<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या पर संजय निरुपम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘दिल दहला देनेवाली घटना. पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या. एक जिंदादिल इंसान. हमेशा हंसमुख. बेफ़िक्री फितरत के धनी. मेरा अच्छा दोस्त. बाबा को भूलना आसान नहीं होगा. विनम्र श्रद्धांजलि बाबा भाई. याद आते रहोगे.'</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या पर संजय निरुपम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘दिल दहला देनेवाली घटना. पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या. एक जिंदादिल इंसान. हमेशा हंसमुख. बेफ़िक्री फितरत के धनी. मेरा अच्छा दोस्त. बाबा को भूलना आसान नहीं होगा. विनम्र श्रद्धांजलि बाबा भाई. याद आते रहोगे.'</p> महाराष्ट्र बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा?
Related Posts
मेरठ के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में 10 हत्यारों को उम्रकैद, 16 साल पहले हुई थी हत्या
मेरठ के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में 10 हत्यारों को उम्रकैद, 16 साल पहले हुई थी हत्या <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Triple Murder Case News:</strong> मेरठ के गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में सोमवार (5 अगस्त) को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लाया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी इजलाल, गर्लफ्रेंड शीबा सिरोही, महाराजा समेत 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. दरअसल, कोर्ट में आज मेरठ के ट्रिपल मर्डर केस की सुनवाई चल रही थी, सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला दिया. जज ने लंच के बाद अपना फैसला सुनाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>16 </strong><strong>साल</strong> <strong>बाद</strong> <strong>दोषियों</strong> <strong>को</strong> <strong>उम्रकैद</strong> <strong>की</strong> <strong>सजा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनवाई के दौरान कोर्ट में भारी भीड़ मौजूद थी. मेरठ के स्पेशल कोर्ट ने ऐसी एक्ट 2 के जज पवन कुमार शुक्ला ने सजा सुनाई. 16 साल बाद ट्रिपल मर्डर केस में दोषियों को सजा मिली है. हाई प्रोफाइल केस की सुनवाई को सुनने के लिए कई वकील और आम जनता पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>16 </strong><strong>साल</strong> <strong>पहले</strong> <strong>हुई</strong> <strong>थी</strong> <strong>हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ में 23 मई 2008 को सुनील ढाका, सुधीर उज्जवल और पुनीत गिरी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. हत्यारों ने गर्दन काटने के बाद आंखे निकाल दी थी. हत्या करने के बाद तीनों के शव को बागपत में हिंडन नदी के पास फेंक दिया गया था, जिसके बात तीनों का शव कर में मिला था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरठ</strong> <strong>ट्रिपल</strong> <strong>मर्डर</strong> <strong>केस</strong> <strong>के</strong> <strong>ये</strong> <strong>हैं</strong> <strong>दोषी</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के चर्चित गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरपी इजलाल कुरैशी और उसकी गर्लफ्रेंड शीबा सिरोही है. इस केस में अन्य आरोपी, देवेंद्र आहूजा, अफजाल, वसीम,रिजवान, बदरुद्दीन, महाराज, इजहार और अब्दुल रहमान उर्फ कलुवा हैं. इन सभी को कोर्ट ने 31 जुलाई 2024 को हत्या में शामिल होने पर दोषी करार दिया था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रिपल</strong> <strong>मर्डर</strong> <strong>केस</strong> <strong>में</strong> <strong>आजीवन</strong> <strong>कारावास</strong> <strong>की</strong> <strong>सजा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ में हुए ट्रिपल मर्डर में कोर्ट ने अपना फैसला 16 साल बाद सुनाया है. 16 साल बाद मुख्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इन तीन आरोपियों ने मेरठ को 2008 में हिला कर रख दिया है. इन लोगों ने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से तीन लोगों की हत्या के वारदात को अंजाम दिया था. आज एंटी करप्शन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, जिससे पीड़ित परिजनों के लोग काफी खुश हैं. उनका जख्म तो नहीं भर सकता, लेकिन उनके घर को उजाड़ने वालों को कोर्ट की तरफ से आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ ट्रिपल मर्डर केस में 14 आरोपियों पर चार्जशीट लगी थी, जिसमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी है. एक नामजद पहले ही छूट चुका है. एक की फाइल विचाराधीन है. बाकी बचे 10 को कोर्ट की तरफ से दोषी करार दिया गया. इस केस में करीब 33 लोगों ने गवाही दी है. लव अफेयर में ये हत्या हुई थी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-teachers-not-recruited-in-basic-schools-for-the-last-six-years-candidates-protest-ann-2754171″><strong>UP Jobs News: </strong><strong>यूपी</strong> <strong>में</strong> <strong>छह</strong> <strong>साल</strong> <strong>से</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>हुई</strong> <strong>बेसिक</strong> <strong>स्कूलों</strong> <strong>में</strong> <strong>टीचर</strong> <strong>की</strong> <strong>भर्ती</strong><strong>, </strong><strong>अभ्यर्थियों</strong> <strong>ने</strong> <strong>किया</strong> <strong>जोरदार</strong> <strong>प्रदर्शन</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
राज ठाकरे के पास ही रहेगा ये पद, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुआ बड़ा फैसला
राज ठाकरे के पास ही रहेगा ये पद, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुआ बड़ा फैसला <p style=”text-align: justify;”>राज ठाकरे को महाराष्ट्र नवनिर्माणा सेना (MNS) का फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है. गुरुवार (13 जून) को पार्टी ने ये फैसला किया. राज ठाकरे ने 18 साल पहले पार्टी की नींव रही थी. ये फैसला महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है. पार्टी की बागडोर राज ठाकरे के ही हाथों में देने का ऐलान किया गया. साल 2006 में उन्होंने इस पार्टी की स्थापना की थी. तब से अब तक वो ही इस पार्टी के मुखिया हैं. </p>
Bihar News: IAS संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार, ईडी ने भेजा बेऊर जेल
Bihar News: IAS संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार, ईडी ने भेजा बेऊर जेल <p style=”text-align: justify;”><strong>Money Laundering case: </strong>पूर्व आईएएस अधिकारी संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें गिरफ्तार किया है. हंस की गिरफ्तारी उनके पटना स्थित सरकारी आवास से हुई. वहीं गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेऊर जेल भेजे गए अधिकारी और आरजेडी नेता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ईडी के अधिकारी ने दोनों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया और शाम को बेऊर जेल भेज दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को ईडी की टीम ने संजीव हंस और उनके करीबियों के पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ये कार्रवाई पटना में दो जगहों पर हुई जबकि दिल्ली में तीन जगहों पर देर शाम तक चली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ईडी के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ने की है. बता दें कि संजीव हंस और पूर्व नेता गुलाब यादव के खिलाफ जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था और उनके पटना झंझारपुर, पुणे, मुंबई सहित कुल 21 स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया था. बिहार की विशेष जांच इकाई ने भी हंस और पूर्व विधायक के खिलाफ अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अवैध तरीके से कमाई का हुआ था खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बीते महीने ही संजीव हंस के खिलाफ अवैध तरीके से कमाई से जुड़े मामले का खुलासा हुआ था. ईडी के मुताबिक संजीव हंस ने मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीदी है. संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली में जमीन का एक बड़ा प्लॉट और हिमाचल के मोहाली के कसौली में चार आलीशान विला खरीदे हैं, जिसे बेनामी संपत्ति बताया गया है. इसके कई अन्य जगहों पर भी काली कमाई के दस्तावेज मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-minister-nitin-naveen-review-meeting-regarding-preparations-for-chhath-mahaparva-ann-2806410″>Chhath 2024: मंत्री नितिन नवीन ने छठ की तैयारियों को लेकर दिए कई निर्देश, आम लोगों से की ये अपील</a></strong></p>