पूर्व बीएसए के लेनदेन वाले ऑडियो पर एक्शन:महानिदेशक स्कूली शिक्षा बोलीं, दोषी पर होगी कार्रवाई, जेडी अयोध्या को सौंपी जांच

पूर्व बीएसए के लेनदेन वाले ऑडियो पर एक्शन:महानिदेशक स्कूली शिक्षा बोलीं, दोषी पर होगी कार्रवाई, जेडी अयोध्या को सौंपी जांच

भुगतान के बदले छह प्रतिशत कमीशन की डिमांड वाले ऑडियो की जांच महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने शुरू करा दी है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के जेडी को जांच सौंपी है। इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के माध्यम से जांच के लिए पत्र जारी करा दिया है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लिया है। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है। यह ऑडियो बनारस मंडल के अधीन चंदौली जिले का बताया जा रहा है। ऑडियो में पूर्व बीएसए और एक ठेकेदार के बीच छह प्रतिशत कमीशन के लिए बातचीत हो रही है। ऑडियो में पूर्व बीएसए अपने साथ ही डीएम के लिए भी कमीशन मांग रहा है। पूर्व बीएसए एओ और किसी मोहसीन का भी नाम ऑडियो में ले रहा है। ये खबर भी पढ़ें :- बीएसए 6 प्रतिशत लेने पर अड़े …:ठेकेदार बोला, प्लीज 4 परसेंट पर मैनेज करिए शिक्षा विभाग के एक पूर्व बीएसए और ठेकेदार के बीच लेनदेन के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में वह कह रहा कि मैं तो बीएसए हूं न…। ठेकेदार, बीएसए को चार प्रतिशत कमीशन देने की बात कह रहा है जबकि बीएसए छह प्रतिशत लेने पर अड़ा हुआ है।पढ़ें पूरी खबर भुगतान के बदले छह प्रतिशत कमीशन की डिमांड वाले ऑडियो की जांच महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने शुरू करा दी है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के जेडी को जांच सौंपी है। इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के माध्यम से जांच के लिए पत्र जारी करा दिया है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लिया है। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है। यह ऑडियो बनारस मंडल के अधीन चंदौली जिले का बताया जा रहा है। ऑडियो में पूर्व बीएसए और एक ठेकेदार के बीच छह प्रतिशत कमीशन के लिए बातचीत हो रही है। ऑडियो में पूर्व बीएसए अपने साथ ही डीएम के लिए भी कमीशन मांग रहा है। पूर्व बीएसए एओ और किसी मोहसीन का भी नाम ऑडियो में ले रहा है। ये खबर भी पढ़ें :- बीएसए 6 प्रतिशत लेने पर अड़े …:ठेकेदार बोला, प्लीज 4 परसेंट पर मैनेज करिए शिक्षा विभाग के एक पूर्व बीएसए और ठेकेदार के बीच लेनदेन के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में वह कह रहा कि मैं तो बीएसए हूं न…। ठेकेदार, बीएसए को चार प्रतिशत कमीशन देने की बात कह रहा है जबकि बीएसए छह प्रतिशत लेने पर अड़ा हुआ है।पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर