चंद्रशेखर बोले- बंटेंगे तो कटेंगे कहने वाले यहां नहीं आए:लखनऊ में दलित अमन के घर पहुंचे सांसद; 4 पुलिसकर्मियों पर FIR

चंद्रशेखर बोले- बंटेंगे तो कटेंगे कहने वाले यहां नहीं आए:लखनऊ में दलित अमन के घर पहुंचे सांसद; 4 पुलिसकर्मियों पर FIR

लखनऊ के विकासनगर में दलित युवक अमन गौतम (26) की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। रविवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद अमन गौतम के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने कहा- जो लखनऊ में बैठकर PDA (पसमांदा, दलित, आदिवासी) का नारा देते हैं, बटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं, वह आज यहां पर नहीं आए। मुख्यमंत्री योगी जी आपकी पुलिस दबिश देने जाती है या दबंगई करने? सांसद चंद्रशेखर ने कहा- हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। सभी दलित संगठनों को आगे आना चाहिए। जिस तरह विवेक तिवारी हत्याकांड में मुआवजा और नौकरी दी गई, ठीक उसी तरह अमन के परिवार को भी उत्तर प्रदेश सरकार सहायता दे। सीएम 50 लाख मुआवजा दें और सख्त कार्रवाई करें। चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमन की पत्नी की तहरीर पर सिपाही शैलेंद्र सिंह और 3 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चंद्रशेखर के बाद मोहनलालगंज से सपा सांसद आरके चौधरी और अनुराग भदौरिया भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने भी मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। मायावती ने भी की थी कार्रवाई की मांग
इससे पहले शनिवार शाम को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट लिखा था- यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दलित युवक की पुलिस बर्बरता से हुई मौत अति-दुखद है। सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए। क्या है मामला?
10 अक्टूबर की रात 112 को सूचना दी गई कि विकासनगर के सेक्टर 8 स्थित अंबेडकर पार्क में जुआ चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्क में छापेमारी कर वहां से दो युवकों को पकड़ा लिया। इनमें अमन गौतम और सोनू बंसल थे। इसके बाद पुलिस दोनों थाने ले जाने लगी। इसी बीच अमन गौतम (26) की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अमन की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। जबकि पुलिस का पक्ष है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। CCTV में पुलिस अमन को साथ ले जाती दिखी घटना स्थल का CCTV सामने आया है। 10 अक्टूबर 2024 शुक्रवार की रात 10.15 बजे अमन गौतम और उसके दोस्त सोनू को 4 पुलिसकर्मी अपने साथ हाथ पकड़कर पैदल लेकर जा रहे हैं। पीछे अमन की पत्नी और परिजन रोते हुए आ रहे हैं। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से अमन बेहोश हुआ। जबकि पुलिस दावा करती है कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने ‘डेड’ घोषित कर दिया। इस खबर को भी पढ़ें… लखनऊ में पुलिस को देखकर भागा युवक, मौत:पत्नी बोली- बेहोश होने तक पीटती रही पुलिस; मायावती ने कहा-दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई हो लखनऊ में पुलिस को देखकर भाग रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। युवक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके पति की मौत हुई है। घटना विकास नगर थाना क्षेत्र की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस की बर्बरता से हुई मौत की घटना अति-दुःखद। सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। पढ़ें पूरी खबर…​​​​ लखनऊ के विकासनगर में दलित युवक अमन गौतम (26) की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। रविवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद अमन गौतम के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने कहा- जो लखनऊ में बैठकर PDA (पसमांदा, दलित, आदिवासी) का नारा देते हैं, बटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं, वह आज यहां पर नहीं आए। मुख्यमंत्री योगी जी आपकी पुलिस दबिश देने जाती है या दबंगई करने? सांसद चंद्रशेखर ने कहा- हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। सभी दलित संगठनों को आगे आना चाहिए। जिस तरह विवेक तिवारी हत्याकांड में मुआवजा और नौकरी दी गई, ठीक उसी तरह अमन के परिवार को भी उत्तर प्रदेश सरकार सहायता दे। सीएम 50 लाख मुआवजा दें और सख्त कार्रवाई करें। चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमन की पत्नी की तहरीर पर सिपाही शैलेंद्र सिंह और 3 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चंद्रशेखर के बाद मोहनलालगंज से सपा सांसद आरके चौधरी और अनुराग भदौरिया भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने भी मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। मायावती ने भी की थी कार्रवाई की मांग
इससे पहले शनिवार शाम को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट लिखा था- यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दलित युवक की पुलिस बर्बरता से हुई मौत अति-दुखद है। सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए। क्या है मामला?
10 अक्टूबर की रात 112 को सूचना दी गई कि विकासनगर के सेक्टर 8 स्थित अंबेडकर पार्क में जुआ चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्क में छापेमारी कर वहां से दो युवकों को पकड़ा लिया। इनमें अमन गौतम और सोनू बंसल थे। इसके बाद पुलिस दोनों थाने ले जाने लगी। इसी बीच अमन गौतम (26) की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अमन की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। जबकि पुलिस का पक्ष है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। CCTV में पुलिस अमन को साथ ले जाती दिखी घटना स्थल का CCTV सामने आया है। 10 अक्टूबर 2024 शुक्रवार की रात 10.15 बजे अमन गौतम और उसके दोस्त सोनू को 4 पुलिसकर्मी अपने साथ हाथ पकड़कर पैदल लेकर जा रहे हैं। पीछे अमन की पत्नी और परिजन रोते हुए आ रहे हैं। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से अमन बेहोश हुआ। जबकि पुलिस दावा करती है कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने ‘डेड’ घोषित कर दिया। इस खबर को भी पढ़ें… लखनऊ में पुलिस को देखकर भागा युवक, मौत:पत्नी बोली- बेहोश होने तक पीटती रही पुलिस; मायावती ने कहा-दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई हो लखनऊ में पुलिस को देखकर भाग रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। युवक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके पति की मौत हुई है। घटना विकास नगर थाना क्षेत्र की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस की बर्बरता से हुई मौत की घटना अति-दुःखद। सरकार दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। पढ़ें पूरी खबर…​​​​   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर