कपूरथला में दशहरा पर्व पर पटाखे फोड़ने को लेकर DC अमित कुमार पांचाल ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें बताया गया है कि दशहरा के मौके पर शाम 6 से 7 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। DC अमित कुमार पांचाल ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत अधिकारों का उपयोग करते हुए जारी किया है। जिसमें दशहरे के अवसर पर पटाखे चलाने का समय निर्धारित किया गया है। आदेश अनुसार निर्धारित समय से पहले एवं बाद में पटाखे/आतिशबाजी चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त यह भी आदेश दिया गया है कि दशहरा समितियों के प्रबंधक पटाखे चलाते समय दशहरा ग्राउंड में सार्वजनिक भीड़ निर्धारित फ़ायर पलेस से 30 मीटर के दायरे से दूर रखने को विश्वसनीय बनाया जाए। कपूरथला में दशहरा पर्व पर पटाखे फोड़ने को लेकर DC अमित कुमार पांचाल ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें बताया गया है कि दशहरा के मौके पर शाम 6 से 7 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। DC अमित कुमार पांचाल ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत अधिकारों का उपयोग करते हुए जारी किया है। जिसमें दशहरे के अवसर पर पटाखे चलाने का समय निर्धारित किया गया है। आदेश अनुसार निर्धारित समय से पहले एवं बाद में पटाखे/आतिशबाजी चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त यह भी आदेश दिया गया है कि दशहरा समितियों के प्रबंधक पटाखे चलाते समय दशहरा ग्राउंड में सार्वजनिक भीड़ निर्धारित फ़ायर पलेस से 30 मीटर के दायरे से दूर रखने को विश्वसनीय बनाया जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हुआ हंगामा
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हुआ हंगामा पंजाब में जालंधर के चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देर रात कुल्हड़ पिज्जा कपल के घर के बाहर कुछ युवकों ने अपशब्द बोलकर कपल को संबोधित किया। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया और हंगामा कर दिया। कपल ने आरोप लगाया है कि वह अपने कमरे में बैठे थे, इस दौरान उन पर भद्दे कमेंट किए गए। सहज ने कहा कि देर रात वह अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा आपत्ति जनक शब्दावली इस्तेमाल की गई। जब सहज घर से बाहर निकले और आरोपियों को ऐसा करने पर रोका। इतने में उनके साथ आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। सहज ने कहा कि जिस लड़के द्वारा ऐसा किया गया, न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। हालांकि मोहल्ला वासियों ने कहा कि जिस युवक पर आरोप हैं, वह एक नाबालिग था। 2 माह पहले घर पर हुआ था हमला कुल्हड़ पिज्जा दंपती की कार पर करीब 2 माह पहले हमला भी हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपती की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया था। तब सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए थे। कपल की वायरल हुई थी कथित अश्लील वीडियो बता दें कि पिछले साल कुल्हड़ पीजा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था, जो पूर्व में कपल के रेस्टोरेंट में काम कर चुकी थी। कपल की वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं। हालांकि पहले सहज ने कहा था कि उक्त वीडियो उनका नहीं है, मगर फिर एक पोडकास्ट के दौरान सहज ने माना कि उक्त वीडियो उन्हीं का है और वह एक बड़ी गलती थी। बता दें कि कपल के वीडियो वायरल होने को लेकर कई बार शहर में हंगामा भी हुआ।
अबोहर में पिता ने बेटे पर की फायरिंग:चाचा ने बुलाया था बातचीत के लिए, घर से निकालने की दी धमकी
अबोहर में पिता ने बेटे पर की फायरिंग:चाचा ने बुलाया था बातचीत के लिए, घर से निकालने की दी धमकी अबोहर के पटेल नगर संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की, गनीमत रही कि उसका बेटा बाल बाल बच गया। पीड़ित की शिकायत पर नगर थाना एक की पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 351 (2) तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में जतिन्दर सिंह ने बताया कि उसकी माता की मौत हो चुकी है और उसके पिता कुलवंत सिंह ने दूसरा विवाह दलबीर कौर से कर लिया था। उसने बताया कि वह और उसका पिता एक ही मकान में ऊपर-नीचे रहते हैं। वह ऊपर बने मकान में रहता है, जबकि उसका पिात नीचे रहता है। उसके पिता के पास 8 एकड़ जमीन है, जिसे ठेके पर दी गई है, लेकिन इसका एक रुपया भी उसका पिता उसे नहीं देता है। चाचा से बात करने गया था जतिंदर ने बताया कि कल शाम वह किसी बात के लिए अपने चाचा के पास गया था। उसके चाचा ने उसके पिता कुलवंत को फोन मिलाया, जिस पर उसका पिता भी वहां पर आया और उसे व उसकी पत्नी को अभ्रद भाषा का प्रयोग कर गालियां देने लगा और घर से निकालने की धमकी दी। इसके बाद वह घर पहुंचा तो उसके पिता ने उस पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वह बाल बाल बचा। पुलिस ने इस मामले में जतिंदर सिंह के बयानों पर आरोपी कुलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जालंधर में 5 अवैध पिस्तौलों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:तरनतारन, होशियारपुर और जालंधर के हैं तीनों, 15 जिंदा रौंद भी मिले
जालंधर में 5 अवैध पिस्तौलों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:तरनतारन, होशियारपुर और जालंधर के हैं तीनों, 15 जिंदा रौंद भी मिले पंजाब के जालंधर सीआईए स्टाफ ने तरनतारन, होशियारपुर और जालंधर से तीन हथियार तस्करों को 5 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की करीब चार अवैध पिस्तौल और करीब 12 जिंदा कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल और करीब 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र करम सिंह निवासी गांव बोपाराय कलां, नकोदर, हर्षदीप सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी माहिलपुर, होशियारपुर और शेखर पुत्र शाम निवासी मुरादपुर, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए इंचार्ज की देख-रेख में की गई रेड मिली जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी पुलिस के कमिश्नर स्पवन शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों की मूवमेंट रेलवे कॉलोनी के पास देखी गई है। सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ रेलवे कॉलोनी में रेड कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपियों से पांच अवैध हथियार और करीब 15 जिंदा रौंद बरामद किए। गिरफ्तारी के बाद उक्त आरोपियों को तुरंत थाने लाया गया और सीआईए द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर थाना नवी बारादरी में उक्त आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द मामले में प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा करेगी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों का रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।