूसरा-नयागांव और तीसरा- फर्रुखाबाद के कायमगंज। अलका की दो बेटियां हैं। दोनों नाबालिग हैं। बड़ी बेटी का गांव के अखिलेश और अनिकेत से अफेयर चल रहा था। घर वालों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके, वह लड़की दोनों युवकों से बात करती थी। यही वजह थी कि अलका ने अपनी बेटी को अपने भाई के घर फर्रुखाबाद भेज दिया था। फर्रुखाबाद के कायमगंज के अकराबाद सिकन्दरपुर खास में आरोपी बेटी पिछले 8 महीने से रह रही थी। अल्का के पति रामाकांत के मुताबिक- मेरी पत्नी अलका 5 अक्टूबर को बेटी के केस की तारीख एटा कोर्ट गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शक है कि जिन दो युवकों अखिलेश और अनिकेत के खिलाफ केस चल रहा है, उन्हीं ने मेरी पत्नी की हत्या की है। पहले पीटा गया, फिर गला दबाकर की गई हत्या पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुला क्राइम स्पॉट से कई एविडेंस कलेक्ट किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला को पहले पीटा गया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी राजकुमार ने मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सर्विलांस समेत जसरथपुर थाना पुलिस को एक्टिव किया। महिला के गांव घर में मुखबिर लगाए गए। इसके बाद अहम कड़ी महिला के कॉल रिकॉर्ड से मिली। रेप के आरोपी से चल रहा था अलका का अफेयर ASP राजकुमार ने बताया- अलका के मोबाइल की CDR निकलवाई गई। इसमें यह पता चला कि अलका की उसके मायके में रहने वाले सुभाष (38) से बात होती थी। उसका लंबे समय से सुभाष से अफेयर चल रहा था। सुभाष 10 साल से रेप के अन्य केस में जेल में बंद था। 7 महीने पहले ही वह सजा काटकर रिहा हुआ है। इसके बाद से अलका लगातार उसके टच में थी। एएसपी ने बताया- इस रिकॉर्ड के बाद पुलिस टीम ने मायके में दबिश दी। सुभाष घर से फरार निकला। इधर उसकी बेटी भी लापता थी। इससे हमारा शक और गहरा गया। दोनों को डिटेन करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई। अपनी ही बेटी को मरवाना चाहती थी अलका जसरथपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि जिन दोनों की तलाश की जा रही है। वह देर रात नगला कलू इलाके में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर की सुबह करीब 05.52 बजे नगला कलू के नगला चिटियन मोड,अलीगंज-कुरावली मार्ग के पास से सुभाष और अलका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुभाष ने पहले कुछ भी बोलने और घटना से अनजान बनने की कोशिश की। लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया। उसने बताया कि अलका ने मुझे बेटी को मारने की सुपारी दी थी। अब जानते हैं आरोपी का कबूलनामा…. मुझसे बोली कि बहुत बदनामी हो रही, उसे मार डालो बकौल पुलिस, सुभाष ने बताया- अलका को मैं बचपन से जानता था। उसका घर मेरे घर के पास ही है। शादी के बाद अलका एटा चली गई, लेकिन हमारी बातचीत बंद नहीं हुई। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे। वो अपनी हर एक बात, सुख-दुख मुझे बताती थी। उसने मुझे बताया था कि बेटी किसी के साथ भाग गई थी। इससे उसकी बहुत बदनामी हुई है। सुभाष ने बताया- मैं कारपेंटर हूं। उसकी बेटी मुझे मामा कहती थी। उसे अलका और मेरे अफेयर के बारे में पता चल गया था। अलका ने मुझे बताया था कि वह अभी भी उस लड़के से बात करती है। यह जानने के बाद मैंने अलका की बेटी से बात की। उसे समझाया कि ऐसा न करो। तो उसने मुझसे कहा कि तुम भी तो प्यार करते हो। क्या प्यार करना गुनाह है। इसके बाद उसने मुझसे फोन मांग लिया। मैंने अलका की बेटी को एक फोन दिया। इससे वो अपने प्रेमी अनिकेत से बात करती थी। एक दिन उसके सगे मामा को पता चल गया, घर में लड़ाई हुई। यह बात अलका तक पहुंची। तब अलका ने मुझे फोन कर कहा कि तुम मेरी बेटी को मार डालो। इसके लिए मैं तुम्हें 50 हजार रुपए दूंगी। 27 सितंबर को बनाई प्लानिंग, कहा- मार डालना सुभाष ने बताया- अलका के भाई ने उसकी बेटी को ससुराल ले जाने को कहा था। यह बात उसने मुझे बताई। 27 सितंबर को वो अपनी बेटी को अपने ससुराल ले गई। इसके बाद मुझे फोन किया और कहा कि कल हमारी कोर्ट में तारीख है। मैं बेटी को लेकर जाऊंगी। तुम मेरी बेटी को वहीं से ले लेना और उसे मार डालना। मैं इससे बहुत परेशान हूं। बेटी को लेकर आगरा भाग गया, फोटो दिखा बोला- मार डाला है सुभाष ने बताया- 28 सितंबर को मैं अलका से मिला। उसके साथ उसकी बेटी भी थी। अलका ने उसे मेरे साथ जाने को कहा। रास्ते में मैंने उसे पूरी बात बता दी। मैंने उसकी बेटी से कहा कि तुम्हारी मां ने मुझे 50 हजार रुपए देने को कहा है। तब उसकी बेटी ने पूछा क्यों- तो मैंने बता दिया कि वो तुम्हारी हत्या कराना चाहती हैं। सुभाष ने बताया- इसके बाद अलका की बेटी मेरे गले लग गई। उसने मुझसे कहा कि तुम अब मेरी मां को मार डालो, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी। तुम्हारे साथ ही रहूंगी। उसी यह बात सुनने के बाद मैं उसे लेकर खेत में गया। उसकी ऐसी फोटो क्लिक की, जैसे उसे मार डाला गया है। यह फोटो मैंने अलका को भेज दी और कहा कि देखो तुम्हारी बेटी को मार डाला है। इसके बाद मैं अलका की बेटी को लेकर आगरा चला गया। मुझे पैसे नहीं मिले, मेला घुमाने के बहाने बुलाया और मार डाला सुभाष ने बताया- 2 अक्टूबर को मैं अलका के घर गया। मैंने उसे फिर से फोटो दिखाई कि तुम्हारी बेटी को मार डाला है। अब पैसे दे दो। तब उसने कहा कि दो-तीन दिन रुको। मैं पैसे दे दूंगी। इसके बाद मैं फिर से आगरा चला आया। उसने आगे बताया- दो दिन बाद मैंने अलका से फिर से पैसे मांगे। लेकिन उसकी नीयत नहीं थी कि वो मुझे पैसे दे दे। इसलिए मैंने उससे कहा कि मुझे पता था कि तुम पैसे नहीं दे पाओगी। इसलिए तुम्हारी बेटी को नहीं मारा है। वो मेरे साथ ही है। आगरा आकर इसे ले जाओ। आरोपी ने कहा- मैं उससे प्यार करता था। इसलिए उससे कहा कि आओ यहां मेला घूमेंगे। अगले दिन 5 तारीख को वो आगरा आ गई। यहां हम लोग पिकअप गाड़ी में बैठकर एटा गए। वहां तीनों लोगों ने मेला घूमा। इसके बाद पिपरन चौराहा अलीगंज से पहले उतर गए। पैदल ही जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला चन्दन पुरंजला गांव के पास पहुंचे। तब रात के करीब 10.30 बज रहे होंगे। अलका ने मुझसे एक बार फिर से कहा कि मेरी बेटी को यहीं मार डालो। लेकिन उसकी बेटी ने मुझसे शादी की बात कह दी थी। मैं उसकी बेटी को लेकर बाजरे के खेत में गया। यहां उससे कहा कि अपना वादा याद करो, तो अभी तुम्हारी मां को मार डालूं। उसने मुझसे कहा- हां ठीक है, मार दो। इसके बाद मैंने अलका को आवाज लगाई। वो जैसे ही वहां पहुंची मैंने और लड़की ने उसे पकड़ लिया। पहले उसे पीटा। फिर गला दबाकर उसे मार डाला और भाग निकले। नाबालिग बेटी को बाल सुधार गृह भेजा गया एएसपी राजकुमार ने बताया- 6 अक्टूबर को अलका की लाश मिली थी। उसकी हत्या का खुलासा कर दिया गया है। महिला की हत्या उसके प्रेमी और बेटी ने मिलकर की थी। दोनों ने घटना को कबूल कर लिया है।आरोपी सुभाष का अलका की बेटी से भी अफेयर था। सुभाष को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग किशोरी को सुधार गृह भेजा गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हथियारों से लैस बदमाशों ने गोविंदा के घर पर बोला धावा, बाहर खड़े होकर बरसा रहे थे गोलियां
हथियारों से लैस बदमाशों ने गोविंदा के घर पर बोला धावा, बाहर खड़े होकर बरसा रहे थे गोलियां <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली. हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया. बदमाश घर के बाहर खड़े होकर गोलियां बरसा रहे थे और अंदर दहशत में परिवार डरा और सहमा रो रहा था. इस घटना को पुलिस को चैलेंज करने के तौर पर देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मामला मेरठ के देहात क्षेत्र भावनपुर थाना इलाके के जयभीम नगर का है. यहां रहने वाले गोविंदा की कुछ दिन पहले दबंगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें मुकदमा कायम कराया गया था. आरोप है कि इसी से नाराज होकर दबंगों ने कुछ बदमाशों को साथ लेकर घर पर हमला बोला था. एक के बाद एक घर पर गोलियां बरसाई जा रही थी. आगे वाला बदमाश फायरिंग करके पीछे हटा तो दूसरे बदमाश ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया और लोग अपने घरों में जाकर छिप गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पथराव कर लाठी डंडों से भी बोला हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के जयभीम नगर इलाके में खौफ और दहशत फैलाने वाले बदमाश एक तरफ फायरिंग कर रहे थे तो दूसरे साथी घर पर पथराव. गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने लाठी डंडों से भी घर पर हमला बोला. गेट को तोड़कर घर के अंदर दाखिल होने का भी प्रयास किया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. बदमाश आराम से आए, गोलियां बरसाई, पत्थर बरसाए और लाठी डंडों से भी हमला किया और पुलिस को चुनौती देकर चले भी गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दहशत में है गोविंदा का परिवार, जान को बताया खतरा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस वक्त बदमाश गोविन्द के घर पर गोलियां बरसाकर ईंट पत्थरों से हमला कर रहे थे उस वक्त घर में गोविंदा और उसके पिता रामकुमार मौजूद थे. दोनों घर में डरे और सहमे बैठे थे. घर के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी. हमलावर जब गोलियां बरसाकर भाग निकले उसके काफी देर तक भी गोविंदा और उसके पिता रामकुमार ने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. सूचना मिलते ही पुलिस जयभीम नगर पहुंची और इलाके को घेर लिया. पुलिस ने कई बार आवाज लगाई तब जाकर गोविंदा और उसके पिता रामकुमार घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के जयभीम नगर इलाके में इस खौफनाक वारदात के निशान गोविंदा के घर के बाहर मौजूद हैं. मेन गेट और दीवारों में गोलियों के निशान हैं और पुलिस ने मौके से कई खोखे भी बरामद किए हैं. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पीड़ित की तहरीर पर मुकाम दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-communal-protest-against-controversial-religious-comment-muslim-community-protest-on-roads-2807101″>मुजफ्फरनगर तनाव के बीच 700 लोगों पर FIR, धार्मिक टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरे थे लोग</a></strong></p>
भिवानी में गले की फांस बना परिवार पहचान पत्र:फैमिली में पति-पत्नी-बेटी 3 सदस्य हैं; प्रशासन ने बना दिया 68 सदस्यों का परिवार
भिवानी में गले की फांस बना परिवार पहचान पत्र:फैमिली में पति-पत्नी-बेटी 3 सदस्य हैं; प्रशासन ने बना दिया 68 सदस्यों का परिवार हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव जमालपुर में परिवार पहचान पत्र (PPP) ने एक परिवार की नींद उड़ा दी है। फैमिली में 3 सदस्य हैं, लेकिन परिवार पहचान पत्र में 68 सदस्य बनाए गए हैं। इसको लेकर परिवार कभी सीएससी सेंटर, कभी खंड विकास अधिकारी कार्यालय तो कभी एडीसी कार्यालय में चक्कर काटने को मजबूर है। आरोप है कि कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। परिवार की समस्या बढ़ गई है। वे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे। गांव जमालपुर के संदीप पुत्र श्री कृष्ण ने बताया कि उसका परिवार पहचान पत्र बना है। उसके परिवार में वह स्वयं, उसकी पत्नी पूजा व माता कमला थे। उनकी माता का वर्ष 2021 में स्वर्गवास हो गया। माता के स्वर्गवास के बाद उसकी बेटी का जन्म हुआ। उसकी माता के जीवित रहते परिवार पहचान पत्र में 3 सदस्य शामिल थे। लेकिन अब उसका परिवार पहचान पत्र संख्या चैक करने पर पाया कि उसका नंबर बदल गया है। इसमें तीन सदस्यों के स्थान पर 68 सदस्य दिखाई देते हैं। हालिया उसके द्वारा दोनों परिवार पहचान पत्रों की संख्या को जांचा तो अब दोनों आईडी ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं दिखा रहा। इसके चलते वह गांव में लगे कैंपों में भी पता कर चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उसके बाद उसने बवानी खेड़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में भी टीम से संपर्क साधा। उन्होंने एडीसी कार्यालय में संपर्क करने की बात कही। संदीप की मानें तो सरकार ने परिवार पहचान पत्र को जिस योजना के लाभ के लिए बनाया है। लेकिन वह उनके गले की फांस बनी हुई है। उसने भिवानी एडीसी कार्यालय में अर्जी लगाई है, यदि अब भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह परिवार सहित मुख्यमंत्री से इसकी गुहार लगाएगा।
अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन आज करवागा योग
अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन आज करवागा योग जालंधर | अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन की ओर से आज एसडी कॉलेजिएट सीनियर सैकंडरी स्कूल नजदीक मदन फिलौर मिल चौक में 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष रमेश महेंद्रू और जसविंदर सिंह ने बताया कि योग सुबह 5.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक निशुल्क करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग शिविर में योग साधक जमीन पर बिछाने के लिए चादर, दरी या चटाई, पीने के पानी की बोतल और पसीना पोंछने के लिए तोलिया अपने साथ अवश्य लेकर आए। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए योग आसन जरूरी हैं। तभी इस विशेष दिन को सभी आसन करवाए जाते हैं। ताकि लोगों में जागरूकता फैले और वे हर दिन योग करते रहें।