हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने एक युवक काे फोटो लाइक करने का टास्क देकर 16 लाख 93 हजार रुपए हड़प लिए। इस दौरान एक बार युवक को 123 रुपए, फिर 140 रुपए और एक बार में 1300 रुपए देकर उसको ठगों ने जाल में फंसाया। युवक बाद में अपने फंसे रुपए को निकलवाने के लिए बार बार ठगों के खाते में रुपए डालता रहा। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत साइबर थाना में दी शिकायत में गांव जांटी कलां के रहने वाले गौरव ने बताया कि 30 सितंबर को उसके मोबाइल उसकी इंस्टाग्राम आईडी से एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक वाट्सऐप में चला गया। दूसरी तरफ से उसे एक टास्क से संबंधित मैसेज भेजा। उसको फोटो को लाइक करने का टास्क दिया गया। वह उनकी बातों मे आ गया और यह टास्क खेलने लगा। फिर उन्होंने मेरे अकाउंट में 123 रुपए ट्रांसफर कर दिये। गौरव ने बताया कि इसी दौरान उसको टेलीग्राम लिंक के माध्यम से ग्रुप में जोड लिया। शुरुआत में मुझसे 14 टास्क पूरे करवाये, जिनके उन्होंने मुझे 140 रुपए ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद एक अक्टूबर को 1 हजार रुपए से 1300 रुपए उसके एचडीएफसी बैंक खाता में वापस कर दिये। फिर से उसे 3000 रुपए से 3900 रुपए दिए गए। इन सब में उसको 1200 रुपए का मुनाफा हुआ। उसने बताया कि फिर उन्होंने मुझसे तीसरे टास्क में पहले 3000 रुपए एक अकाउंट में जमा कराने को बोला। इसके बदले उसे 3900 रुपए वापस करने का वादा किया। फिर 11 हजार 800 रुपए एक खाते में जमा करवाए। फिर 32 हजार 500 रुपए खाता में जमा करवाए। इसके बाद वे उसको बातों में फंसाते रहे और उससे रुपए डलवाते रहे। इस प्रकार उससे 16 लाख 93 हजार 976 रुपए हड़प लिए। ये राशि वापस नहीं की गई। उसने बताया कि 16,93,976 रुपए वापस नही किये और मुझसे 2 लाख रुपए और जमा करवाने की कह रहे हैं। अब उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने इस मामले में गौरव की शिकायत पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS थाना साइबर क्राइम सोनीपत में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने एक युवक काे फोटो लाइक करने का टास्क देकर 16 लाख 93 हजार रुपए हड़प लिए। इस दौरान एक बार युवक को 123 रुपए, फिर 140 रुपए और एक बार में 1300 रुपए देकर उसको ठगों ने जाल में फंसाया। युवक बाद में अपने फंसे रुपए को निकलवाने के लिए बार बार ठगों के खाते में रुपए डालता रहा। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत साइबर थाना में दी शिकायत में गांव जांटी कलां के रहने वाले गौरव ने बताया कि 30 सितंबर को उसके मोबाइल उसकी इंस्टाग्राम आईडी से एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक वाट्सऐप में चला गया। दूसरी तरफ से उसे एक टास्क से संबंधित मैसेज भेजा। उसको फोटो को लाइक करने का टास्क दिया गया। वह उनकी बातों मे आ गया और यह टास्क खेलने लगा। फिर उन्होंने मेरे अकाउंट में 123 रुपए ट्रांसफर कर दिये। गौरव ने बताया कि इसी दौरान उसको टेलीग्राम लिंक के माध्यम से ग्रुप में जोड लिया। शुरुआत में मुझसे 14 टास्क पूरे करवाये, जिनके उन्होंने मुझे 140 रुपए ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद एक अक्टूबर को 1 हजार रुपए से 1300 रुपए उसके एचडीएफसी बैंक खाता में वापस कर दिये। फिर से उसे 3000 रुपए से 3900 रुपए दिए गए। इन सब में उसको 1200 रुपए का मुनाफा हुआ। उसने बताया कि फिर उन्होंने मुझसे तीसरे टास्क में पहले 3000 रुपए एक अकाउंट में जमा कराने को बोला। इसके बदले उसे 3900 रुपए वापस करने का वादा किया। फिर 11 हजार 800 रुपए एक खाते में जमा करवाए। फिर 32 हजार 500 रुपए खाता में जमा करवाए। इसके बाद वे उसको बातों में फंसाते रहे और उससे रुपए डलवाते रहे। इस प्रकार उससे 16 लाख 93 हजार 976 रुपए हड़प लिए। ये राशि वापस नहीं की गई। उसने बताया कि 16,93,976 रुपए वापस नही किये और मुझसे 2 लाख रुपए और जमा करवाने की कह रहे हैं। अब उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने इस मामले में गौरव की शिकायत पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS थाना साइबर क्राइम सोनीपत में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या
पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार महिला के पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। पति और महिला शादी करना चाहते थे। जिसके लिए दोनों उसे मरने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। महिला को फोन करके कहा कि तुम मर जा, हम तुम्हारे बच्चों को पालेंगे। इसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला ज्योति गांव डाडौला की रहने वाली थी। उसकी शादी 2016 में सन्नी से हुई थी। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 2 साल से चल रहे अवैध संबंध
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। वे चार भाई-बहन है। एक बहन ज्योति की शादी साल 2016 में सन्नी निवासी गांव डाडौला के साथ हुई थी। ज्योति और सन्नी 3 बेटियों के माता-पिता है। करीब 2 साल से सन्नी के वंशिका यादव नाम की महिला के साथ अवैध संबंध है। जिन संबंधों को लेकर वह ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। उसे कहता था वह मर जाए, तो वो वंशिका के साथ दूसरी शादी कर लेगा। मायके वालों ने अनेकों बार सन्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं समझा। सन्नी और वंशिका दोनों ही ज्योति को बहुत परेशान करने लगे। वंशिका ने ज्योति को कॉल कर कहा कि तू मर जा, तेरी तीनों बेटियों को मैं सन्नी के साथ शादी कर पाल लूंगी। सन्नी और वंशिका ने ज्योति को खूब परेशान किया। उसे मरने पर मजबूर कर दिया। इसी से परेशान होकर ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
PM मोदी को पहलवान अमन ने बताया संघर्ष का किस्सा:कहा- बहुत बुरा वक्त देखा है; 10 साल का था, माता-पिता छोड़कर चले गए
PM मोदी को पहलवान अमन ने बताया संघर्ष का किस्सा:कहा- बहुत बुरा वक्त देखा है; 10 साल का था, माता-पिता छोड़कर चले गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के उभरते स्टार रेसलर अमन सहरावत से भी बातचीत की। अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लेकिन जब पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान उनसे पूछा कि उन्होंने घर जाकर क्या पसंदीदा चीज खाई है। उस पर अमन सहरावत का जवाब सुनकर प्रधानमंत्री मोदी और वहां मौजूद खिलाड़ी भी हंस पड़े। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से टूर्नामेंट से लौटने पर पूछा कि अभी मूड क्या है? इस पर अमन ने जो जवाब दिया, उसे भी सुनकर सभी हंसने लगे। अमन की बातों में उनकी मासूमियत, संघर्ष, मौजूदा हालातों का साफ पता लग रहा था। पीएम मोदी और अमन के बीच हुई बातचीत पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। पीएम मोदी और पहलवान अमन सहरावत के बीच बातचीत के मुख्य अंश पीएम: आप तो यंगेस्ट थे। सब कहते होंगे कि ये मत करो, वो मत करो। तो आप डर जाते होंगे। अमन: नमस्कार सर, मैंने तो बहुत बुरा समय देखा है। जब मैं 10 साल का था, मेरे मम्मी-पापा मुझे छोड़कर चले गए थे। वो मुझे देश को सौंप गए थे। उनका ये ही सपना था कि मैं ओलिंपिक में मेडल लेकर आऊं। मेरा भी यही सपना था कि मैं मैंने देश को ओलिंपिक में मेडल देना है। बस ये ही सोच कर प्रैक्टिस करता रहा। टॉप्स, साई, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन और WFI का मेरे इस मेडल में बहुत योगदान रहा है। पीएम: अभी मूड़ क्या है ?
अमन: बहुत अच्छा है जी, काफी अच्छा लग रहा है। पीएम: कोई पसंद की चीज घर आकर खाई या नहीं ?
अमन: अभी तो घर गए ही नहीं सर। पीएम: घर गए ही नहीं, हमें बोलते तो हम बनवा देते कुछ भाई
अमन: घर जाकर चूरमा खाऊंगा सर। पेरिस जाने वाले इकलौते पुरुष पहलवान
भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हरियाणा के अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हरा कर ओलिंपिक में भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिलाया। अमन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है। भारत की तरफ से पेरिस ओलिंपिक में भारत के 6 पहलवान खेलने के लिए गए थे। इनमें अमन सहरावत, विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, निशा दहिया और रीतिका हुड्डा शामिल रही। अमन, सभी 6 रेसलर्स में से इकलौते पुरुष पहलवान रहे। पिता का सपना था- घर में कोई मेडल जीते
अमन सहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 को झज्जर जिले के भिड़होड गांव में हुआ था। अमन ने 8 साल की उम्र में कुश्ती शुरू की थी। अमन जब 11 साल के थे, तब उनकी मां कमलेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद उसके पिता सोमवीर सहरावत भी बीमार रहने लगे। 6 महीने के बाद पिता का भी देहांत हो गया। अमन की मौसी सुमन बतातीं है कि अमन का मन बचपन से ही खेलकूद में लगता था। वह मौसेरे भाई दीपक के साथ रनिंग और अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास करने लगा। अमन के पिता चाहते थे कि घर में कोई पहलवानी करे और देश के लिए मेडल जीते। खेतों की ढाणी में रहता है परिवार
अमन का परिवार खेती करता है। उनके हिस्से में केवल ढाई एकड़ जमीन आती है। अमन की बहन पूजा बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है। अमन के दादा मांगे राम, ताऊ सुधीर, जयवीर व चाचा रणवीर, कर्मवीर, वेद प्रकाश आदि ने उनकी परवरिश की। उनका परिवार गांव से 2 किलोमीटर दूर नौगांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी ढाणी में रहते हैं।
अंबाला में मंत्री असीम गोयल का दुष्यंत चौटाला पर अटैक:बोले- उनको विरासत में मिली राजनीति; विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी खुशफहमी
अंबाला में मंत्री असीम गोयल का दुष्यंत चौटाला पर अटैक:बोले- उनको विरासत में मिली राजनीति; विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी खुशफहमी हरियाणा के राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी व्यवस्थाओं को सुधारने का काम नहीं किया। चाहे कांग्रेस रही या इनेलो दोनों ने आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की और व्यवस्थाओं को बिगाड़ा,लेकिन भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्थाओं को सुधारा और हर कौने-कौने में विकास किया। असीम गोयल आज अंबाला में बिजली निगम के नए फीडरों का उद्घाटन कर रहे थे। वहीं,असीम गोयल ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के एक बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत की खुशफहमी विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी। भाजपा छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कहां से कहां बैठा देती है इसका बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल है। दुष्यंत को राजनीति विरासत में मिली है इसलिए आसान लगती है। मंत्री असीम गोयल ने बताया कि हमारे विधानसभा में 5 सब स्टेशन भी सरकार ने मंजूर किये हैं। जिसमें एक 66 केवी व चार 33 केवी के हैं। जो विधानसभा के चारों तरफ स्थापित किये जायेंगे। जिसके बाद शहर से बिजली संबंधी समस्याएं खत्म होंगी।