वाराणसी में ट्रेन से कटे पति-पत्नी और दो बच्चे:पत्नी-बेटे की मौत, पति और एक बेटे की हालत नाजुक; मरुधर एक्सप्रेस से हुआ हादसा

वाराणसी में ट्रेन से कटे पति-पत्नी और दो बच्चे:पत्नी-बेटे की मौत, पति और एक बेटे की हालत नाजुक; मरुधर एक्सप्रेस से हुआ हादसा

वाराणसी में रविवार की देर रात पति-पत्नी और उनके दो बच्चे मरुधर एक्सप्रेस से कट गए। मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता और उसका दूसरा बेटा घायल है। हादसे के पिता अपने घायल बेटे को पेट से चिपका कर कराहते दिखा। घटना बड़ागांव के बीरापट्टी स्टेशन के पास की है। मौके पर पुलिस फोर्स ने घायलों को पहले दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की 4 तस्वीरें… लोको पायलट ने दी सूचना
घटना रविवार की रात 8.44 बजे की है। तेज रफ्तार मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन ने जैसे ही बीरापट्टी स्टेशन क्रॉस किया, तभी चारों ट्रैक पर दिखाई दिए। लोको पायलट ने टक्कर से पहले इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया। लेकिन, चारों ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना लोको पायलट और गार्ड ने वाराणसी कैंट स्टेशन में मेमो भेजकर दी। इसके बाद लोकल थाना पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही मौके पर जीआरपी को भेजा गया। पुलिस टीम ने 50 मीटर की दूरी से दो शव बरामद किए। इन्हें रेलवे ट्रैक से हटा किनारे रखा गया। इसके अलावा युवक और एक बच्चा घायल हालत में मिला। चारों की चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के नहिया गांव के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान टीटू सिंह और उसका बेटा शुभम (6) के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो- पति और बेटा जिंदा है। दोनों को पहले दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन हादसे के बाद मरुधर एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे से बिरापट्टी के पास रोशनहवा के पास अप लाइन पर खड़ी रही। घायलों और मृतकों को ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। खबर अपडेट की जा रही है…. …………………………… यह खबर भी पढ़ें ननदोई ने हाथ-पैर पकड़े, सिपाही पति ने गला काटा: रामपुर की कॉन्स्टेबल पत्नी पर बेवफाई का शक था; कहता- 7वीं फेल के इश्क में है रामपुर में स्पेशल ब्रांच की रीजनल इंटेलिजेंस यूनिट के एक सिपाही ने अपनी कॉन्स्टेबल बीवी की हत्या कर दी। उसने चाकू से रेत कर पहले अपनी बीवी की गर्दन धड़ से अलग की फिर पॉलीथिन में पैक किया। करीब 30 किमी दूर मुरादाबाद में रामगंगा किनारे फेंक दिया। दरअसल, कॉन्स्टेबल को शक था कि पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में रविवार की देर रात पति-पत्नी और उनके दो बच्चे मरुधर एक्सप्रेस से कट गए। मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता और उसका दूसरा बेटा घायल है। हादसे के पिता अपने घायल बेटे को पेट से चिपका कर कराहते दिखा। घटना बड़ागांव के बीरापट्टी स्टेशन के पास की है। मौके पर पुलिस फोर्स ने घायलों को पहले दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की 4 तस्वीरें… लोको पायलट ने दी सूचना
घटना रविवार की रात 8.44 बजे की है। तेज रफ्तार मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन ने जैसे ही बीरापट्टी स्टेशन क्रॉस किया, तभी चारों ट्रैक पर दिखाई दिए। लोको पायलट ने टक्कर से पहले इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया। लेकिन, चारों ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना लोको पायलट और गार्ड ने वाराणसी कैंट स्टेशन में मेमो भेजकर दी। इसके बाद लोकल थाना पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही मौके पर जीआरपी को भेजा गया। पुलिस टीम ने 50 मीटर की दूरी से दो शव बरामद किए। इन्हें रेलवे ट्रैक से हटा किनारे रखा गया। इसके अलावा युवक और एक बच्चा घायल हालत में मिला। चारों की चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के नहिया गांव के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान टीटू सिंह और उसका बेटा शुभम (6) के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो- पति और बेटा जिंदा है। दोनों को पहले दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन हादसे के बाद मरुधर एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे से बिरापट्टी के पास रोशनहवा के पास अप लाइन पर खड़ी रही। घायलों और मृतकों को ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। खबर अपडेट की जा रही है…. …………………………… यह खबर भी पढ़ें ननदोई ने हाथ-पैर पकड़े, सिपाही पति ने गला काटा: रामपुर की कॉन्स्टेबल पत्नी पर बेवफाई का शक था; कहता- 7वीं फेल के इश्क में है रामपुर में स्पेशल ब्रांच की रीजनल इंटेलिजेंस यूनिट के एक सिपाही ने अपनी कॉन्स्टेबल बीवी की हत्या कर दी। उसने चाकू से रेत कर पहले अपनी बीवी की गर्दन धड़ से अलग की फिर पॉलीथिन में पैक किया। करीब 30 किमी दूर मुरादाबाद में रामगंगा किनारे फेंक दिया। दरअसल, कॉन्स्टेबल को शक था कि पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर