साइबर अपराध की घटनाएं अब ट्रेंडिंग है। जो भी स्मार्टफोन यूजर है वह साइबर अपराधियों की जद में है। आपके मोबाइल पर कोई भी एपीके फाइल के जरिए एक्सिस पाकर आपका खाता खाली कर सकता है। सम्भव है कि आपकी ही आईडी पर कहीं कोई और फोन चल रहा हो जिसकी जानकारी आपको न हो। यह भी सम्भव है कि आपकी फोटो को मार्फ करके। उसे अश्लील फोटो या एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से अश्लील वीडियो में तबदील करके वायरल कर दे। ऐसी न जाने कितने ही अपराध आपके साथ न हो इसके लिए आप खुद भी सजग रह सकते हैं। सरकार की तरफ से इसकी व्यवस्था की गई है। मगर ठीक से प्रचार प्रसार न होने के कारण ज्यादातर आबादी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। दैनिक भास्कर आपको सतर्क रखने के लिए ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहा है। इन एप और वेबसाइट के जरिए खुद कर सकते हैं सुरक्षा टैफकॉप.संचार सारथी.जीओवी.इन- दूरसंचार विभाग की संचार सारथी पोर्टल के अंतर्गत टैफकप की व्यवस्था की गई है। इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगे। ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे यह ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक नम्बर पर आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपको जब सर्च पर क्लिक करेंगे तो जितने मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड पर जारी हुए होंगे उन सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। चक्षु पोर्टल- संचार सारथी.जीओवी.इन के अंतर्गत चक्षु पोर्टल आता है। इस पोर्टल की मदद से कोई फ्रॉड या स्कैम करने वाले मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कराया जा सकता है। जैसे की बैंक खाता में प्रयोग होने वाले नम्बर, भुगतान वॉलेट के नम्बर सिम कार्ड, गैस कनेक्शन में प्रयोग होने वाले नम्बर, बिजली कनेक्शन के नम्बर, केवाईसी अपडेट करने वाले नम्बर की शिकायत इस पोर्टल के जरिए दर्ज करा उसे ब्लॉक कराया जा सकता है। यूआईडीएआई.जीओवी.इन- आधार कार्ड की वेबसाइट के जरिए आप अपनी आइडेंटिटी को मास्क आधार कार्ड के जरिए छुपा सकते हैं। मास्क आधार कार्ड जारी कराने के लिए वेबसाइट पर ही अप्लाई करना पड़ता है। जिससे आधार नम्बर के चार डिजिट छोड़कर बाकी के डिजिट छुप जाते हैं। इसी तरह इसी वेबसाइट में लॉक बायोमेट्रिक और लॉक आधार कार्ड की सर्विस भी उपलब्ध है। लॉक करने के बाद कोई दूसरा आपके आधार कार्ड का कही भी प्रयोग नहीं कर सकता। स्टॉप एनसीआईआई.ओआरजी- यह वेबसाइट यूनाइटेड किंगडम से संचालित होती है। जो कि दुनियां भर के टॉप सर्वर से कनेक्टेड हैं । इस वेबसाइट को रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन संचालित करती है। अगर आपकी फोटो मर्फ करके, अश्लील बनाकर या आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है तो इस वेबसाइट में शिकायत दर्ज कराने और यूआरएल की जानकारी देने के साथ ही उस यूआरएल को 48 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा। साइबर अपराध से जुड़े आंकड़े एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर कहते कि साइबर अपराध की संख्या बढ़ रही है इसकी रोकथाम के लिए साइबर पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। कुछ एप और वेबसाइट है जिनके प्रयोग से लोग खुद के साथ साइबर ठगी होने से बचा सकते हैं। साइबर अपराध की घटनाएं अब ट्रेंडिंग है। जो भी स्मार्टफोन यूजर है वह साइबर अपराधियों की जद में है। आपके मोबाइल पर कोई भी एपीके फाइल के जरिए एक्सिस पाकर आपका खाता खाली कर सकता है। सम्भव है कि आपकी ही आईडी पर कहीं कोई और फोन चल रहा हो जिसकी जानकारी आपको न हो। यह भी सम्भव है कि आपकी फोटो को मार्फ करके। उसे अश्लील फोटो या एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से अश्लील वीडियो में तबदील करके वायरल कर दे। ऐसी न जाने कितने ही अपराध आपके साथ न हो इसके लिए आप खुद भी सजग रह सकते हैं। सरकार की तरफ से इसकी व्यवस्था की गई है। मगर ठीक से प्रचार प्रसार न होने के कारण ज्यादातर आबादी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। दैनिक भास्कर आपको सतर्क रखने के लिए ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहा है। इन एप और वेबसाइट के जरिए खुद कर सकते हैं सुरक्षा टैफकॉप.संचार सारथी.जीओवी.इन- दूरसंचार विभाग की संचार सारथी पोर्टल के अंतर्गत टैफकप की व्यवस्था की गई है। इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगे। ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे यह ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक नम्बर पर आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपको जब सर्च पर क्लिक करेंगे तो जितने मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड पर जारी हुए होंगे उन सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। चक्षु पोर्टल- संचार सारथी.जीओवी.इन के अंतर्गत चक्षु पोर्टल आता है। इस पोर्टल की मदद से कोई फ्रॉड या स्कैम करने वाले मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कराया जा सकता है। जैसे की बैंक खाता में प्रयोग होने वाले नम्बर, भुगतान वॉलेट के नम्बर सिम कार्ड, गैस कनेक्शन में प्रयोग होने वाले नम्बर, बिजली कनेक्शन के नम्बर, केवाईसी अपडेट करने वाले नम्बर की शिकायत इस पोर्टल के जरिए दर्ज करा उसे ब्लॉक कराया जा सकता है। यूआईडीएआई.जीओवी.इन- आधार कार्ड की वेबसाइट के जरिए आप अपनी आइडेंटिटी को मास्क आधार कार्ड के जरिए छुपा सकते हैं। मास्क आधार कार्ड जारी कराने के लिए वेबसाइट पर ही अप्लाई करना पड़ता है। जिससे आधार नम्बर के चार डिजिट छोड़कर बाकी के डिजिट छुप जाते हैं। इसी तरह इसी वेबसाइट में लॉक बायोमेट्रिक और लॉक आधार कार्ड की सर्विस भी उपलब्ध है। लॉक करने के बाद कोई दूसरा आपके आधार कार्ड का कही भी प्रयोग नहीं कर सकता। स्टॉप एनसीआईआई.ओआरजी- यह वेबसाइट यूनाइटेड किंगडम से संचालित होती है। जो कि दुनियां भर के टॉप सर्वर से कनेक्टेड हैं । इस वेबसाइट को रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन संचालित करती है। अगर आपकी फोटो मर्फ करके, अश्लील बनाकर या आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है तो इस वेबसाइट में शिकायत दर्ज कराने और यूआरएल की जानकारी देने के साथ ही उस यूआरएल को 48 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा। साइबर अपराध से जुड़े आंकड़े एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर कहते कि साइबर अपराध की संख्या बढ़ रही है इसकी रोकथाम के लिए साइबर पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। कुछ एप और वेबसाइट है जिनके प्रयोग से लोग खुद के साथ साइबर ठगी होने से बचा सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
भारत कैसे बनेगा दुनिया का विकसित राष्ट्र? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने युवाओं से किया ये आह्वान
भारत कैसे बनेगा दुनिया का विकसित राष्ट्र? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने युवाओं से किया ये आह्वान <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Governor Haribhau Bagade) ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद का सर्वाधिक महत्त्व हैं. इसी से निर्णय संभव होते हैं, सहमति बनती है और लोकतंत्र मजबूत होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्वभर में सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं बल्कि यह संवाद से लोक कल्याणकारी निर्णय लेने वाला भी सबसे बड़ा राष्ट्र है. उन्होंने भारत को विश्व का सबसे बड़ा युवा देश बताते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही भारत भविष्य का सबसे विकसित राष्ट्र बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्यपाल ने युवाओं को “विकसित भारत 2047” के लिए जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य के विकास रथ के सारथी वही रहेंगे. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट में “भारतीय युवा संसद” के कार्यक्रम को राज्यपाल संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संवाद से सुस्वाद होता है और सुस्वाद से मैत्री होती है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शक्ति और साहस का पुंज होता है. आजादी से पहले पूरे नब्बे साल तक युवाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया. अनंत कांहेरी, खुदीराम बोस आदि युवा थे, तभी से अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ कर दिया था. </p>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>जयपुर में भारतीय युवा संसद का आयोजन</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने युवाओं की शक्ति, दूसरे विश्व युद्ध और ब्रिटिश संसद में लोकशाही चुनाव कानून पारित करने की चर्चा करते हुए कहा कि युवा भागीदारी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र विकास के नए आयाम स्थापित किए जाने, अर्थव्यवथा को मजबूत करने और देश को ज्ञान की दृष्टि से विश्वभर में अग्रणी किए जाने पर जोर दिया. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सहिष्णुता में कमी पर ध्यान दें युवा- स्पीकर</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विश्व लोकतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें प्राचीनकाल से ही बहुत मजबूत रही है. यहां परिवार, समाज में आज भी लोकतंत्र की जड़ें जीवंत है. उन्होंने कहा कि युवा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करें. सहिष्णुता में आ रही कमी पर ध्यान दें. देवनानी ने कहा कि युवाओं में संसदीय परंपराओं का प्रसार हो. चुनौतियों का मुकाबला करने की शक्ति आए. उन्होंने युवाओं के मेज थपथपाने पर कहा कि यह युवाओं के लोकसभा, विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रारंभ है. भारतीय युवा संसद के आशुतोष जोशी ने युवा संसद के बारे में विस्तार से जानकारी दी. राज्यपाल बागडे ने “लोकतंत्र की विरासत” पुस्तक का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में 24 राज्यों से आए युवाओं ने भागीदारी की है.</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”भरतपुर के RBM और जनाना अस्पताल के निजी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, जानें क्या है वजह?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-rbm-and-janana-hospital-private-employees-boycott-work-allegation-on-placement-agency-ann-2784018″ target=”_self”>भरतपुर के RBM और जनाना अस्पताल के निजी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, जानें क्या है वजह?</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
काशी विश्वनाथ: पांच बार होती है विशेष आरती, जानिए क्या है भगवान के दिव्य आरती का समय
काशी विश्वनाथ: पांच बार होती है विशेष आरती, जानिए क्या है भगवान के दिव्य आरती का समय <p style=”text-align: justify;”><strong>Kashi Vishwanath Temple:</strong> द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर के भव्य स्वरूप देखकर श्रद्धालु निहाल होते हैं. इसके साथ ही देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की हार्दिक इच्छा होती है कि भगवान विश्वनाथ के पांच बार होने वाली नियमित विशेष आरती का वह साक्षी बने. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंदिर में नियमित तौर पर बाबा काशी विश्वनाथ की मंगला आरती, भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और शयन आरती की जाती है. मंदिर के अर्चक द्वारा आरती को विधि विधान से हर दिन संपन्न कराया जाता है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि भगवान काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर को देखकर भक्त काफी प्रसन्न होते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है आरती का समय</strong><br />उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर नियमित रूप से होने वाली बाबा की आरती में शामिल होने का उन्हें अवसर मिलता है तो श्रद्धालुओं का मानना है कि उन्हें एक अलग ही ऊर्जा की अनुभूति होती है. भगवान विश्वनाथ के लिए होने वाली मंगला आरती भोर में 2:30 बजे से 3:45 बजे संपन्न कराई जाती है. इसके बाद भोग आरती दोपहर 11:30 से 12:30 तक संपन्न कराई जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद सप्त ऋषि आरती का समय शाम 7:30 बजे से 8:45 तक निर्धारित होता है. श्रृंगार भोग आरती का समय रात्रि 9:00 बजे से 10:00 तक के बीच में संपन्न कराए जाते हैं. इसके बाद बाबा का शयन आरती का समय 10:30 बजे से 11:00 निर्धारित होता है. अलग-अलग ऋतु के अनुसार सायं कालीन सप्त ऋषि आरती के समय में परिवर्तन भी किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kedarnath-bypoll-election-2024-aishwarya-rawat-and-son-jaideep-bartwal-claim-bjp-ticket-ann-2811773″>केदारनाथ सीट पर बीजेपी से टिकट के लिए बहन-भाई में छिड़ी जंग, जानें क्या है पूरा मामला?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया पर दी जानकारी</strong><br />काशी के लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर उत्साहित रहते हैं. लेकिन उनकी यह भी प्राथमिकता रहती है कि इन पांच आरती के समय में वह मंदिर में पहुंचे जिससे बाबा की इस विशेष आरती में उन्हें शामिल होने का अवसर मिले. आरती से जुड़े तस्वीरों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड किया जाता है.</p>
पंजाब में ट्रक-बस की टक्कर..बिहार के 25 लोग घायल:सभी मजदूरी के लिए गए थे; ट्रांसफॉर्मर से भी टकराई, आग लगती तो बड़ा हादसा होता
पंजाब में ट्रक-बस की टक्कर..बिहार के 25 लोग घायल:सभी मजदूरी के लिए गए थे; ट्रांसफॉर्मर से भी टकराई, आग लगती तो बड़ा हादसा होता पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर गुरुवार आधी रात को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली के ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए। सभी बिहार के रहनेवाले हैं। बताया जा रहा है कि यह बस बिहार के बेतिया से मजदूर लेकर आ रही थी। घटना में घायल हुए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं। इन्हें सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर पड़े यात्रियों के PHOTOS… लेबर उतारने रुकी थी बस
जानकारी के अनुसार, पंजाब में धान लगाने के लिए बिहार और यूपी से करीब 65 मजदूर बस में आ रहे थे। आधे लेबर को खन्ना में उतरना था। रात करीब साढ़े 12 बजे के बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने बने कट पर रुकी। अभी कुछ मजदूर उतरे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आकर बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस टक्कर से मजदूरों में चीख पुकार मच गई। साथ ही टक्कर लगने से बस आगे बढ़ गई और करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर एक ट्रांसफॉर्मर से टकराई। इससे भी जोरदार धमाका हुआ। पार्किंग ठेकेदार निजी एंबुलेंस लेकर पहुंचा
जोरदार धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद पार्किंग ठेकेदार बलजिंदर सिंह टीटू अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुके। सड़क सुरक्षा फोर्स ने सभी के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सिटी थाना-2 के SHO गुरमीत सिंह ने अपनी टीम समेत मौके पर पहुंच रोड क्लियर करवाया और घायलों की मदद की। ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ
हादसे में बस को आग नहीं लगी, जिससे बड़ा बचाव हुआ है। जब ट्रक की टक्कर के बाद बस ट्रांसफॉर्मर से टकराई तो धमाके के साथ आग भी निकली। यह भी बचाव रहा कि बस में करंट नहीं आया। इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता था। सिटी थाना-2 के SHO के अनुसार ट्रक का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ है।