पंजाब भाजपा के उप-प्रधान मित्तल पर हमले की कोशिश:फैक्ट्री के बाहर लड़ रहे युवकों को रोका;चंद मिनटों बाद बदमाश ने किया दात से अटैक

पंजाब भाजपा के उप-प्रधान मित्तल पर हमले की कोशिश:फैक्ट्री के बाहर लड़ रहे युवकों को रोका;चंद मिनटों बाद बदमाश ने किया दात से अटैक

पंजाब के लुधियाना में बीती रात पंजाब भाजपा के उप-प्रधान और पूर्व जिला प्रधान जतिंदर मित्तल पर कुछ लोगों ने हमले की कोशिश की। उनकी फैक्ट्री के दरवाजे पर कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे। उन लोगों ने उनकी फैक्ट्री के गेट पर ईंट-पत्थर बरसाए गए। मित्तल ने जब उन्हें लड़ने से रोका तो कुछ देर बाद एक युवक तेजधार हथियार लेकर उनकी फैक्ट्री के बाहर छिप कर खड़ा हो गया। मित्तल जब फैक्ट्री से बाहर निकलने लगे तो वह उन पर हमला करने लगा लेकिन मित्तल के साथी ने हमलावर का हाथ पकड़ कर उसे नीचे गिरा दिया। 1 व्यक्ति को किया काबू जानकारी देते हुए जतिंद्र मित्तल ने कहा कि देर रात कुछ युवक फैक्ट्री के बाहर शोर-शराबा मचा रहे थे। उन्हें जब रोका तो झगड़ा करने वाले युवक मौके से चले गए। कुछ देर बाद एक युवक फिर से दातर लेकर उनकी फैक्ट्री के बाहर आ गया। किसी तरह उस युवक को दबोच लिया। हमलावर सरे-आम उन्हें धमकियां दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है। एसएचओ ने नहीं उठाया फोन मित्तल ने कहा कि रात करीब 5 से 7 बार इलाका एसएचओ को फोन किया लेकिन उसने सुनवाई नहीं की। पुलिस कमिश्नर से जब बातचीत हुई उसके पश्चात भी 17 घंटे बाद पुलिस मौके देखने आई। उधर, इस मामले में भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि आज शाम का पुलिस ने समय लिया कि वह सभी आरोपियों को पकड़ लेगे। यदि आरोपी दबोचे नहीं जाते तो कल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जाएगी। भाजपा इस हमले का पूरजोर विरोध करती है। पंजाब के लुधियाना में बीती रात पंजाब भाजपा के उप-प्रधान और पूर्व जिला प्रधान जतिंदर मित्तल पर कुछ लोगों ने हमले की कोशिश की। उनकी फैक्ट्री के दरवाजे पर कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे। उन लोगों ने उनकी फैक्ट्री के गेट पर ईंट-पत्थर बरसाए गए। मित्तल ने जब उन्हें लड़ने से रोका तो कुछ देर बाद एक युवक तेजधार हथियार लेकर उनकी फैक्ट्री के बाहर छिप कर खड़ा हो गया। मित्तल जब फैक्ट्री से बाहर निकलने लगे तो वह उन पर हमला करने लगा लेकिन मित्तल के साथी ने हमलावर का हाथ पकड़ कर उसे नीचे गिरा दिया। 1 व्यक्ति को किया काबू जानकारी देते हुए जतिंद्र मित्तल ने कहा कि देर रात कुछ युवक फैक्ट्री के बाहर शोर-शराबा मचा रहे थे। उन्हें जब रोका तो झगड़ा करने वाले युवक मौके से चले गए। कुछ देर बाद एक युवक फिर से दातर लेकर उनकी फैक्ट्री के बाहर आ गया। किसी तरह उस युवक को दबोच लिया। हमलावर सरे-आम उन्हें धमकियां दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है। एसएचओ ने नहीं उठाया फोन मित्तल ने कहा कि रात करीब 5 से 7 बार इलाका एसएचओ को फोन किया लेकिन उसने सुनवाई नहीं की। पुलिस कमिश्नर से जब बातचीत हुई उसके पश्चात भी 17 घंटे बाद पुलिस मौके देखने आई। उधर, इस मामले में भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि आज शाम का पुलिस ने समय लिया कि वह सभी आरोपियों को पकड़ लेगे। यदि आरोपी दबोचे नहीं जाते तो कल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जाएगी। भाजपा इस हमले का पूरजोर विरोध करती है।   पंजाब | दैनिक भास्कर