हरियाणा में रेवाड़ी स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) पर एक शख्स को जांच के लिए बुलाने के बाद बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। युवक को इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। परिजन हालत खराब होने पर उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां भी उसे पहली बार में भर्ती नहीं किया गया। बावल से रेफर कराकर परिजन दोबारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद उसे भर्ती किया गया। परिजनों ने सीआईए इंचार्ज और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित को शिकायत दी है। वहीं CIA इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। रेवाड़ी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी मांगेराम के मुताबिक, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव का सरपंच आया। उन्होंने कहा कि उनके लड़के से CIA को पूछताछ करनी है। वह उसे लेकर रेवाड़ी आ जाएं। इतना सुनते ही वह घबरा गए और सीधे बेटे रितिक को लेकर रेवाड़ी शहर पहुंच गए। यहां लियो चौक के पास उन्हें गांव का सरपंच मिला। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। सरपंच के साथ वह सभी सीधे सीआईए थाना पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह से हुई। मांगेराम का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एसपी को दी शिकायत में परिवार ने लगाए आरोप 1. लड़की को भगाने की बात कहकर गालियां दी 1. मांगेराम के मुताबिक, सीआईए इंस्पेक्टर हमें बिना बात गाली-गालौच देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे लड़के की वजह से ही यह सब हुआ है। केवल नाम का शख्स जिसकी लड़की को भगाकर ले गया है, उसे भगाने में तेरे लड़के का ही हाथ है। जब हमने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तो हमें मां बहन की गाली दी। जातिसूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम तेरे लड़के से पूछताछ करेंगे, तुम यहां से जाओ और उसके बाद वो मेरे लड़के रितिक को अपने साथ अंदर ले गए। 2. भाई को फोन पर भेजा मैसेज समय 04:48 PM पर मेरे रितिक ने अपने भाई हरविंदर के फोन पर मैसेज किया “Bhai bohot maar raha hai yrr” “No msg” । जो यह देखते हैं, मैंने अपने बड़े लड़के पवन कुमार को फोन किया है कि तू जल्दी से जल्दी थाने पहुंच नहीं तो वो रितिक को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा लड़का पवन, मेरा भाई शंकर और मेरा भतीजा सत्यवान सीआईए थाना रेवाड़ी पहुंचे और मुझे फोन पर बताया कि थाने में तो कोई नहीं है। 3. बेसधु हालत में था बेटा तभी मेरे पास सरपंच का फोन आया कि मैं तेरे लड़के रितिक को थाने से ले आया हूं और मैं उसे लेकर तेरे घर आ रहा हूं। यह सुनकर मैंने अपने लड़के पवन को फोन किया कि तू घर आजा, सरपंच उसे लेकर घर आ रहा है। जो समय करीब 07:30 बजे सरपंच मेरे लड़के को लेकर घर पहुंच गया और तभी मेरा लड़का और मैं भी घर पहुंच गए। जो हमने घर पहुंचते ही देखा कि रितिक बेसुध है और उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है। यह देख हमने 112 पर कॉल किया और करीब 08:30 बजे एंबुलेंस और पुलिस मेरे घर आ गई और हम रितिक को लेकर ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए। 4. MLR काटने से मना किया ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हमारी MLR काटने से और इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि यह लिख कर दो कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं एडमिट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इसके बाद हमने फिर से डॉयल 112 पर कॉल की और सब कुछ बताया तो मौके पर एक एंबुलेंस और HC जोगिंदर आ गए। आते ही हमें धमकाने लगा कि तुम्हारी कोई कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि तुम यह लिख कर दो की हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे नहीं तो तुम्हारा लड़का यहीं मरेगा और जब हमने मना कर दिया तो वह वापस चला गया। 5. बावल में कटवाई MLR, रेफर कराकर रेवाड़ी पहुंचे उसके बाद हमने प्राइवेट एंबुलैंस बुलाई और अपने लड़के रितिक को लेकर सिविल हॉस्पिटल बावल पहुंचे, जहां पर उन्हें 01:35 AM पर MLR काटी और रितिक की गंभीर स्थिति देख कर हमें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए और रितिक को एडमिट कर लिया। मांगेराम ने एसपी से शिकायत देते हुए सीआईए स्टाफ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ के लिए बुलाया, फिर सकुशल भेज दिया रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने मांगेराम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। सुमेर सिंह ने कहा कि हमने युवक को एक केस में सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था। सरपंच की मौजूदगी में ही उसे बुलाया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सहकुशल भेज भी दिया। ये वह खुद लिखकर भी देकर गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। हरियाणा में रेवाड़ी स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-1) पर एक शख्स को जांच के लिए बुलाने के बाद बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। युवक को इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। परिजन हालत खराब होने पर उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए लेकिन वहां भी उसे पहली बार में भर्ती नहीं किया गया। बावल से रेफर कराकर परिजन दोबारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद उसे भर्ती किया गया। परिजनों ने सीआईए इंचार्ज और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित को शिकायत दी है। वहीं CIA इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। रेवाड़ी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल निवासी मांगेराम के मुताबिक, 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव का सरपंच आया। उन्होंने कहा कि उनके लड़के से CIA को पूछताछ करनी है। वह उसे लेकर रेवाड़ी आ जाएं। इतना सुनते ही वह घबरा गए और सीधे बेटे रितिक को लेकर रेवाड़ी शहर पहुंच गए। यहां लियो चौक के पास उन्हें गांव का सरपंच मिला। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। सरपंच के साथ वह सभी सीधे सीआईए थाना पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात सीआईए इंस्पेक्टर सुमेर सिंह से हुई। मांगेराम का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एसपी को दी शिकायत में परिवार ने लगाए आरोप 1. लड़की को भगाने की बात कहकर गालियां दी 1. मांगेराम के मुताबिक, सीआईए इंस्पेक्टर हमें बिना बात गाली-गालौच देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे लड़के की वजह से ही यह सब हुआ है। केवल नाम का शख्स जिसकी लड़की को भगाकर ले गया है, उसे भगाने में तेरे लड़के का ही हाथ है। जब हमने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तो हमें मां बहन की गाली दी। जातिसूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम तेरे लड़के से पूछताछ करेंगे, तुम यहां से जाओ और उसके बाद वो मेरे लड़के रितिक को अपने साथ अंदर ले गए। 2. भाई को फोन पर भेजा मैसेज समय 04:48 PM पर मेरे रितिक ने अपने भाई हरविंदर के फोन पर मैसेज किया “Bhai bohot maar raha hai yrr” “No msg” । जो यह देखते हैं, मैंने अपने बड़े लड़के पवन कुमार को फोन किया है कि तू जल्दी से जल्दी थाने पहुंच नहीं तो वो रितिक को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा लड़का पवन, मेरा भाई शंकर और मेरा भतीजा सत्यवान सीआईए थाना रेवाड़ी पहुंचे और मुझे फोन पर बताया कि थाने में तो कोई नहीं है। 3. बेसधु हालत में था बेटा तभी मेरे पास सरपंच का फोन आया कि मैं तेरे लड़के रितिक को थाने से ले आया हूं और मैं उसे लेकर तेरे घर आ रहा हूं। यह सुनकर मैंने अपने लड़के पवन को फोन किया कि तू घर आजा, सरपंच उसे लेकर घर आ रहा है। जो समय करीब 07:30 बजे सरपंच मेरे लड़के को लेकर घर पहुंच गया और तभी मेरा लड़का और मैं भी घर पहुंच गए। जो हमने घर पहुंचते ही देखा कि रितिक बेसुध है और उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है। यह देख हमने 112 पर कॉल किया और करीब 08:30 बजे एंबुलेंस और पुलिस मेरे घर आ गई और हम रितिक को लेकर ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए। 4. MLR काटने से मना किया ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हमारी MLR काटने से और इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि यह लिख कर दो कि हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं एडमिट करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इसके बाद हमने फिर से डॉयल 112 पर कॉल की और सब कुछ बताया तो मौके पर एक एंबुलेंस और HC जोगिंदर आ गए। आते ही हमें धमकाने लगा कि तुम्हारी कोई कार्यवाही नहीं होगी और कहा कि तुम यह लिख कर दो की हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे नहीं तो तुम्हारा लड़का यहीं मरेगा और जब हमने मना कर दिया तो वह वापस चला गया। 5. बावल में कटवाई MLR, रेफर कराकर रेवाड़ी पहुंचे उसके बाद हमने प्राइवेट एंबुलैंस बुलाई और अपने लड़के रितिक को लेकर सिविल हॉस्पिटल बावल पहुंचे, जहां पर उन्हें 01:35 AM पर MLR काटी और रितिक की गंभीर स्थिति देख कर हमें रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी आ गए और रितिक को एडमिट कर लिया। मांगेराम ने एसपी से शिकायत देते हुए सीआईए स्टाफ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूछताछ के लिए बुलाया, फिर सकुशल भेज दिया रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने मांगेराम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया। सुमेर सिंह ने कहा कि हमने युवक को एक केस में सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था। सरपंच की मौजूदगी में ही उसे बुलाया गया था। पूछताछ करने के बाद उसे सहकुशल भेज भी दिया। ये वह खुद लिखकर भी देकर गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में व्यक्ति से 97.50 लाख रुपए की ठगी:जमीन बेचने का झांसा दिया, विदेश भागने की तैयारी में आरोपी
रोहतक में व्यक्ति से 97.50 लाख रुपए की ठगी:जमीन बेचने का झांसा दिया, विदेश भागने की तैयारी में आरोपी रोहतक में करीब 97 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने जमीन बेचने का झांसा दिया। जिसके बाद पीड़ित से 97 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। जब इस धोखाधड़ी का पता लगा तो उसकी पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। आर्य नगर निवासी संजय गर्ग ने सिटी थाना पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर 2023 को हर्षित जैन से जमीन खरीदने के लिए इकरारनामा किया। इसके बाद पीड़ित ने रोहतक में जमीन खरीदने के नाम पर पहले 20 लाख रुपए नकद व 20 लाख 19 सितंबर को दिए। वहीं 20 अक्टूबर को 30 लाख रुपए दिए। साढ़े 12 लाख रुपए 19 नवंबर को, 10 लाख रुपए 17 नवंबर को, 5 लाख रुपए दिए। आरोपी पर मामला दर्ज उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी के बाद आरोपी महिला पैसे इकट्ठे करके विदेश भागने की में तैयारी थी। लेकिन सपने साकार नहीं हो सकता। लेकिन इससे पहले इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
सिरसा में 22 दिन की बच्ची को छोड़ महिला लापता:एक अन्य विवाहिता का भी सुराग नहीं; रिश्तेदारी में जाने का बनाया बहाना
सिरसा में 22 दिन की बच्ची को छोड़ महिला लापता:एक अन्य विवाहिता का भी सुराग नहीं; रिश्तेदारी में जाने का बनाया बहाना हरियाणा के सिरसा में शहर के वार्ड नंबर 24 से एक महिला अपनी 22 दिन की छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। शहर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके उक्त महिला की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी तरफ गांव भडोलिया वाली से भी एक महिला लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार सिरसा के वार्ड नंबर 24 निवासी महिला के पति ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसकी शादी 2 साल पहले पंजाब के संघ की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। 27 जुलाई को उसकी पत्नी बिना किसी को बताए अपनी 22 दिन की बेटी को घर पर छोड़ क़र बाहर चली गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी,लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रपट दर्ज करके पल्लवी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। वहीं, गांव भडोलिया वाली से भी एक महिला लापता हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया है कि उसकी पत्नी गत दिवस कहकर गई थी कि वह रिश्तेदारी में जा रही है और जल्द वापस लौट आएगी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। पति का कहना है कि उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल की तो वह स्वीच ऑफ मिला। इसके बाद उसने इसकी सूचना रानियां थाना पुलिस को दी।
दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में दिया जवाब:जय संविधान बोलने पर स्पीकर ने लगाई थी फटकार, बोले- दादा ने भी किए थे हस्ताक्षर
दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में दिया जवाब:जय संविधान बोलने पर स्पीकर ने लगाई थी फटकार, बोले- दादा ने भी किए थे हस्ताक्षर संसद में स्पीकर द्वारा रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर फटकार लगाने के बाद सांसद ने अब जवाब दिया है। साथ ही कहा कि उनका संविधान से भावनात्मक जुड़ाव है। इसलिए उन्होंने खड़े होकर जय संविधान कहने पर टोकने के बारे में पूछा था। इसके बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट साझा की और लिखा कि ‘जय संविधान’ के नारे पर जब आसन द्वारा टोक-टिप्पणी की गई तो मैंने संसद में खड़े होकर आपत्ति दर्ज कराई। इस मुद्दे पर देश के सामने संसद में अपनी बात रखी।’ संविधान सभा के सदस्य थे चौ. रणबीर सिंह संसद में कांग्रेसी सांसद ने शपथ के दौरान जय संविधान बोला और इस पर स्पीकर ने उन्हें टोक दिया था। इसके बाद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खड़े होकर विरोध किया। जिस पर स्पीकर ने उनको फटकार लगा दी और बैठने के लिए कहा। इसका जवाब उन्होंने संसद में दिया और बताया कि वे जय संविधान बोलने पर क्यों खड़े हुए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान से उनका भावनात्मक भी एक संबंध है। जब यह संविधान बना, जिस संविधान के आधार पर देश व संसद चलता है। बाबा साहेब के नेतृत्व में इसी संसद में संविधान बना तो उनके स्वर्गीय दादा चौ. रणबीर सिंह भी उस संविधान सभा के सदस्य थे। सही-गलत का फैसला देशवासियों व पीठ पर छोड़ा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब संविधान की मूल प्रति पर हस्ताक्षर किए गए तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ-साथ, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटले, मोलाना आजाद और चौ. रणबीर सिंह के हस्ताक्षर उस मूल प्रति पर किए थे। जब यहां पर जय संविधान बोला गया और पीठ व आसन से टोक-टिप्पणी की गई। तो मैं (दीपेंद्र सिंह हुड्डा) समझता हूं मेरा कर्तव्य महसूस किया कि मेरा यह पूछना कि इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी। उसके बाद पीठ की तरफ से जो कहा गया वह सही था या गलत, इसका फैसला देश वासियों पर, पीठ व आसन पर छोड़ता हूं।