<p>Exclusive: हरियाणा में हार पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘गुटबाजी भी वजह हो सकती है'</p> <p>Exclusive: हरियाणा में हार पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘गुटबाजी भी वजह हो सकती है'</p> राजस्थान Bihar Politics: मुख्यमंत्री रहते इतिहास बनाना चाहते हैं CM नीतीश! भारत रत्न कार्यकर्ताओं की मांग या बड़ा गेम प्लान?
Related Posts
Tamil Nadu: DMK wins Vikravandi by-election with huge margin
Tamil Nadu: DMK wins Vikravandi by-election with huge margin Vikravandi by-election results: DMK candidate Anniyur Siva alias Sivashanmugam won the Vikravandi by-election by 67,757 votes on Saturday. PMK candidate C Anbumani secured 56,296 votes while NTK candidate Dr K Abinaya got 10,602 votes.
कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में राम कथा के दौरान आया फोन
कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में राम कथा के दौरान आया फोन <p>कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में राम कथा के दौरान आया फोन</p>
‘UP में पार्टी की हालत खराब, केंद्रीय नेतृत्व दे दखल..’, BJP विधायक से बयान से सियासी भूचाल
‘UP में पार्टी की हालत खराब, केंद्रीय नेतृत्व दे दखल..’, BJP विधायक से बयान से सियासी भूचाल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के बाद जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है. जिसके बाद अब पार्टी के अंदर की कलह खुलकर सामने आने लगी है. इसी बीच जौनपुर की बदलापुर सीट से विधायक रमेश मिश्रा ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सियासी घमासान मचना तय है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि यूपी में आज जो हमारी सरकार की स्थिति है वो बहुत ही खराब है. ऐसी स्थिति में 2027 के चुनाव आने तक हालात और खराब हो जाएगी. जिससे हमारी सरकार बनने की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जिस तरह से पीडीए की बात कर रही हैं उससे लोगों में व्यापक तौर पर भ्रामक स्थिति पैदा कर दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी में केंद्रीय नेतृत्व के दखल की मांग</strong><br />बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि आज की तारीख जिस तरह की परिस्थिति हैं. जिस तरह पीडीए की बात चल रही है. समाजवादी पार्टी ने व्यापक तौर पर भ्रामक स्थिति आम जनमानस पैदा कर दी है. उस हिसाब से देखूं तो आज की तारीख में हमारी पार्टी (BJP) की स्थिति अच्छी नहीं है. स्थिति अच्छी हो सकती है. उसके लिए मैं समझता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे. केंद्रीय नेतृत्व को पूरी तरह से यूपी के चुनाव पर फोकस करना पड़ेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रमेश मिश्रा ने कहा, बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता को मन से लड़ना पड़ेगा. तभी हम दोबारा सरकार बना सकते हैं. नहीं तो आज की जो स्थिति है उस हिसाब से हमारी सरकार की हालत बहुत खराब है. इसलिए मेरा केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन हैं कि हम चाहते हैं. जनता चाहती है और बीजेपी के कोर वोटर चाहते हैं कि 2027 में बीजेपी की सरकार फिर से बने इसलिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े फैसले लेने पड़ेंगे नहीं तो बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि रमेश मिश्रा जौनपुर की बदलापुर सीट से विधायक हैं वो लगातार दूसरी बार स्तर आए हैं. उन्होंने ख़ुद वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है और उत्तर प्रदेश खुलकर केंद्रीय नेतृत्व से दखल की मांग की हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/railway-news-flood-stop-train-in-up-effect-of-rain-visible-in-uttarakhand-ann-2736145″>Railway News: बाढ़ ने रेल के चक्कों पर भी लगाया ब्रेक, उत्तराखंड में बारिश का दिख रहा असर</a></strong></p>