साइबर अपराध की घटनाएं अब ट्रेंडिंग है। जो भी स्मार्टफोन यूजर है वह साइबर अपराधियों की जद में है। आपके मोबाइल पर कोई भी एपीके फाइल के जरिए एक्सिस पाकर आपका खाता खाली कर सकता है। सम्भव है कि आपकी ही आईडी पर कहीं कोई और फोन चल रहा हो जिसकी जानकारी आपको न हो। यह भी सम्भव है कि आपकी फोटो को मार्फ करके। उसे अश्लील फोटो या एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से अश्लील वीडियो में तबदील करके वायरल कर दे। ऐसी न जाने कितने ही अपराध आपके साथ न हो इसके लिए आप खुद भी सजग रह सकते हैं। सरकार की तरफ से इसकी व्यवस्था की गई है। मगर ठीक से प्रचार प्रसार न होने के कारण ज्यादातर आबादी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। दैनिक भास्कर आपको सतर्क रखने के लिए ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहा है। इन एप और वेबसाइट के जरिए खुद कर सकते हैं सुरक्षा टैफकॉप.संचार सारथी.जीओवी.इन- दूरसंचार विभाग की संचार सारथी पोर्टल के अंतर्गत टैफकप की व्यवस्था की गई है। इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगे। ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे यह ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक नम्बर पर आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपको जब सर्च पर क्लिक करेंगे तो जितने मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड पर जारी हुए होंगे उन सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। चक्षु पोर्टल- संचार सारथी.जीओवी.इन के अंतर्गत चक्षु पोर्टल आता है। इस पोर्टल की मदद से कोई फ्रॉड या स्कैम करने वाले मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कराया जा सकता है। जैसे की बैंक खाता में प्रयोग होने वाले नम्बर, भुगतान वॉलेट के नम्बर सिम कार्ड, गैस कनेक्शन में प्रयोग होने वाले नम्बर, बिजली कनेक्शन के नम्बर, केवाईसी अपडेट करने वाले नम्बर की शिकायत इस पोर्टल के जरिए दर्ज करा उसे ब्लॉक कराया जा सकता है। यूआईडीएआई.जीओवी.इन- आधार कार्ड की वेबसाइट के जरिए आप अपनी आइडेंटिटी को मास्क आधार कार्ड के जरिए छुपा सकते हैं। मास्क आधार कार्ड जारी कराने के लिए वेबसाइट पर ही अप्लाई करना पड़ता है। जिससे आधार नम्बर के चार डिजिट छोड़कर बाकी के डिजिट छुप जाते हैं। इसी तरह इसी वेबसाइट में लॉक बायोमेट्रिक और लॉक आधार कार्ड की सर्विस भी उपलब्ध है। लॉक करने के बाद कोई दूसरा आपके आधार कार्ड का कही भी प्रयोग नहीं कर सकता। स्टॉप एनसीआईआई.ओआरजी- यह वेबसाइट यूनाइटेड किंगडम से संचालित होती है। जो कि दुनियां भर के टॉप सर्वर से कनेक्टेड हैं । इस वेबसाइट को रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन संचालित करती है। अगर आपकी फोटो मर्फ करके, अश्लील बनाकर या आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है तो इस वेबसाइट में शिकायत दर्ज कराने और यूआरएल की जानकारी देने के साथ ही उस यूआरएल को 48 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा। साइबर अपराध से जुड़े आंकड़े एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर कहते कि साइबर अपराध की संख्या बढ़ रही है इसकी रोकथाम के लिए साइबर पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। कुछ एप और वेबसाइट है जिनके प्रयोग से लोग खुद के साथ साइबर ठगी होने से बचा सकते हैं। साइबर अपराध की घटनाएं अब ट्रेंडिंग है। जो भी स्मार्टफोन यूजर है वह साइबर अपराधियों की जद में है। आपके मोबाइल पर कोई भी एपीके फाइल के जरिए एक्सिस पाकर आपका खाता खाली कर सकता है। सम्भव है कि आपकी ही आईडी पर कहीं कोई और फोन चल रहा हो जिसकी जानकारी आपको न हो। यह भी सम्भव है कि आपकी फोटो को मार्फ करके। उसे अश्लील फोटो या एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से अश्लील वीडियो में तबदील करके वायरल कर दे। ऐसी न जाने कितने ही अपराध आपके साथ न हो इसके लिए आप खुद भी सजग रह सकते हैं। सरकार की तरफ से इसकी व्यवस्था की गई है। मगर ठीक से प्रचार प्रसार न होने के कारण ज्यादातर आबादी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। दैनिक भास्कर आपको सतर्क रखने के लिए ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहा है। इन एप और वेबसाइट के जरिए खुद कर सकते हैं सुरक्षा टैफकॉप.संचार सारथी.जीओवी.इन- दूरसंचार विभाग की संचार सारथी पोर्टल के अंतर्गत टैफकप की व्यवस्था की गई है। इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगे। ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे यह ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक नम्बर पर आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपको जब सर्च पर क्लिक करेंगे तो जितने मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड पर जारी हुए होंगे उन सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। चक्षु पोर्टल- संचार सारथी.जीओवी.इन के अंतर्गत चक्षु पोर्टल आता है। इस पोर्टल की मदद से कोई फ्रॉड या स्कैम करने वाले मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कराया जा सकता है। जैसे की बैंक खाता में प्रयोग होने वाले नम्बर, भुगतान वॉलेट के नम्बर सिम कार्ड, गैस कनेक्शन में प्रयोग होने वाले नम्बर, बिजली कनेक्शन के नम्बर, केवाईसी अपडेट करने वाले नम्बर की शिकायत इस पोर्टल के जरिए दर्ज करा उसे ब्लॉक कराया जा सकता है। यूआईडीएआई.जीओवी.इन- आधार कार्ड की वेबसाइट के जरिए आप अपनी आइडेंटिटी को मास्क आधार कार्ड के जरिए छुपा सकते हैं। मास्क आधार कार्ड जारी कराने के लिए वेबसाइट पर ही अप्लाई करना पड़ता है। जिससे आधार नम्बर के चार डिजिट छोड़कर बाकी के डिजिट छुप जाते हैं। इसी तरह इसी वेबसाइट में लॉक बायोमेट्रिक और लॉक आधार कार्ड की सर्विस भी उपलब्ध है। लॉक करने के बाद कोई दूसरा आपके आधार कार्ड का कही भी प्रयोग नहीं कर सकता। स्टॉप एनसीआईआई.ओआरजी- यह वेबसाइट यूनाइटेड किंगडम से संचालित होती है। जो कि दुनियां भर के टॉप सर्वर से कनेक्टेड हैं । इस वेबसाइट को रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन संचालित करती है। अगर आपकी फोटो मर्फ करके, अश्लील बनाकर या आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है तो इस वेबसाइट में शिकायत दर्ज कराने और यूआरएल की जानकारी देने के साथ ही उस यूआरएल को 48 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा। साइबर अपराध से जुड़े आंकड़े एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर कहते कि साइबर अपराध की संख्या बढ़ रही है इसकी रोकथाम के लिए साइबर पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। कुछ एप और वेबसाइट है जिनके प्रयोग से लोग खुद के साथ साइबर ठगी होने से बचा सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रयागराज में भीषण गर्मी का सितम जारी, पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट तक लगा शवों का अंबार
प्रयागराज में भीषण गर्मी का सितम जारी, पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट तक लगा शवों का अंबार <p><strong>UP News: </strong>संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है.गर्मी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.रोजाना सैकड़ों की तादात में लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं. पोस्टमार्टम हाउस से लेकर शमशान घाट पर आने वाले शवों की संख्या आम दिनों के मुकाबले करीब 10 गुना तक बढ़ गई है. पोस्टमार्टम हाउस में शवों के पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहे हैं तो वही शमशान घाटों पर लाशों का अंबार लगा हुआ है. दिन के साथ ही देर रात तक चिताएं धधक रही हैं.<br /> <br />प्रयागराज में पिछले 36 घंटे में 84 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. इनमें से अभी तक करीब आधे शवों का ही पोस्टमार्टम हो सका है. यहां के दोनों डीप फ्रीजर शवों से भरे पड़े हैं. प्रयागराज में पिछले करीब एक महीने से रोजाना दो दर्जन से ज्यादा शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंच रहे थे. हालांकि आम दिनों में यहां 5 से 7 शव ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाते थे.</p>
<p>इसी तरह प्रयागराज के चार प्रमुख श्मशान घाटों पर बीते 36 घंटे में करीब पांच सौ शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है. आम दिनों में यह संख्या 50 से 70 के करीब होती थी. हालत यह है कि घाटों पर लड़कियां कम पड़ रही हैं, घाट जाने वाले रास्तों पर भीड़ ही नजर भीड़ नजर आ रही है.</p>
<p>लोगों का कहना है कि घाटों पर इस तरह की भीड़ सिर्फ कोरोना काल में ही देखने को मिलती थी. इस बारे में आधिकारिक तौर पर सरकारी अमला कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन लोगों का मानना है कि जबरदस्त गर्मी की वजह से तमाम लोग बीमार होकर मौत का शिकार हो रहे हैं.कई लोग राह चलते ही सड़कों पर गिरकर दम तोड़ दे रहे हैं.प्रयागराज के लोगों के मुताबिक इतनी गर्मी उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखी.दिन और रात का इतना तापमान मौसम विभाग ने इससे पहले कभी दर्ज ही नहीं किया.कहा जा सकता है कि मौसम का बदला हुआ मिजाज प्रयागराज में तांडव मचा रहा है और बड़ी तादात में लोग मौत का शिकार हो रहे हैं.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rampur-samajwadi-party-elected-mp-mohibbullah-nadvi-statement-on-muslim-we-have-no-fear-ann-2718762″>Rampur News: ‘हमें कोई डर नहीं, कोई असुरक्षा नहीं…’, ABP न्यूज से बोले सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी</a></strong></p>
रेवाड़ी पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट:बोले डबल इंजन की सरकार हुई फेल, चंडीगढ़ का इंजन धुआं फेंक रहा
रेवाड़ी पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट:बोले डबल इंजन की सरकार हुई फेल, चंडीगढ़ का इंजन धुआं फेंक रहा हरियाणा के रेवाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के समर्थन में आज उनके पक्ष में वोट मांगने के लिए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट रेवाड़ी के गाँव भूड़ला में पहुंचे। गांव में पहुंचने पर फूल माला व पगड़ी से उनका स्वागत किया गया। सचिन पायलट ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। उनके साथ रेवाड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव भी मौजूद रहे। किसान आंदोलन का भी सचिन पायलट ने किया जिक्र गांव में लोगों को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा भाजपा के नेता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की बात न करके केवल धर्म की राजनीति करते हैं। भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम के नारे पर अटकी हुई है। पिछले 10 सालों में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। तीन काले कानून में किसानों को गोली-लाठियां खानी पड़ीं। किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद होने के बाद तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। बोले- वोट खराब करने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में बीजेपी को घमंड करने की आदत हो गई है। अधिकांश लोग कांग्रेस की वोट खराब करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे उम्मीदवार थोड़े से पैसे लगाकर वोट खराब करने का काम कर रहे हैं। सभी दलों पर निशाना साधने के साथ-साथ मतदाताओं से भी कहा कि हाथी घोड़ा भैंस पर अपना वोट खराब मत करना। सचिन पायलट ने कहा इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई है। हरियाणा में भाजपा का माहौल खराब है और लोकसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों को गांव में घुसने नहीं दिया। डबल इंजन की सरकार में एक इंजन दिल्ली में खराब हो गया और चंडीगढ़ वाला इंजन ने काम करना बंद कर दिया। चंडीगढ़ वाला इंजन अब धुआं फेंकने का काम कर रहा है।
उद्धव ठाकरे के NDA में जाने की अटकलों पर शरद पवार की पार्टी बोली- ‘वो सिर कटवा लेंगे, लेकिन…’
उद्धव ठाकरे के NDA में जाने की अटकलों पर शरद पवार की पार्टी बोली- ‘वो सिर कटवा लेंगे, लेकिन…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray News:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> रिजल्ट के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच गठबंधन में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि जहां तक मैं उद्धव ठाकरे को जानता हूं, वो सर कटवा लेंगे लेकिन NDA में नहीं जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने भी अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ”उद्धव ठाकरे से मिलकर आया हूं, कोई नाराजगी नहीं है और उद्धव ठाकरे इधर से उधर जाने वाले नेता नहीं हैं.”</p>