लखनऊ में MI ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड:बिल्डर कादिर अली के ऑफिस सहित 16 ठिकानों पर कार्रवाई; वित्तीय गड़बड़ी का मामला

लखनऊ में MI ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड:बिल्डर कादिर अली के ऑफिस सहित 16 ठिकानों पर कार्रवाई; वित्तीय गड़बड़ी का मामला

लखनऊ के बड़े रियल एस्टेट डेवलपर MI ग्रुप के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम MI ग्रुप के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित ऑफिस पहुंची और जांच शुरू की गई। MI ग्रुप लखनऊ में कई बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई वित्तीय गड़बड़ी को लेकर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी मालिक कादिर अली के आवास, ऑफिस के अलावा MI ग्रुप के रशेल कोर्ट और विस्तार परियोजनाओं के कार्यालयों में भी एक साथ छापेमारी की गई है। MI ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी की तस्वीरें…
2017 में MI ग्रुप पर पुरानी करेंसी मामले में हुई थी छापेमारी
वर्ष 2017 में पुरानी केरेंसी के मामले में भी MI कंपनी पर छापेमारी हुई थी। तब उरई में नगर पंचायत अध्यक्ष और करीबियों के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की थी। आयकर सूत्रों के अनुसार ग्रुप के पास बोगस कंपनियों के जरिए काला धन सफेद करने में बड़ा नेटवर्क है। सबसे पहले GST की छापेमारी में यह पता चला था, कि इनपुट क्रेडिट टैक्स की बड़ी हेराफेरी की जा रही है। बोगस कंपनियों के नाम पर यह सब चल रहा है। इसी के जरिए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की जा रही थी। इसी महीने मसाला कंपनी पर हुई छापेमारी
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो 18 अक्टूबर को लखनऊ में मसाला कंपनी के मालिक मुकेश जिंदल, अरुण जिंदल के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। शहर के निराला नगर, इंदिरा नगर, न्यू हैदराबाद स्थित दफ्तर और घरों पर छापा मारा गया था। इनके यहां भी पहले GST की छापेमारी की जा चुकी है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है… यह भी पढ़ें लखनऊ में बैड टच करने वाले की सरेराह पिटाई-VIDEO:दो बहनें दीवाली की खरीदारी करने गई थीं; ड्राइवर ने गलत तरीके से खींचा लखनऊ में बैड टच करने वाले ई-रिक्शा ड्राइवर को दो बहनों ने पीट दिया। बदतमीजी पर उतारु ई-रिक्शा चालक ने अपने दोस्त को बुलाया और दोनों युवतियों के साथ मारपीट की। सड़क पर हो रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ के बड़े रियल एस्टेट डेवलपर MI ग्रुप के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम MI ग्रुप के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित ऑफिस पहुंची और जांच शुरू की गई। MI ग्रुप लखनऊ में कई बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई वित्तीय गड़बड़ी को लेकर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी मालिक कादिर अली के आवास, ऑफिस के अलावा MI ग्रुप के रशेल कोर्ट और विस्तार परियोजनाओं के कार्यालयों में भी एक साथ छापेमारी की गई है। MI ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी की तस्वीरें…
2017 में MI ग्रुप पर पुरानी करेंसी मामले में हुई थी छापेमारी
वर्ष 2017 में पुरानी केरेंसी के मामले में भी MI कंपनी पर छापेमारी हुई थी। तब उरई में नगर पंचायत अध्यक्ष और करीबियों के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की थी। आयकर सूत्रों के अनुसार ग्रुप के पास बोगस कंपनियों के जरिए काला धन सफेद करने में बड़ा नेटवर्क है। सबसे पहले GST की छापेमारी में यह पता चला था, कि इनपुट क्रेडिट टैक्स की बड़ी हेराफेरी की जा रही है। बोगस कंपनियों के नाम पर यह सब चल रहा है। इसी के जरिए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की जा रही थी। इसी महीने मसाला कंपनी पर हुई छापेमारी
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो 18 अक्टूबर को लखनऊ में मसाला कंपनी के मालिक मुकेश जिंदल, अरुण जिंदल के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। शहर के निराला नगर, इंदिरा नगर, न्यू हैदराबाद स्थित दफ्तर और घरों पर छापा मारा गया था। इनके यहां भी पहले GST की छापेमारी की जा चुकी है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है… यह भी पढ़ें लखनऊ में बैड टच करने वाले की सरेराह पिटाई-VIDEO:दो बहनें दीवाली की खरीदारी करने गई थीं; ड्राइवर ने गलत तरीके से खींचा लखनऊ में बैड टच करने वाले ई-रिक्शा ड्राइवर को दो बहनों ने पीट दिया। बदतमीजी पर उतारु ई-रिक्शा चालक ने अपने दोस्त को बुलाया और दोनों युवतियों के साथ मारपीट की। सड़क पर हो रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर