कलानौर पहुंचा आतंकी गुरविंदर का शव:परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, एंबुलेंस का हुआ एक्सीडेंट, चौकी बक्शीवाल पर किया था हमला

कलानौर पहुंचा आतंकी गुरविंदर का शव:परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, एंबुलेंस का हुआ एक्सीडेंट, चौकी बक्शीवाल पर किया था हमला

पंजाब के गुरदासपुर में पाक सरहद से लगे कस्बा कलानौर की पुलिस चौकी बक्शीवाल पर 18 दिसंबर की रात को ग्रेनेड हमला करने वाले 3 आरोपियों में से एक का शव शव आज उत्तर प्रदेश से गुरदासपुर पहुंच गया है। कलानौर के गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बता दें कि, तीनों आरोपी चौकी पर हमला करने के बाद फरार हो गए थे। पंजाब पुलिस तीनों की तलाश में लगी थी। 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत में तीनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे। यह तीनों आतंकी (KZF) खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स संगठन के मेंबर थे, जिन्हें विदेश में बैठकर जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी कमांड कर रहा था। शव पहुंचने में लग सकता है समय यह तीनों आरोपी सरहदी कस्बा कलानौर थाने के अंतर्गत आते गांव के रहने वाले थे। जिनमें से 18 वर्षीय जश्नप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह निवासी गांव निक्का शहूर, 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर और 23 वर्षीय वरिंदर सिंह उर्फ रवि निवासी गांव अगवान का रहने वाला था। यह तीनों ही काफी गरीब परिवार से संबंधित हैं। आज गुरविंदर सिंह का शव उसके गांव पहुंच गया है। जब शव गांव में पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। कलानौर में गरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जबकि, जश्नप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह के शव अभी गांव नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यूपी से आते समय जिस एंबुलेंस में मृतक शवों को लाया जा रहा था, रास्ते में वह हादसाग्रस्त हो गई थी। पंजाब के गुरदासपुर में पाक सरहद से लगे कस्बा कलानौर की पुलिस चौकी बक्शीवाल पर 18 दिसंबर की रात को ग्रेनेड हमला करने वाले 3 आरोपियों में से एक का शव शव आज उत्तर प्रदेश से गुरदासपुर पहुंच गया है। कलानौर के गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बता दें कि, तीनों आरोपी चौकी पर हमला करने के बाद फरार हो गए थे। पंजाब पुलिस तीनों की तलाश में लगी थी। 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत में तीनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे। यह तीनों आतंकी (KZF) खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स संगठन के मेंबर थे, जिन्हें विदेश में बैठकर जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी कमांड कर रहा था। शव पहुंचने में लग सकता है समय यह तीनों आरोपी सरहदी कस्बा कलानौर थाने के अंतर्गत आते गांव के रहने वाले थे। जिनमें से 18 वर्षीय जश्नप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह निवासी गांव निक्का शहूर, 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर और 23 वर्षीय वरिंदर सिंह उर्फ रवि निवासी गांव अगवान का रहने वाला था। यह तीनों ही काफी गरीब परिवार से संबंधित हैं। आज गुरविंदर सिंह का शव उसके गांव पहुंच गया है। जब शव गांव में पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। कलानौर में गरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जबकि, जश्नप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह के शव अभी गांव नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यूपी से आते समय जिस एंबुलेंस में मृतक शवों को लाया जा रहा था, रास्ते में वह हादसाग्रस्त हो गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर