लुधियाना में RTA ऑफिस के बाहर हंगामा:प्रदर्शनकारी बोले- एजेंट्स से लोग परेशान, झूठा वादा कर लूट को देते हैं अंजाम

लुधियाना में RTA ऑफिस के बाहर हंगामा:प्रदर्शनकारी बोले- एजेंट्स से लोग परेशान, झूठा वादा कर लूट को देते हैं अंजाम

लुधियाना में आज RTA दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे व्यक्ति ने RTA दफ्तर के बाहर घूमने वाले एजेंटों पर जालसाज़ी के गंभीर आरोप लगाए। शोर-शराबा सुन RTA दफ्तर के कर्मचारी भी बाहर निकले लेकिन एजेंटों पर बात आती देख वह भी दफ्तरों में घुस गए। जानकारी देते हुए किरपाल नगर एसोसिएशन के प्रधान रछपाल सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके दामाद ज्ञान सिंह के बाइक का चालान हुआ था। करीब ढ़ाई महीने पहले जब वह चालान भरने आया तो उसे RTA दफ्तर के बाहर कुछ एजेंट मिल गए। उन लोगों ने उसे बातों में उलझा लिया और करीब 2 से 2500 रुपए में चालान भुगतान करने की बात कही। एजेंट से परेशान होकर आज किया हंगामा सिद्धू ने कहा कि उन लोगों ने उनके दामाद से करीब 2 हजार भी ले लिया लेकिन आज तक उसका चालान नहीं भरा गया। एजेंट ममता और मनी को वह कई बार फोन भी कर चुके। लेकिन उन लोगों ने पैसे लेने के बाद उनका फोन तक नहीं उठाया। आज वह एजेंटों की जालसाजी से परेशान होकर RTA दफ्तर के बाहर हंगामा करने के लिए मजबूर हुआ है। सिद्धू ने कहा कि लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आम लोगों से एजेंट लूट न कर सके। चालान भरने में आने वाली परेशानियों का एजेंट फायदा उठाते हुए भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे है। RTA दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार के संबंध में जब RTA कुलदीप सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। लुधियाना में आज RTA दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे व्यक्ति ने RTA दफ्तर के बाहर घूमने वाले एजेंटों पर जालसाज़ी के गंभीर आरोप लगाए। शोर-शराबा सुन RTA दफ्तर के कर्मचारी भी बाहर निकले लेकिन एजेंटों पर बात आती देख वह भी दफ्तरों में घुस गए। जानकारी देते हुए किरपाल नगर एसोसिएशन के प्रधान रछपाल सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके दामाद ज्ञान सिंह के बाइक का चालान हुआ था। करीब ढ़ाई महीने पहले जब वह चालान भरने आया तो उसे RTA दफ्तर के बाहर कुछ एजेंट मिल गए। उन लोगों ने उसे बातों में उलझा लिया और करीब 2 से 2500 रुपए में चालान भुगतान करने की बात कही। एजेंट से परेशान होकर आज किया हंगामा सिद्धू ने कहा कि उन लोगों ने उनके दामाद से करीब 2 हजार भी ले लिया लेकिन आज तक उसका चालान नहीं भरा गया। एजेंट ममता और मनी को वह कई बार फोन भी कर चुके। लेकिन उन लोगों ने पैसे लेने के बाद उनका फोन तक नहीं उठाया। आज वह एजेंटों की जालसाजी से परेशान होकर RTA दफ्तर के बाहर हंगामा करने के लिए मजबूर हुआ है। सिद्धू ने कहा कि लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आम लोगों से एजेंट लूट न कर सके। चालान भरने में आने वाली परेशानियों का एजेंट फायदा उठाते हुए भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे है। RTA दफ्तर में फैले भ्रष्टाचार के संबंध में जब RTA कुलदीप सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर