एटा में एक नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मम्मी मेरी हत्या करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए देने को कहा था। यह बात मुझे पता चल गई। इसलिए मैंने उस आदमी को शादी के लिए प्रपोज किया और उसी के साथ मिलकर मम्मी को मार डाला। बकौल पुलिस, आरोपी ने कबूल करते हुए कहा- मेरा महिला और उसकी बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था। बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी। यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी। बस इसलिए मैंने उसे मार डाला। पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां 6 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अल्हापुर गांव निवासी अलका (32) के रूप में हुई। मां बेटी को क्यों मरवाना चाहती थी? 38 साल के प्रेमी से उसका कब से अफेयर चल रहा था? कैसे महिला की हत्या की गई? पुलिस इन्वेस्टिगेशन में क्या कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दो प्रेमियों पर लगाया था हत्या का आरोप मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। पहला- जसरथपुर, दूसरा-नयागांव और तीसरा- फर्रुखाबाद के कायमगंज। अलका की दो बेटियां हैं। दोनों नाबालिग हैं। बड़ी बेटी का गांव के अखिलेश और अनिकेत से अफेयर चल रहा था। घर वालों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके, वह लड़की दोनों युवकों से बात करती थी। यही वजह थी कि अलका ने अपनी बेटी को अपने भाई के घर फर्रुखाबाद भेज दिया था। फर्रुखाबाद के कायमगंज के अकराबाद सिकन्दरपुर खास में आरोपी बेटी पिछले 8 महीने से रह रही थी। अल्का के पति रामाकांत के मुताबिक- मेरी पत्नी अलका 5 अक्टूबर को बेटी के केस की तारीख एटा कोर्ट गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शक है कि जिन दो युवकों अखिलेश और अनिकेत के खिलाफ केस चल रहा है, उन्हीं ने मेरी पत्नी की हत्या की है। पहले पीटा गया, फिर गला दबाकर की गई हत्या पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुला क्राइम स्पॉट से कई एविडेंस कलेक्ट किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला को पहले पीटा गया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी राजकुमार ने मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सर्विलांस समेत जसरथपुर थाना पुलिस को एक्टिव किया। महिला के गांव घर में मुखबिर लगाए गए। इसके बाद अहम कड़ी महिला के कॉल रिकॉर्ड से मिली। रेप के आरोपी से चल रहा था अलका का अफेयर ASP राजकुमार ने बताया- अलका के मोबाइल की CDR निकलवाई गई। इसमें यह पता चला कि अलका की उसके मायके में रहने वाले सुभाष (38) से बात होती थी। उसका लंबे समय से सुभाष से अफेयर चल रहा था। सुभाष 10 साल से रेप के अन्य केस में जेल में बंद था। 7 महीने पहले ही वह सजा काटकर रिहा हुआ है। इसके बाद से अलका लगातार उसके टच में थी। एएसपी ने बताया- इस रिकॉर्ड के बाद पुलिस टीम ने मायके में दबिश दी। सुभाष घर से फरार निकला। इधर उसकी बेटी भी लापता थी। इससे हमारा शक और गहरा गया। दोनों को डिटेन करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई। अपनी ही बेटी को मरवाना चाहती थी अलका जसरथपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि जिन दोनों की तलाश की जा रही है। वह देर रात नगला कलू इलाके में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर की सुबह करीब 05.52 बजे नगला कलू के नगला चिटियन मोड,अलीगंज-कुरावली मार्ग के पास से सुभाष और अलका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुभाष ने पहले कुछ भी बोलने और घटना से अनजान बनने की कोशिश की। लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया। उसने बताया कि अलका ने मुझे बेटी को मारने की सुपारी दी थी। अब जानते हैं आरोपी का कबूलनामा…. मुझसे बोली कि बहुत बदनामी हो रही, उसे मार डालो बकौल पुलिस, सुभाष ने बताया- अलका को मैं बचपन से जानता था। उसका घर मेरे घर के पास ही है। शादी के बाद अलका एटा चली गई, लेकिन हमारी बातचीत बंद नहीं हुई। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे। वो अपनी हर एक बात, सुख-दुख मुझे बताती थी। उसने मुझे बताया था कि बेटी किसी के साथ भाग गई थी। इससे उसकी बहुत बदनामी हुई है। सुभाष ने बताया- मैं कारपेंटर हूं। उसकी बेटी मुझे मामा कहती थी। उसे अलका और मेरे अफेयर के बारे में पता चल गया था। अलका ने मुझे बताया था कि वह अभी भी उस लड़के से बात करती है। यह जानने के बाद मैंने अलका की बेटी से बात की। उसे समझाया कि ऐसा न करो। तो उसने मुझसे कहा कि तुम भी तो प्यार करते हो। क्या प्यार करना गुनाह है। इसके बाद उसने मुझसे फोन मांग लिया। मैंने अलका की बेटी को एक फोन दिया। इससे वो अपने प्रेमी अनिकेत से बात करती थी। एक दिन उसके सगे मामा को पता चल गया, घर में लड़ाई हुई। यह बात अलका तक पहुंची। तब अलका ने मुझे फोन कर कहा कि तुम मेरी बेटी को मार डालो। इसके लिए मैं तुम्हें 50 हजार रुपए दूंगी। 27 सितंबर को बनाई प्लानिंग, कहा- मार डालना सुभाष ने बताया- अलका के भाई ने उसकी बेटी को ससुराल ले जाने को कहा था। यह बात उसने मुझे बताई। 27 सितंबर को वो अपनी बेटी को अपने ससुराल ले गई। इसके बाद मुझे फोन किया और कहा कि कल हमारी कोर्ट में तारीख है। मैं बेटी को लेकर जाऊंगी। तुम मेरी बेटी को वहीं से ले लेना और उसे मार डालना। मैं इससे बहुत परेशान हूं। बेटी को लेकर आगरा भाग गया, फोटो दिखा बोला- मार डाला है सुभाष ने बताया- 28 सितंबर को मैं अलका से मिला। उसके साथ उसकी बेटी भी थी। अलका ने उसे मेरे साथ जाने को कहा। रास्ते में मैंने उसे पूरी बात बता दी। मैंने उसकी बेटी से कहा कि तुम्हारी मां ने मुझे 50 हजार रुपए देने को कहा है। तब उसकी बेटी ने पूछा क्यों- तो मैंने बता दिया कि वो तुम्हारी हत्या कराना चाहती हैं। सुभाष ने बताया- इसके बाद अलका की बेटी मेरे गले लग गई। उसने मुझसे कहा कि तुम अब मेरी मां को मार डालो, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी। तुम्हारे साथ ही रहूंगी। उसी यह बात सुनने के बाद मैं उसे लेकर खेत में गया। उसकी ऐसी फोटो क्लिक की, जैसे उसे मार डाला गया है। यह फोटो मैंने अलका को भेज दी और कहा कि देखो तुम्हारी बेटी को मार डाला है। इसके बाद मैं अलका की बेटी को लेकर आगरा चला गया। मुझे पैसे नहीं मिले, मेला घुमाने के बहाने बुलाया और मार डाला सुभाष ने बताया- 2 अक्टूबर को मैं अलका के घर गया। मैंने उसे फिर से फोटो दिखाई कि तुम्हारी बेटी को मार डाला है। अब पैसे दे दो। तब उसने कहा कि दो-तीन दिन रुको। मैं पैसे दे दूंगी। इसके बाद मैं फिर से आगरा चला आया। उसने आगे बताया- दो दिन बाद मैंने अलका से फिर से पैसे मांगे। लेकिन उसकी नीयत नहीं थी कि वो मुझे पैसे दे दे। इसलिए मैंने उससे कहा कि मुझे पता था कि तुम पैसे नहीं दे पाओगी। इसलिए तुम्हारी बेटी को नहीं मारा है। वो मेरे साथ ही है। आगरा आकर इसे ले जाओ। आरोपी ने कहा- मैं उससे प्यार करता था। इसलिए उससे कहा कि आओ यहां मेला घूमेंगे। अगले दिन 5 तारीख को वो आगरा आ गई। यहां हम लोग पिकअप गाड़ी में बैठकर एटा गए। वहां तीनों लोगों ने मेला घूमा। इसके बाद पिपरन चौराहा अलीगंज से पहले उतर गए। पैदल ही जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला चन्दन पुरंजला गांव के पास पहुंचे। तब रात के करीब 10.30 बज रहे होंगे। अलका ने मुझसे एक बार फिर से कहा कि मेरी बेटी को यहीं मार डालो। लेकिन उसकी बेटी ने मुझसे शादी की बात कह दी थी। मैं उसकी बेटी को लेकर बाजरे के खेत में गया। यहां उससे कहा कि अपना वादा याद करो, तो अभी तुम्हारी मां को मार डालूं। उसने मुझसे कहा- हां ठीक है, मार दो। इसके बाद मैंने अलका को आवाज लगाई। वो जैसे ही वहां पहुंची मैंने और लड़की ने उसे पकड़ लिया। पहले उसे पीटा। फिर गला दबाकर उसे मार डाला और भाग निकले। नाबालिग बेटी को बाल सुधार गृह भेजा गया एएसपी राजकुमार ने बताया- 6 अक्टूबर को अलका की लाश मिली थी। उसकी हत्या का खुलासा कर दिया गया है। महिला की हत्या उसके प्रेमी और बेटी ने मिलकर की थी। दोनों ने घटना को कबूल कर लिया है।आरोपी सुभाष का अलका की बेटी से भी अफेयर था। सुभाष को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग किशोरी को सुधार गृह भेजा गया है। एटा में एक नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मम्मी मेरी हत्या करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए देने को कहा था। यह बात मुझे पता चल गई। इसलिए मैंने उस आदमी को शादी के लिए प्रपोज किया और उसी के साथ मिलकर मम्मी को मार डाला। बकौल पुलिस, आरोपी ने कबूल करते हुए कहा- मेरा महिला और उसकी बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था। बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी। यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी। बस इसलिए मैंने उसे मार डाला। पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां 6 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अल्हापुर गांव निवासी अलका (32) के रूप में हुई। मां बेटी को क्यों मरवाना चाहती थी? 38 साल के प्रेमी से उसका कब से अफेयर चल रहा था? कैसे महिला की हत्या की गई? पुलिस इन्वेस्टिगेशन में क्या कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दो प्रेमियों पर लगाया था हत्या का आरोप मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। पहला- जसरथपुर, दूसरा-नयागांव और तीसरा- फर्रुखाबाद के कायमगंज। अलका की दो बेटियां हैं। दोनों नाबालिग हैं। बड़ी बेटी का गांव के अखिलेश और अनिकेत से अफेयर चल रहा था। घर वालों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके, वह लड़की दोनों युवकों से बात करती थी। यही वजह थी कि अलका ने अपनी बेटी को अपने भाई के घर फर्रुखाबाद भेज दिया था। फर्रुखाबाद के कायमगंज के अकराबाद सिकन्दरपुर खास में आरोपी बेटी पिछले 8 महीने से रह रही थी। अल्का के पति रामाकांत के मुताबिक- मेरी पत्नी अलका 5 अक्टूबर को बेटी के केस की तारीख एटा कोर्ट गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शक है कि जिन दो युवकों अखिलेश और अनिकेत के खिलाफ केस चल रहा है, उन्हीं ने मेरी पत्नी की हत्या की है। पहले पीटा गया, फिर गला दबाकर की गई हत्या पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुला क्राइम स्पॉट से कई एविडेंस कलेक्ट किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला को पहले पीटा गया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी राजकुमार ने मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सर्विलांस समेत जसरथपुर थाना पुलिस को एक्टिव किया। महिला के गांव घर में मुखबिर लगाए गए। इसके बाद अहम कड़ी महिला के कॉल रिकॉर्ड से मिली। रेप के आरोपी से चल रहा था अलका का अफेयर ASP राजकुमार ने बताया- अलका के मोबाइल की CDR निकलवाई गई। इसमें यह पता चला कि अलका की उसके मायके में रहने वाले सुभाष (38) से बात होती थी। उसका लंबे समय से सुभाष से अफेयर चल रहा था। सुभाष 10 साल से रेप के अन्य केस में जेल में बंद था। 7 महीने पहले ही वह सजा काटकर रिहा हुआ है। इसके बाद से अलका लगातार उसके टच में थी। एएसपी ने बताया- इस रिकॉर्ड के बाद पुलिस टीम ने मायके में दबिश दी। सुभाष घर से फरार निकला। इधर उसकी बेटी भी लापता थी। इससे हमारा शक और गहरा गया। दोनों को डिटेन करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई। अपनी ही बेटी को मरवाना चाहती थी अलका जसरथपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि जिन दोनों की तलाश की जा रही है। वह देर रात नगला कलू इलाके में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर की सुबह करीब 05.52 बजे नगला कलू के नगला चिटियन मोड,अलीगंज-कुरावली मार्ग के पास से सुभाष और अलका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुभाष ने पहले कुछ भी बोलने और घटना से अनजान बनने की कोशिश की। लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया। उसने बताया कि अलका ने मुझे बेटी को मारने की सुपारी दी थी। अब जानते हैं आरोपी का कबूलनामा…. मुझसे बोली कि बहुत बदनामी हो रही, उसे मार डालो बकौल पुलिस, सुभाष ने बताया- अलका को मैं बचपन से जानता था। उसका घर मेरे घर के पास ही है। शादी के बाद अलका एटा चली गई, लेकिन हमारी बातचीत बंद नहीं हुई। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे। वो अपनी हर एक बात, सुख-दुख मुझे बताती थी। उसने मुझे बताया था कि बेटी किसी के साथ भाग गई थी। इससे उसकी बहुत बदनामी हुई है। सुभाष ने बताया- मैं कारपेंटर हूं। उसकी बेटी मुझे मामा कहती थी। उसे अलका और मेरे अफेयर के बारे में पता चल गया था। अलका ने मुझे बताया था कि वह अभी भी उस लड़के से बात करती है। यह जानने के बाद मैंने अलका की बेटी से बात की। उसे समझाया कि ऐसा न करो। तो उसने मुझसे कहा कि तुम भी तो प्यार करते हो। क्या प्यार करना गुनाह है। इसके बाद उसने मुझसे फोन मांग लिया। मैंने अलका की बेटी को एक फोन दिया। इससे वो अपने प्रेमी अनिकेत से बात करती थी। एक दिन उसके सगे मामा को पता चल गया, घर में लड़ाई हुई। यह बात अलका तक पहुंची। तब अलका ने मुझे फोन कर कहा कि तुम मेरी बेटी को मार डालो। इसके लिए मैं तुम्हें 50 हजार रुपए दूंगी। 27 सितंबर को बनाई प्लानिंग, कहा- मार डालना सुभाष ने बताया- अलका के भाई ने उसकी बेटी को ससुराल ले जाने को कहा था। यह बात उसने मुझे बताई। 27 सितंबर को वो अपनी बेटी को अपने ससुराल ले गई। इसके बाद मुझे फोन किया और कहा कि कल हमारी कोर्ट में तारीख है। मैं बेटी को लेकर जाऊंगी। तुम मेरी बेटी को वहीं से ले लेना और उसे मार डालना। मैं इससे बहुत परेशान हूं। बेटी को लेकर आगरा भाग गया, फोटो दिखा बोला- मार डाला है सुभाष ने बताया- 28 सितंबर को मैं अलका से मिला। उसके साथ उसकी बेटी भी थी। अलका ने उसे मेरे साथ जाने को कहा। रास्ते में मैंने उसे पूरी बात बता दी। मैंने उसकी बेटी से कहा कि तुम्हारी मां ने मुझे 50 हजार रुपए देने को कहा है। तब उसकी बेटी ने पूछा क्यों- तो मैंने बता दिया कि वो तुम्हारी हत्या कराना चाहती हैं। सुभाष ने बताया- इसके बाद अलका की बेटी मेरे गले लग गई। उसने मुझसे कहा कि तुम अब मेरी मां को मार डालो, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी। तुम्हारे साथ ही रहूंगी। उसी यह बात सुनने के बाद मैं उसे लेकर खेत में गया। उसकी ऐसी फोटो क्लिक की, जैसे उसे मार डाला गया है। यह फोटो मैंने अलका को भेज दी और कहा कि देखो तुम्हारी बेटी को मार डाला है। इसके बाद मैं अलका की बेटी को लेकर आगरा चला गया। मुझे पैसे नहीं मिले, मेला घुमाने के बहाने बुलाया और मार डाला सुभाष ने बताया- 2 अक्टूबर को मैं अलका के घर गया। मैंने उसे फिर से फोटो दिखाई कि तुम्हारी बेटी को मार डाला है। अब पैसे दे दो। तब उसने कहा कि दो-तीन दिन रुको। मैं पैसे दे दूंगी। इसके बाद मैं फिर से आगरा चला आया। उसने आगे बताया- दो दिन बाद मैंने अलका से फिर से पैसे मांगे। लेकिन उसकी नीयत नहीं थी कि वो मुझे पैसे दे दे। इसलिए मैंने उससे कहा कि मुझे पता था कि तुम पैसे नहीं दे पाओगी। इसलिए तुम्हारी बेटी को नहीं मारा है। वो मेरे साथ ही है। आगरा आकर इसे ले जाओ। आरोपी ने कहा- मैं उससे प्यार करता था। इसलिए उससे कहा कि आओ यहां मेला घूमेंगे। अगले दिन 5 तारीख को वो आगरा आ गई। यहां हम लोग पिकअप गाड़ी में बैठकर एटा गए। वहां तीनों लोगों ने मेला घूमा। इसके बाद पिपरन चौराहा अलीगंज से पहले उतर गए। पैदल ही जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला चन्दन पुरंजला गांव के पास पहुंचे। तब रात के करीब 10.30 बज रहे होंगे। अलका ने मुझसे एक बार फिर से कहा कि मेरी बेटी को यहीं मार डालो। लेकिन उसकी बेटी ने मुझसे शादी की बात कह दी थी। मैं उसकी बेटी को लेकर बाजरे के खेत में गया। यहां उससे कहा कि अपना वादा याद करो, तो अभी तुम्हारी मां को मार डालूं। उसने मुझसे कहा- हां ठीक है, मार दो। इसके बाद मैंने अलका को आवाज लगाई। वो जैसे ही वहां पहुंची मैंने और लड़की ने उसे पकड़ लिया। पहले उसे पीटा। फिर गला दबाकर उसे मार डाला और भाग निकले। नाबालिग बेटी को बाल सुधार गृह भेजा गया एएसपी राजकुमार ने बताया- 6 अक्टूबर को अलका की लाश मिली थी। उसकी हत्या का खुलासा कर दिया गया है। महिला की हत्या उसके प्रेमी और बेटी ने मिलकर की थी। दोनों ने घटना को कबूल कर लिया है।आरोपी सुभाष का अलका की बेटी से भी अफेयर था। सुभाष को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग किशोरी को सुधार गृह भेजा गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, CM योगी से अमित शाह तक मैदान में जुटे ये नेता
Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, CM योगी से अमित शाह तक मैदान में जुटे ये नेता <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Elections 2024:</strong> एक जून को सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए 30 मई को प्रचार प्रसार खत्म हो जाएगा. इसके लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 29 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> सुबह कुशीनगर जायेंगे. सीएम 11:30 बजे कुशीनगर के हाटा में सिंचाई विभाग ऑफिस के पास दिलीप श्रीवास्तव के खेल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद सीएम देवरिया की सलेमपुर लोकसभा में दोपहर 12:40 बजे बाबा राघव दास इंटर कॉलेज का मैदान, भाटपार रानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी इसके बाद गोरखपुर जाएंगे. सीएम सहजनवां में दोपहर 1:50 बजे मुरारी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:50 बजे बांसगांव में सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान, कौड़ीराम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम शाम 5:15 बजे गोरखपुर में टाउन हॉल चौक से विजय चौक तक रोड-शो करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल यहां-यहां जनसभा करेंगे अमित शाह </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिरी चरण के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पसीना बहा रहे हैं. अमित शाह कल बुधवार 29 मई को महराजगंज, देवरिया, बलिया, सोनभद्र और गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे महराजगंज में जवाहर लाल नेहरू, पीजी कॉलेज ग्राउंड<span class=”Apple-converted-space”> </span>में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वो देवरिया में चीनी मिल ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद दोपहर 2 बजे बलिया में माल्देपुर मोड, हैबतपुर<span class=”Apple-converted-space”> </span>में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह शाम 4 बजे सोनभद्र में रेलवे खेल ग्राउण्ड, चोपन<span class=”Apple-converted-space”> </span>में<span class=”Apple-converted-space”> </span>जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 5:30 बजे <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> गाजीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारम्भ होकर लालदरवाजा चौक होते हुए चीतनाथ मोड़ तक रोड-शो करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव के मद्देनजर देंगे दिशा निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी को जिताने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष कल गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. बीएल संतोष सुबह 9:30 बजे बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा, सिकटौर रोड़, गोरखपुर में आयोजित संगठनात्मक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करेंगे और <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के मद्देनजर उन्हें दिशा निर्देश देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामल?” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-elections-2024-fir-filed-against-samajwadi-party-chief-akhikesh-yadav-in-azamgarh-ann-2701214″ target=”_self”>Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामल?</a></strong></p>
चंडीगढ़ पीजीआई की ओपीडी 1 जून को बंद:लोकसभा चुनाव के चलते लिया फैसला, रूटीन में ऑपरेशन भी नहीं होंगे
चंडीगढ़ पीजीआई की ओपीडी 1 जून को बंद:लोकसभा चुनाव के चलते लिया फैसला, रूटीन में ऑपरेशन भी नहीं होंगे चंडीगढ़ पीजीआई ने लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून को ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान रूटीन में होने वाले ऑपरेशन भी बंद रहेंगे। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की सहूलियत को देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं और ट्रॉमा सेवाएं लगातार चलती रहेंगी। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार यह फैसला लिया गया है। 7 से 8 हजार मरीज आते हैं हर रोज चंडीगढ़ पीजीआई की ओपीडी में हर रोज अलग-अलग विभागों में 7000 से 8000 मरीज दिखाने के लिए आता हैं। वहीं 250 से 300 के करीब रूटीन में ऑपरेशन किए जाते हैं। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने मरीजों को सलाह दी है कि जिन लोगों ने ओपीडी में दिखाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह उसको रीशेड्यूल कर ले। वहीं जिन लोगों को ऑपरेशन की समय मिला है, वह भी अपनी डेट को रीशेड्यूल करवा लें। सभी संस्थाओं को बंद करने के आदेश चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण 1 जून को हो रहा है। चुनाव आयोग ने सभी लोग आसानी से मतदान कर सके इसको ध्यान में रखते हुए 1 जून को सभी संस्थाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में चंडीगढ़ के दूसरे अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही कॉलेज, इंस्टीट्यूशंस, औद्योगिक इकाई सभी को बंद करने के निर्देश हैं।
Jharkhand Election: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन? खुद दिया जवाब
Jharkhand Election: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन? खुद दिया जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Babulal Soren On JMM:</strong> झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन ने जेएमएम पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बाबूलाल सोरेन ने कहा कि जेएमएम में पिता चंपाई सोरेन के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची, इसलिए बीजेपी में जाने का फैसला किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबूलाल सोरेन ने कहा, “तीन अगस्त को उनका इस्तीफा मांगा गया. नियम तो कहता है, आपलोगों को पता है कि सरकारी प्रोटोकॉल होता है. जो सीएम रहता है वही विधायक दल का मीटिंग बुलाता है. कोई फोन करके बोलता है कि वो कुछ नहीं है. बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आईं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>’न्यूज 18 झारखंड’ से बातचीत में चंपाई सोरेने के बेटे ने कहा, ”ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन बहुत दुख की बात है कि जो झारखंड राज्य आंदोलन के लिए लड़ा, मजदूरों की लड़ाई लड़ी. तो निश्चित तौर पर आदरणीय शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य के लिए आंदोलन हुआ. लेकिन पार्टी को सोचना चाहिए कि उनकी उम्र कितनी है. शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन की उम्र कितनी है. हम सभी लोग शॉक हो गए कि इस तरह से क्यों हुआ? “</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा, “पिताजी ने तीन तारीख को पूरी मीडिया के माध्यम से जनता के बीच में अपनी बात रखी कि मैं संन्यास ले लूंगा लेकिन जनता नहीं मानी. दूसरा विकल्प सोचा था कि नई पार्टी बनाएंगे, उसके बाद तीसरा ऑप्शन था कि कोई रास्ते में अगर अच्छा मित्र मिलेगा, जो जनता और आदिवासियों के बारे में सोचेगा तो निश्चित तौर पर उसके साथ चलेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बाबूलाल सोरेन लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”देखिए आज बीजेपी की सदस्यता लूंगा. प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> की राय क्या होगी? वो किस तरह का हमलोगों को काम देंगे या पार्टी का प्रोटोकॉल किस तरह से रहेगा. अगर मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो हम भारी मतों से विजय हासिल करेंगे. कौन सी सीट पसंद है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो पूरे प्रदेश का दौरा करते रहता हूं. जहां से पार्टी मौका देगी, उसी सीट से लड़ूंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”रामदास सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ, झारखंड आंदोलन के समय कई बार हुए थे गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/who-is-ramdas-soren-jmm-took-oath-as-minister-in-hemant-soren-govt-in-jharkhand-2772514″ target=”_self”>रामदास सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ, झारखंड आंदोलन के समय कई बार हुए थे गिरफ्तार</a></strong></p>