पंचायत चुनाव के मतदान से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से कोर कमेटी की बैठक बुला ली गई है। बैठक 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ मुख्यालय में संपन्न होगी। ये बैठक शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में होगी। डॉ. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि पंचायत समिति पंचायत चुनाव में हो रही लोकतंत्र की हत्या, धान खरीद के बड़े संकट और राज्य व देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेगी। पंचायत चुनाव के मतदान से ठीक पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से कोर कमेटी की बैठक बुला ली गई है। बैठक 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ मुख्यालय में संपन्न होगी। ये बैठक शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में होगी। डॉ. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि पंचायत समिति पंचायत चुनाव में हो रही लोकतंत्र की हत्या, धान खरीद के बड़े संकट और राज्य व देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 2 घंटे हुई तेज बारिश:घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को सामान का हुआ नुकसान
जालंधर में 2 घंटे हुई तेज बारिश:घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को सामान का हुआ नुकसान जालंधर में आज हुई कुछ घंटों की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ लोगों के लिए ये बारिश मुसीबत बन गई है। शहर में हुई कुछ घंटों की बारिश से कई लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिसके कारण घर का सारा सामान पानी से खराब हो गया है। घर से हर कमरे में घुसा पानी जालंधर शहर के प्रीत नगर में कुछ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। लोगों के घरों में रसोई से लेकर मंदिर, बेडरूम और ड्राइंग रूम में भी बरसात का पानी भरने से घर की सभी वस्तुएं खराब हों गई। घर के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाते हैं। जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्हें इस घर में किराए में रहते एक साल हो गया। मगर कई बार बरसात हुई, लेकिन बरसात का पानी कभी घर के अन्दर नहीं आया। 2 घंटे की बारिश से घर हुआ जलमग्न बरसात का पानी सड़क पर ही रह जाता था। लेकिन आज 2 घंटे की बारिश ने पूरे घर में पानी ही पानी कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ने वाली किताबें बेड में रखे हुए कपड़े, कूलर, वाशिंग मशीन लकड़ी के बने मंदिर में भी पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि बारिश के पानी से उनका काफी नुकसान हो गया है।
पटियाला में मार्केट में बुलाकर छात्र पर हमला:मामूली तकरार को लेकर हुआ विवाद, नाम काटकर स्कूल से बाहर निकाला
पटियाला में मार्केट में बुलाकर छात्र पर हमला:मामूली तकरार को लेकर हुआ विवाद, नाम काटकर स्कूल से बाहर निकाला पटियाला शहर के नामी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के बीच तकरारबाजी हुई तो एक ग्रुप ने दूसरे को बहाने से बुलाकर हमला कर दिया। हाकी लेकर मार्केट के पिछले हिस्से में इस स्टूडेंट की जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं सबक सिखाने के लिए इस युवक को पीटने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो व जख्मी बेटे की जानकारी मिलते ही स्टूडेंट के पिता गुरिंदरपाल सिंह गुरबख्श कालोनी ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने तुरंत एफआईआर रजिस्टर करते हुए इन नाबालिग स्कूली स्टूडेंट्स को अरेस्ट कर बाल सुधार गृह छोड़ दिया है। स्कूल मैनेजमेंट ने भी इन स्टूडेंट्स का नाम काटते हुए स्कूल से निकाल दिया है। बहाने से मार्केट में बुलाया पिटाई के शिकार स्टूडेंट के पिता के अनुसार स्कूल में पढ़ते समय अक्सर सटूडेंट्स के बीच तकरार हो जाती है। उनके बेटे के साथ तकरारबाजी करने वालों ने उसे बहाने से मार्केट में बुलाया, जहां पर प्लानिंग कर पहले से तैयार युवकों ने उनके बेटे पर हाकी से हमला कर जख्मी कर दिया। हमले से पहले यह युवक लगातार धमकियां दे रहे थे। इसके बाद बहाने से बुलाकर अटैक किया गया और तीनों युवकों की पहचान कर पुलिस को कंप्लेंट की गई। बाल सुधार गृह भेजा है हमलवार स्टूडेंट्स को – चौकी इंचार्ज न्यू अफसर पुलिस चौकी के इंचार्ज इंदरजीत सिंह ने कहा कि सभी नाबालिग हैं, ऐसे में पकड़े गए नाबालिग स्टूडेंट्स बाल सुधार गृह भेजे गए हैं।
लुधियाना में टोपी वाले बाइक सवार चोर की दहशत:बाजारों में कर रहा वारदातें,2 दिन 3 चोरियां,मनी ट्रांसफर कारोबारी के चुराए 60 हजार
लुधियाना में टोपी वाले बाइक सवार चोर की दहशत:बाजारों में कर रहा वारदातें,2 दिन 3 चोरियां,मनी ट्रांसफर कारोबारी के चुराए 60 हजार लुधियाना में सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर घुम रहा चोर पुलिस के लिए सिर-दर्दी बन गया है। 2 दिन में 3 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इससे पहले भी उस चोर ने काकोवाल रोड पर कई चोरियां की है। पहला मामला जनकपुरी इलाके से सामने आया। आर.के मोबाइल टेलीकाम और मनी ट्रांसफर की दुकान में सरेआम दोपहर के समय इस चोर ने शीशे का दरवाजा तोड़ कर 60 हजार की नकदी चुराई। मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए 60 हजार जानकारी देते हुए दुकानदार संदीप कुमार उर्फ सन्नी ने कहा कि वह एक दिन पहले दोपहर के समय खाना खाने के लिए घर गया था। दुकान में उसने शीशे के गेट को ताला लगाया हुआ था।
सिर पर लाल टोपी और सिल्वर रंग के बाइक पर बदमाश दुकान के बाहर आया। उसने शीशे वाले गेट का ताला तोड़ा और दुकान में दाखिल होकर करीब 1 मिनट में गल्ले में पड़े 60 हजार चुरा लिए। सन्नी ने कहा कि जब वह वापस दुकान पर आया तो दरवाजा खुला था। गल्ला से पैसे गायब थे। सन्नी मुताबिक सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस मामले में उसने थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन जनकपुरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। 17 अगस्त को ज्वेलरी और मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए नकदी व गहने
17 अगस्त शिंगार रोड पर सिर पर टोपी पहन सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर चोर ने दो दुकानों को निशाना बनाया। उसने 20 मिनट में दो दुकानों पर चोरी की। बदमाश ने ज्वेलर्स की दुकान से चांदी औैर मनी ट्रांसफर की दुकान से करीब 2 लाख कैश चोरी कर ले गए। यह वारदात पुलिस चौकी धर्मपुरा से चंद कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस कर्मियों को भनक तक नहीं लगी और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों वारदातों में चोर ने चंद मिनटों में शीशे के दरवाजे का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। चोर की काकोवाल रोड से भी वीडियो सामने आई है जहां उसने एक दुकान में चोरी की। बदमाश को दबोचने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।