मेरठ में शराब न लाने पर ईंट से कूचकर हत्या:दोस्त ने सिर फोड़ा फिर जमीन पर पटका; गुस्से में मर जाने तक मारता रहा

मेरठ में शराब न लाने पर ईंट से कूचकर हत्या:दोस्त ने सिर फोड़ा फिर जमीन पर पटका; गुस्से में मर जाने तक मारता रहा

मेरठ में शुक्रवार को शराब न लाने पर दोस्त ने युवक की हत्या कर दी। दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। शराब खत्म होने पर दोस्त ने युवक से कहा- जाओ और ले आओ। उसने मना कर दिया। इस बात पर वो इतना गुस्सा गया। अपने ही साथी को पीटने लगा। आरोपी दोस्त ने पास रखी ईंट से युवक के सिर पर हमला कर दिया। वह उसे तब तक मारता रहा, जब तक वो मर नहीं गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। घटना कालियागढ़ी के पास की है। आइए जानते हैं पूरा मामला… शराब पीते वक्त शुरू हुआ झगड़ा
कलियागढ़ी के रहने वाले सुभाष और सुनित दोनों दोस्त थे। शुक्रवार को छुट्‌टी के दिन दोनों युवक कुटी चौराहे के पास खाली प्लॉट में बैठकर दिन में ही शराब पी रहे थे। सुनित ने सुभाष से शराब लाने के लिए कहा। सुभाष ने शराब लाने से इनकार कर दिया। नशे में सुभाष ने कहा कि मैं नहीं जा रहा, तुम खुद शराब लेकर आओ। बस इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई। सुभाष ने सुनित के थप्पड़ मार दिया। सुनित ने सुभाष के सिर पर किए वार
सुभाष के थप्पड़ मारने से सुनित बौखला गया। नशे में उसने वहीं प्लॉट से ईंट उठाकर सुभाष के सिर पर मार दी। वह लगातार सुभाष के सिर पर ईंट से तब तक वार करता रहा। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आसपास के लोग जब तक बचाने पहुंचते सुभाष मर चुका था। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। वहीं युवक की मौत की जानकारी मिलने से उसके परिवार वालों में चीख- पुकार मच गई। पुलिस बोली- आरोपी को घटनास्थल से पकड़ा
मेडिकल थाना प्रभारी शैलेष यादव ने बताया- दो युवकों में शराब पीने के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ। तभी एक युवक ने दूसरे को ईंट मार दी। इससे सुभाष नाम के युवक की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई बोला- मैंने कई बार शराब पीने से रोका
सुभाष के भाई सुशील ने बताया कि मैंने भाई को कई बार शराब पीने के लिए मना किया। सुनित अक्सर भाई को जबरदस्ती लेकर जाता था। फिर शराब पीकर उससे लड़ाई करता था। आज भी वही हुआ। हम लोग जब तक अस्पताल लेकर गए। तब तक भाई की मौत हो चुकी थी। ————————————————- ये खबर भी पढ़िए… कानपुर में मंत्री सुरेश खन्ना का 32 पीड़ित परिवारों ने किया स्वागत दर्शनपुरवा में 2015 में लगाए गए फर्जी मुकदमे की वापसी के सरकार के निर्णय से उत्साहित पीड़ितों ने 10 अक्टूबर को वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। गुमटी में एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। पीड़ितों ने कहा- आज का दिन हमारे लिए दिवाली की तरह है। सुरेश खन्ना ने कहा- समाजवादियों के अत्याचार से लोगों को न्याय मिला है। सरकार ने जांच में पाया कि आप सब युवा साथियों पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसलिए मुकदमे वापसी कि संस्तुति की गई। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में शुक्रवार को शराब न लाने पर दोस्त ने युवक की हत्या कर दी। दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। शराब खत्म होने पर दोस्त ने युवक से कहा- जाओ और ले आओ। उसने मना कर दिया। इस बात पर वो इतना गुस्सा गया। अपने ही साथी को पीटने लगा। आरोपी दोस्त ने पास रखी ईंट से युवक के सिर पर हमला कर दिया। वह उसे तब तक मारता रहा, जब तक वो मर नहीं गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। घटना कालियागढ़ी के पास की है। आइए जानते हैं पूरा मामला… शराब पीते वक्त शुरू हुआ झगड़ा
कलियागढ़ी के रहने वाले सुभाष और सुनित दोनों दोस्त थे। शुक्रवार को छुट्‌टी के दिन दोनों युवक कुटी चौराहे के पास खाली प्लॉट में बैठकर दिन में ही शराब पी रहे थे। सुनित ने सुभाष से शराब लाने के लिए कहा। सुभाष ने शराब लाने से इनकार कर दिया। नशे में सुभाष ने कहा कि मैं नहीं जा रहा, तुम खुद शराब लेकर आओ। बस इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई। सुभाष ने सुनित के थप्पड़ मार दिया। सुनित ने सुभाष के सिर पर किए वार
सुभाष के थप्पड़ मारने से सुनित बौखला गया। नशे में उसने वहीं प्लॉट से ईंट उठाकर सुभाष के सिर पर मार दी। वह लगातार सुभाष के सिर पर ईंट से तब तक वार करता रहा। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आसपास के लोग जब तक बचाने पहुंचते सुभाष मर चुका था। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। वहीं युवक की मौत की जानकारी मिलने से उसके परिवार वालों में चीख- पुकार मच गई। पुलिस बोली- आरोपी को घटनास्थल से पकड़ा
मेडिकल थाना प्रभारी शैलेष यादव ने बताया- दो युवकों में शराब पीने के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ। तभी एक युवक ने दूसरे को ईंट मार दी। इससे सुभाष नाम के युवक की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई बोला- मैंने कई बार शराब पीने से रोका
सुभाष के भाई सुशील ने बताया कि मैंने भाई को कई बार शराब पीने के लिए मना किया। सुनित अक्सर भाई को जबरदस्ती लेकर जाता था। फिर शराब पीकर उससे लड़ाई करता था। आज भी वही हुआ। हम लोग जब तक अस्पताल लेकर गए। तब तक भाई की मौत हो चुकी थी। ————————————————- ये खबर भी पढ़िए… कानपुर में मंत्री सुरेश खन्ना का 32 पीड़ित परिवारों ने किया स्वागत दर्शनपुरवा में 2015 में लगाए गए फर्जी मुकदमे की वापसी के सरकार के निर्णय से उत्साहित पीड़ितों ने 10 अक्टूबर को वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। गुमटी में एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। पीड़ितों ने कहा- आज का दिन हमारे लिए दिवाली की तरह है। सुरेश खन्ना ने कहा- समाजवादियों के अत्याचार से लोगों को न्याय मिला है। सरकार ने जांच में पाया कि आप सब युवा साथियों पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसलिए मुकदमे वापसी कि संस्तुति की गई। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर