बौद्धिक दिव्यांग के वोकेशनल सेंटर में सुखमनी साहिब का पाठ कराया

जालंधर| शुक्रवार को वडाला में बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित संस्था चानण एसोसिएशन फॉर एमआर चिल्ड्रन के वोकेशनल सेंटर में सरबत द भले की अरदास की गई। इस मौके पर रोशन सिंह मक्कड़ और सरदारनी गुरबचन कौर मक्कड़ की याद में सुखमनी साहिब का पाठ िकया। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी की तरफ से प्रमुख तौर पर नगमा मक्कड़ एवं अन्य उपस्थित रहे। नगमा मक्कड़ में परिवार ने वोकेशनल सेंटर को दो हीटर एवं एक खाना गर्म करने का हीटर दिया। संस्था के महासचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि वोकेशनल सेंटर में विद्यार्थियों द्वारा दीवाली के लिए रंगदार दिए, डांडिया, करवाचौथ की ट्रे सेट, गिफ्ट पैक, सजावटी गिफ्ट, शगुन लिफाफे और सभी तरह के चानण मसाले तैयार किए गए है‌ं, जिन्हें अलग-अलग जगह प्रदर्शनी लगाकर बेचा जाता है। इस मौके पर तेज पाल सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, अरविंदर सिंह, दविंदर सिंह आनंद, राहुल, गौतम, सुखम, रेणु व अन्य मौजूद रहे। जालंधर| शुक्रवार को वडाला में बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित संस्था चानण एसोसिएशन फॉर एमआर चिल्ड्रन के वोकेशनल सेंटर में सरबत द भले की अरदास की गई। इस मौके पर रोशन सिंह मक्कड़ और सरदारनी गुरबचन कौर मक्कड़ की याद में सुखमनी साहिब का पाठ िकया। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी की तरफ से प्रमुख तौर पर नगमा मक्कड़ एवं अन्य उपस्थित रहे। नगमा मक्कड़ में परिवार ने वोकेशनल सेंटर को दो हीटर एवं एक खाना गर्म करने का हीटर दिया। संस्था के महासचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि वोकेशनल सेंटर में विद्यार्थियों द्वारा दीवाली के लिए रंगदार दिए, डांडिया, करवाचौथ की ट्रे सेट, गिफ्ट पैक, सजावटी गिफ्ट, शगुन लिफाफे और सभी तरह के चानण मसाले तैयार किए गए है‌ं, जिन्हें अलग-अलग जगह प्रदर्शनी लगाकर बेचा जाता है। इस मौके पर तेज पाल सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, अरविंदर सिंह, दविंदर सिंह आनंद, राहुल, गौतम, सुखम, रेणु व अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर