लुधियाना में साइकिल सवार युवक से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। वारदात बीती रात लुधियाना के टिब्बा रोड की है। जहां साइकिल सवार एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था कि बीच बाज़ार ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। साइकिल सवार व्यक्ति साइकिल की चेन उतरने पर उसे चढ़ाने के लिए अपनी साइकिल से नीचे उतरा था कि इतने में दो बदमाश बाइक से उतरे और उससे छीना झपटी करने लगें। विरोध के बाद शुरू की मारपीट बदमाशों ने जब साइकिल सवार से छीना झपटी की तो साइकिल सवार बदमाशों का विरोध करने लगा। जिस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू की और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला किया दर्ज एसएचओ भरतवीर सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पे पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। लुधियाना में साइकिल सवार युवक से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। वारदात बीती रात लुधियाना के टिब्बा रोड की है। जहां साइकिल सवार एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था कि बीच बाज़ार ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। साइकिल सवार व्यक्ति साइकिल की चेन उतरने पर उसे चढ़ाने के लिए अपनी साइकिल से नीचे उतरा था कि इतने में दो बदमाश बाइक से उतरे और उससे छीना झपटी करने लगें। विरोध के बाद शुरू की मारपीट बदमाशों ने जब साइकिल सवार से छीना झपटी की तो साइकिल सवार बदमाशों का विरोध करने लगा। जिस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू की और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला किया दर्ज एसएचओ भरतवीर सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पे पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब-हरियाणा के 14 ठिकानों पर ED की जांच पूरी:16.38 लाख नकद, 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और बैंक खाते जब्त
पंजाब-हरियाणा के 14 ठिकानों पर ED की जांच पूरी:16.38 लाख नकद, 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और बैंक खाते जब्त प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत 9 जुलाई को हरियाणा और पंजाब में 14 स्थानों पर की गई छापेमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। तलाशी अभियान के दौरान 16.38 लाख रुपये नकद, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, 40 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक लॉकर और डीमैट खाते बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। ईडी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई को ईडी की टीमों ने आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा राज्य के 3 अधिकारियों और सिंडिकेट सदस्यों महेश बंसल, पदम बंसल, अमित बंसल, मोनिल बंसल, ऋषि गुप्ता, हरीश बियानी के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों में तलाशी ली। सनी बंसल के खिलाफ बैंक को धोखा देने का आरोप ईडी ने देना बैंक, उत्तरी क्षेत्र पंचकूला (हरियाणा) की लिखित शिकायत के आधार पर मेसर्स एरियल कंस्ट्रक्शन के मालिक सनी बंसल और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में पता चला कि सनी बंसल ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके देना बैंक (अब बैंक ऑफ बड़ौदा) से धोखाधड़ी से लोन लिया और बैंक को चूना लगाया। गुमराह करने के लिए अन्य संस्थाओं में भेजा गया पैसा जांच से पता चला कि सनी बंसल ने स्टॉक और बुक डेट के बदले 4.50 करोड़ रुपये का टर्म लोन और 10.00 करोड़ रुपये का कैश क्रेडिट हाइपोथेकेशन (सीसीएच) लिया था। लोन की राशि का इस्तेमाल इच्छित उद्देश्य के लिए नहीं किया गया और इसके बजाय लोन को सनी बंसल के करीबी सहयोगियों की विभिन्न संस्थाओं/कंपनियों/स्वामित्व (मौजूदा और गैर-मौजूद) को बिना किसी वास्तविक व्यवसाय के हस्तांतरित कर दिया गया। सनी बंसल ने बैंक को गुमराह करने के इरादे से ऐसा किया था।
फाजिल्का में नगर कौंसिल कर्मचारियों पर भड़के विधायक:बोले- जनसमस्याओं का समाधान न हुआ तो होगी कार्रवाई, 15 दिन का दिया समय
फाजिल्का में नगर कौंसिल कर्मचारियों पर भड़के विधायक:बोले- जनसमस्याओं का समाधान न हुआ तो होगी कार्रवाई, 15 दिन का दिया समय फाजिल्का से आप विधायक नरिंदरपाल सवना आज नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचेl शहर में ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था के चलते मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक नगर कौंसिल के कर्मचारियों पर भड़क गए और 15 दिन का समय देते हुए दो टूक साफ किया कि अगर शहर का सीवरेज सिस्टम और शहर साफ न हुआ तो एक एक अधिकारी पर कार्रवाई होगी। नगर कौंसिल कार्यालय में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें लोगों से अधिकतर यही शिकायतें मिली है कि शहर साफ नहीं है, सीवरेज सिस्टम ठप पड़ा है l इन कमियों को दुरुस्त कराने के मकसद से फाजिल्का के नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचे। विधायक ने कहा कि फाजिल्का की नगर कौंसिल कमेटी सबसे अमीर है, फिर भी शहर के काम क्यों नहीं हो रहे l क्यों बार-बार लोगों से शिकायतें मिल रही हैं l इसको लेकर उन्होंने नगर कौंसिल के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की l विधायक ने कहा कि 15 से 20 दिन का समय नगर कौंसिल अधिकारियों को दिया है। यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
लुधियाना में CIA-1 टीम पर गोलीबारी:मुठभेड़ में नशा तस्कर का भाई और पुलिस कर्मी घायल, बदमाश और उसके परिजनों ने किया हमला
लुधियाना में CIA-1 टीम पर गोलीबारी:मुठभेड़ में नशा तस्कर का भाई और पुलिस कर्मी घायल, बदमाश और उसके परिजनों ने किया हमला लुधियाना में धांदरा रोड महमूदपुरा आज सुबह CIA-1 की टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया। क्रास फायरिंग में एक पुलिस कर्मचारी और एक नशा तस्कर का भाई घायल हुआ है। घायल पुलिस कर्मी का नाम संदीप है। वहीं घायल नशा तस्कर के भाई नाम रोहित हीरा है। CIA-1 की टीम मनीष नामक शख्स को किसी नशा तस्करी की बरामदगी मामले में पकड़ने गई थी। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने उसके घर को घेरा तो परिवार ने दरवाजा नहीं खोली। पुलिस कर्मी पड़ोसियों के घर से छलांग लगाकर नशा तस्कर के घर में दाखिल हुए। नशा तस्कर के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर CIA-1 के इंचार्ज राजेश भी पहुंचे। पुलिस बल की मदद से घायल नशा तस्कर के भाई और घायल पुलिस कर्मी को सिविल अस्पताल लाया गया] लेकिन डाक्टरों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह दी। फिलहाल पुलिस कर्मी संदीप डीएमसी अस्पताल में दाखिल है। रोहित को दीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। रोहित के भाई मनीष पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। घायल हीरा के परिजन बोले… जानकारी देते हुए रोहित हीरा की पत्नी सुखप्रीत ने कहा कि सुबह करीब 8.30 बजे सिविल वर्दी पुलिस कर्मचारी उनके घर के बाहर आए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। उसकी सास को लगा शायद कोई चोर उनके घर आ गए है। पुलिस कर्मियों ने उन्हें कहा कि वह मनीष को गिरफ्तार करने आए है। उन लोगों के वर्दी नहीं थी पहनी थी, जिस कारण उन्हें पता नहीं चला कि क्या वह असल में पुलिस कर्मी है या नहीं। परिवार ने जब दरवाजा नहीं खोला तो कुछ पुलिस कर्मी पड़ोसियों की दीवार फांद कर उनके घर में दाखिल हो गए। पुलिस कर्मचारियों ने उसकी सास को धक्का मार कर जबरस्ती दरवाजा खोल दिया। रोहित की पत्नी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के साथ उसके परिवार की हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दो गोलियां चलाई जो उसके पति रोहित के लगी। एक गोली आर-पार हुई है। पुलिस ने फिलहाल सास को भी पकड़ लिया है। परिवार के मोबाइल भी पुलिस के पास है। दवाई कंपनी में रोहित करता है काम रोहित की पत्नी सुखप्रीत ने कहा कि उसका पति रोहित दवाई कंपनी में काम करता है। उसे नहीं पता कि देवर मनीष को किस केस में पुलिस कर्मी पकड़ने आए थे। मनीष को जब पुलिस कर्मियों ने जब डंडे से पीटा तो उसका पति हरीश छुड़वाने गया। इस आपा-धापी में रोहित की जांघ पर दो गोलियां लगी। एक गोली आर-पार हुई है।