संभल से सपा के जियाउर्रहमान बर्क जीते:1 लाख से ज्यादा वोटों से भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी को हराया, सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न संभल सीट से सपा के जियाउर्रहमान बर्क चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 1,21,762 वोटों से भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी को हराया। सपा को 5,70,745 वोट मिले। बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 4,48,983 वोट मिले। बसपा के चौधरी सौलत अली को 1,52,317 वोट मिले। सपा की जीत पर समर्थकों ने खुशी मनाई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमे। लोगों को मिठाई बांटी। सपा से बर्क लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए थे। धीर-धीरे यह आंकड़ा बढ़ता गया और जीत में तब्दील हो गया। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गिनती हुई। काउंटिंग के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं मतगणना स्थल रूम को पूरी तरह से अंतिम रूप दिया जा चुका है। बहजोई वेयरहाउस पर काउंटिंग चल रही है। मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए रूट डायवर्जन कर किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने परमेश्वर लाल सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया था और बहुजन समाज पार्टी ने चौधरी शौलत अली को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था। आपको बता दे कि सपा भाजपा बसपा के अलावा 09 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 2019 के लोकसभा चुनाव में संभल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सांसद बने थे और 2014 के लोकसभा चुनाव में संभल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी सांसद बने थे। आपको बता दें कि संभल लोकसभा क्षेत्र-08 के अंतर्गत संभल, चंदौसी, असमोली एवं जनपद मुरादाबाद की बिलारी व कुंदरकी विधानसभा आती है। संभल के बहजोई वेयरहाउस में जनपद संभल की संभल असमोली चंदौसी एवं गुन्नौर विधानसभा की मतगणना होगी, आपको बता दें कि गुन्नौर विधानसभा बदायूं लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। वहीं संभल लोकसभा क्षेत्र की बिलारी एवं कुंदरकी विधानसभा की मतगणना जनपद मुरादाबाद की नवीन मंडी समिति में होगी। थ्री लेयर में मतगणना स्थल की सुरक्षा
मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा के चक्रव्यूह को इनर काडर, मिडिल काडर और आउटर काडर में बांट दिया गया है। इनर काडर में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। मिडिल काडर में PAC के जवान तैनात रहेंगे और आउटर काडर में सिविल पुलिस की तैनाती की जाएगी। सुरक्षाकर्मी हमेशा मुस्तैद रहेंगे। 200 मीटर दूर खड़े होंगे वाहन
स्ट्रॉन्ग रूम समेत पूरे मतगणना स्थल को CCTV से लैस कर दिया गया है। मतगणना स्थल पर आने वाले लोगों के वाहन 200 मीटर दूर ही खड़े किए जाएंगे। पुलिस अफसर और जिला निर्वाचन अधिकारी बीच-बीच में निरीक्षण कर तैयारियों को परखेंगे। ये चीजें मतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे
मतगणना केंद्र के अंदर जाने वालों की बाकायदा चेकिंग की जाएगी। अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई मोबाइल लेकर आएगा तो उसे मतगणना स्थल के बाहर ही रखना होगा। इसी तरह हथियार, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट्स को ही मिलेगी एंट्री
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना के इनर सर्किल में सिर्फ प्रत्याशी और उनके इलेक्शन एजेंट ही जा सकेंगे। मतगणना कर्मियों के अलावा मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी भी यहां जा सकेंगे। इसके अलावा इनर सर्किल में बाकी किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। विजय जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
जीतने वाला प्रत्याशी और उसके समर्थकों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध होगा। मतगणना स्थल के आसपास भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस की ओर से काउंटिंग वाले दिन सुबह 5 बजे से ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा।