Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक से गिरा पारा, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक से गिरा पारा, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव से पहले ये 40 दिग्गज बनाएंगे ‘माहौल’
Related Posts
योगी ने अयोध्या से किया उप चुनाव का आगाज:उप चुनाव में अयोध्या से संदेश देने की कोशिश, हनुमान गढ़ी में पूजा अर्चना कर मिल्कीपुर से चुनावी तैयारी शुरू की
योगी ने अयोध्या से किया उप चुनाव का आगाज:उप चुनाव में अयोध्या से संदेश देने की कोशिश, हनुमान गढ़ी में पूजा अर्चना कर मिल्कीपुर से चुनावी तैयारी शुरू की लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की दस सीटों पर होने वाले उप चुनाव का अयोध्या से आगाज कर दिया है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सीएम योगी मंगलवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे। दो दिवसीय दौरे में योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की। पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मिल्कीपुर की चुनावी तैयारी की समीक्षा की। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है। अयोध्या सीट जीतने के बाद सपा ने अवधेश प्रसाद को ना केवल अपना दलित चेहरा बनाया है। बल्कि सपा अवधेश प्रसाद के जरिये संसद से सड़क तक भाजपा को घेरने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रही है। अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव होना है। वहीं अयोध्या के बगल के जिले अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर भी उप चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार से भाजपा को ना केवल प्रदेश बल्कि देशभर में झटका लगा है। सूत्रों की मानें तो सीएम योगी उप चुनाव में मिल्कीपुर और कटेहरी सीट जीत कर परंपरागत वोट बैंक को संदेश देना चाहते हैं। यूपी में ना तो राम लहर कमजोर पड़ी है ना ही डबल इंजन की सरकार की लोकप्रियता में कमी आई है। यही वजह है कि सीएम योगी ने उप चुनाव में संदेश देने वाली मिल्कीपुर और कटेहरी सीटें अपने पास रखी है। सीएम योगी ने सोमवार रात आयोजित बैठक में उप चुनाव के लिए गठित टीम-30 के मंत्रियों को उप चुनाव का रोडमैप सौंपा। मंगलवार सुबह योगी खुद भी उस रोडमैप पर काम करने के लिए मैदान में उतरकर अयोध्या पहुंच गए। साधु संतों को भी साधा सीएम योगी ने अयोध्या में साधु संतों के साथ भी बैठक की। साधु संतों के साथ अयोध्या के विकास और चुनावी तैयारी पर बात हुई। अयोध्या की जनता को भी संदेश जानकार मानते हैं कि सीएम योगी ने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या की जनता को भी संदेश दिया है। लोकसभा चुनाव में भले ही जनता ने अपेक्षित समर्थन नहीं दिया। लेकिन सरकार अयोध्या के विकास के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगी। सीएम योगी ने 35 हजार करोड़ की परियोजनाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। मुद्दों को धार, सपा पर वार सीएम योगी अयोध्या से उप चुनाव के मुद्दे को धार देंगे। हनुमान गढ़ी की पूजा अर्चना से योगी ने साफ कर दिया कि उप चुनाव भी राष्ट्रवाद के एजेंडे पर लड़ा जाएगा। वहीं अयोध्या में दलित युवती के साथ सपा के पदाधिकारी मोईद खान द्वारा बलात्कार के मुद्दे को उठाकर सपा को जनता के बीच घेरने का काम भी करेंगे। जानकार मानते हैं कि सामाजिक समीकरण के लिहाज से यह दोनों सीटें जीतना भाजपा के लिए आसान नहीं है। यदि भाजपा दोनों सीटें जीत जाती है तो अवध की इन दोनों सीटों से फिर यूपी में भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा। एक संदेश यह भी भाजपा में बीते दो महीने से सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा के बीच टकराव की चर्चा आम है।योगी सभी चर्चाओं को विराम देते हुए अपने एजेंडे पर आगे बढ़ गए हैं। फिलहाल उनका एक ही एजेंडा है कि सरकार और संगठन के तालमेल से उप चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना। कमियों पर खुद काम करेंगे योगी योगी की नजर में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की चार बड़ी वजह रही। उन चार कारणों पर सीएम योगी उप चुनाव में खुद काम रहे हैं। सीएम ने साफ कर दिया है कि उप चुनाव में किसी प्रकार का अति-आत्मविश्वास नहीं रखना है। सीएम जनता के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां खुद बता रहे हैं। दलितों और पिछड़ों के बीच सपा के खिलाफ मुद्दे बना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी विपक्ष पर मजबूती से हमला बोलने की रणनीति है।
मानसा नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान बने सुनील कुमार:रामपाल को बनाया उप प्रधान, 27 में से 25 काउंसलर हुए शामिल
मानसा नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान बने सुनील कुमार:रामपाल को बनाया उप प्रधान, 27 में से 25 काउंसलर हुए शामिल पंजाब के मानसा में नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और वाइस प्रधान का जिला प्रशासन के नेतृत्व में चयन हुआ। जिसमें सुनील कुमार नीनू को सीनियर वाइस प्रधान चुना गया और रामपाल सिंह को वाइस प्रधान चुना गया। इस दौरान चुने गए नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान ने कहा कि शहर के सीवरेज सिस्टम की जल्द ही सफाई करवाई जाएगी और शहर वासियों को नगर कौंसिल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। 25 काउंसलर मीटिंग में हुए हाजिर मानसा नगर कौंसिल के चुनाव के दौरान एसडीएम मनजीत सिंह ने कहा के आज लंबे समय से खाली पड़े नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और वाइस प्रधान के पद का सर्व समिति से चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि 27 में से 25 काउंसलर मीटिंग में हाजिर हुए। जिसमें 19 काउंसलरों द्वारा सुनील कुमार नीनू को सीनियर वाइस प्रधान चुना गया और रामपाल सिंह को 6 काउंसलरों द्वारा वाइस प्रधान चुना गया। सीवरेज सिस्टम की होगी सफाई इस दौरान विधायक विजय सिंगला ने कहा कि मानसा के विकास में अब और भी तेजी आएगी। क्योंकि नगर कौंसिल के खाली पड़े पदों पर आप सीनियर बेस्ट प्रधान और वाइस प्रधान की तैनाती हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मानसा के सीवरेज सिस्टम के लिए सरकार द्वारा 44 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिसके तहत जल्द ही प्रशासन के द्वारा मीटिंग का टेक्निकल तरीके से सीवरेज सिस्टम में सुधार लाया जाएगा। नवनियुक्त सीनियर वाइस प्रधान सुनील कुमार नीनू दूसरी बार नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि मानसा शहर में सीवरेज सिस्टम की सफाई होगी और शहर वासियों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
अंगूठा लगाने से नहीं मिल रहा राशन तो अब OTP के जरिये होगा काम, जल्द शुरू होगी सुविधा
अंगूठा लगाने से नहीं मिल रहा राशन तो अब OTP के जरिये होगा काम, जल्द शुरू होगी सुविधा <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जिनके हितग्राहियों के हाथ नहीं हैं और अंगूठे के निशान मशीन में नहीं दिखाई देते हैं उनको भी आसानी से राशम मिल सकेगा. ऐसे राशन कार्ड धारकों को मोबाइल ओटीपी के जरिये राशन मिल पाएगा. इसके लिए ई पॉश मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कानपुर में जल्द ये व्यवस्था शुरू होने वाली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कई राशन कार्ड धारक ऐसे भी हैं जो राशन लेने के लिए आते हैं और उंगली न लगने की समस्या से जूझ रहे हैं. अब इस समस्या को दूर करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है. इस व्यवस्था के शुरू होने से राशन धारकों को आसानी से राशन मिल सकेगा और वे अपनी भूख मिटा सकेंगे. जिला अपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, अब राशन धारक को अपना मोबाइल नंबर जिलापूर्ति अधिकारी के कार्यालय के साथ राशन की दुकान पर रजिस्टर कराना होगा. जिससे जब वो राशन लेने जाएंगे तो उन्हे अपना वह नंबर बताना होगा जो रजिस्टर्ड होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ओटीपी के जरिये मिलेगा राशन<br /></strong>जब राशन दुकानदार जब व्यक्ति के द्वारा बताए गए नंबर को ई पॉश मशीन में डालेगा को उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. जिसे बताने पर राशन दुकान संचालक उस व्यक्ति को राशन दे देगा. राशन दुकान संचालक राशन धारक द्वारा बताए गए ओटीपी को ई पॉश मशीन में दर्ज कर लेगा. आपको बता दें कि कानपुर जिले में 8 लाख राशन कार्ड धारक मौजूद हैं जो अलग अलग कंट्रोल से राशन लेते हैं. जिसमे से अंत्योदय और ग्रहस्ती कार्ड धारक भी शामिल है. लगभग 7 हजार ऐसे कार्ड धारक हैं जो अभी ओटीपी के माध्यम से राशन ले रहे हैं. वहीं शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार ऐसे लोगों को ओटीपी में जरिए राशन वितरण किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pithoragarh-landslide-46-passengers-rescued-by-helicopter-cm-pushkar-singh-dhami-appreciated-ann-2784664″><strong>भूस्खलन के बाद फंसे 46 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू, CM धामी ने की टीम की सराहना</strong></a></p>