<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> ताजमहल दीदार की तमन्ना हर पर्यटक की होती है और यही वजह है कि रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक ताज दीदार को आते है पर ताज का दीदार अगर चांदनी रात में हो तो बात ही अलग है. चंद्रमा की रोशनी में सफेद इमारत ताजमहल ऐसा नजर आता है कि दूधिया रोशनी का सारा प्रकाश ताज के ऊपर ही आ रहा हो. चांदनी रात में ताजमहल की इमारत अलग ही रूप में चमकती है जिसका दीदार करना पर्यटकों के लिए एक अलग सा एहसास कराता है. अगर आपको भी रात में ताजमहल का दीदार करना है तो टिकिट बुक कर लीजिए क्योंकि शरद पूर्णिमा पर ताजमहल का रात्रि दीदार होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल को रात में पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और पर्यटक ताजमहल को चांदनी रात में निहारेंगे जिसको लेकर ऑनलाइन टिकिट को बुकिंग शुरू हो गई है. शरद पूर्णिमा पर ताजमहल का रात्रि दीदार रहेगा जिसको लेकर स्लॉट बुक हो रहे है. ताजमहल को शिल्पग्राम पार्किंग से पर्यटकों के ग्रुप बनाए जायेंगे जिसमे एक ग्रुप में करीब 50 पर्यटक शामिल होंगे. इसी तरह से ग्रुप में पर्यटकों को ले जाकर ताजमहल का रात्रि दीदार कराया जाएगा. शरद पूर्णिमा पर ताजमहल रात्रि दीदार के लिए शाम 8 बजे से लेकर रात्रि 12 तक के लिए खोला जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक दिन में सिर्फ 400 टूरिस्ट कर पाएंगे दीदार</strong><br />ताजमहल का दीदार का दीदार करने वाले पर्यटक किसी रोमांच को छोड़ना नही चाहते है और यही कारण है कि शरद पूर्णिमा को लेकर टिकिट की बुकिंग तेजी से हो रही है. शरद पूर्णिमा 17 अक्टूबर की है और शरद पूर्णिमा के अवसर पर 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ताज का रात्रि दीदार होगा. रात में पर्यटक ताजमहल को चंद्रमा की दूधिया रोशनी नहाते हुए देखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल पर शरद पूर्णिमा पर ताजमहल पर चमकी का खासा क्रेज देखा जा रहा है. शाम 8 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक 50-50 के ग्रुप में आधा घंटा के लिए ताजमहल दीदार कराया जाएगा और एक दिन में अधिकतम 400 पर्यटक ताज रात्रि दीदार कर सकेंगे. ताजमहल इंचार्ज एएसआई प्रिंस वाजपाई ने बताया कि रात्रि दीदार की तैयारी पूरी कर ली गई है , शरद पूर्णिमा पर 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रात में ताज दीदार खुलेगा , पर्यटक ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-saharanpur-congress-mp-imran-masood-made-miranpur-election-observer-ann-2803450″><strong>यूपी उपचुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई अखिलेश की टेंशन, सांसद ने कर दिया बड़ा दावा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> ताजमहल दीदार की तमन्ना हर पर्यटक की होती है और यही वजह है कि रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक ताज दीदार को आते है पर ताज का दीदार अगर चांदनी रात में हो तो बात ही अलग है. चंद्रमा की रोशनी में सफेद इमारत ताजमहल ऐसा नजर आता है कि दूधिया रोशनी का सारा प्रकाश ताज के ऊपर ही आ रहा हो. चांदनी रात में ताजमहल की इमारत अलग ही रूप में चमकती है जिसका दीदार करना पर्यटकों के लिए एक अलग सा एहसास कराता है. अगर आपको भी रात में ताजमहल का दीदार करना है तो टिकिट बुक कर लीजिए क्योंकि शरद पूर्णिमा पर ताजमहल का रात्रि दीदार होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल को रात में पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और पर्यटक ताजमहल को चांदनी रात में निहारेंगे जिसको लेकर ऑनलाइन टिकिट को बुकिंग शुरू हो गई है. शरद पूर्णिमा पर ताजमहल का रात्रि दीदार रहेगा जिसको लेकर स्लॉट बुक हो रहे है. ताजमहल को शिल्पग्राम पार्किंग से पर्यटकों के ग्रुप बनाए जायेंगे जिसमे एक ग्रुप में करीब 50 पर्यटक शामिल होंगे. इसी तरह से ग्रुप में पर्यटकों को ले जाकर ताजमहल का रात्रि दीदार कराया जाएगा. शरद पूर्णिमा पर ताजमहल रात्रि दीदार के लिए शाम 8 बजे से लेकर रात्रि 12 तक के लिए खोला जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक दिन में सिर्फ 400 टूरिस्ट कर पाएंगे दीदार</strong><br />ताजमहल का दीदार का दीदार करने वाले पर्यटक किसी रोमांच को छोड़ना नही चाहते है और यही कारण है कि शरद पूर्णिमा को लेकर टिकिट की बुकिंग तेजी से हो रही है. शरद पूर्णिमा 17 अक्टूबर की है और शरद पूर्णिमा के अवसर पर 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ताज का रात्रि दीदार होगा. रात में पर्यटक ताजमहल को चंद्रमा की दूधिया रोशनी नहाते हुए देखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल पर शरद पूर्णिमा पर ताजमहल पर चमकी का खासा क्रेज देखा जा रहा है. शाम 8 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक 50-50 के ग्रुप में आधा घंटा के लिए ताजमहल दीदार कराया जाएगा और एक दिन में अधिकतम 400 पर्यटक ताज रात्रि दीदार कर सकेंगे. ताजमहल इंचार्ज एएसआई प्रिंस वाजपाई ने बताया कि रात्रि दीदार की तैयारी पूरी कर ली गई है , शरद पूर्णिमा पर 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रात में ताज दीदार खुलेगा , पर्यटक ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-saharanpur-congress-mp-imran-masood-made-miranpur-election-observer-ann-2803450″><strong>यूपी उपचुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई अखिलेश की टेंशन, सांसद ने कर दिया बड़ा दावा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Road Accident: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, 40 से अधिक घायल, 10 की हालत गंभीर