‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर लिफ्ट से बाहर निकाला:गाजियाबाद में उर्दू टीचर बोला- मुझसे कहा, तुम्हारा यहां क्या काम; कारोबारी अरेस्ट

‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर लिफ्ट से बाहर निकाला:गाजियाबाद में उर्दू टीचर बोला- मुझसे कहा, तुम्हारा यहां क्या काम; कारोबारी अरेस्ट

गाजियाबाद में उर्दू टीचर को जय श्रीराम नहीं बोलने पर लिफ्ट से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद एक कारोबारी को अरेस्ट किया गया, जिस पर टीचर पर धार्मिक नारा लगाने का दबाव बनाने का आरोप है। मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी का है। पीड़ित आलमगीर का कहना है कि जब उन्होंने कहा- मैं नहीं कहूंगा, तब वह शख्स नाराज हो गया। मुझे अपशब्द कहे और लिफ्ट से बाहर निकाल दिया। अब पढ़िए आलमगीर ने जो कुछ बताया फ्लैट में उर्दू पढ़ाने आता हूं
उर्दू टीचर मोहम्मद आलमगीर ने कहा- मैं बिहार के डुमरी इलाके का रहने वाला हूं। फिलहाल शाहबेरी गांव में रहता हूं। पंचशील सोसाइटी के एक फ्लैट में छात्रों को उर्दू पढ़ने जाता हूं। रोजाना की तरह मंगलवार को जब मैं सोसाइटी की लिफ्ट में चढ़ा, तो मेरे साथ एक व्यक्ति और चढ़ गया। नाम पूछा, फिर धमकाया, कहा- जय श्रीराम बोलो
उसने पहले मेरा नाम पूछा। जब मैंने अपना नाम बताया। तब उसने कहा- तुम्हारा यहां क्या काम है? आलमगीर ने कहा- मैं यहां पढ़ाने आया हूं। उसने आलमगीर से लिफ्ट में ही कहा कि जय श्रीराम बोलो। मुझे यह बात धमकी जैसा लगी। लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने फिर से जय श्रीराम बोलने के लिए कहा। जब मैंने कहा कि नहीं कहूंगा। तब वह शख्स नाराज हो गया। मुझे अपशब्द कहे और लिफ्ट से बाहर निकाल दिया। आलमगीर ने कहा- मुझे सोसाइटी में नहीं आने की धमकी दी
आलमगीर का आरोप है- मुझे लिफ्ट से बाहर करने के बाद वह व्यक्ति खुद भी बाहर आ गया। उसने अपने एक साथी को भी बुला लिया। जब मैंने फ्लैट में पढ़ाने जाने की बात कही, तो मुझे जाने भी नहीं दिया। इसके बाद मैंने अपने छात्रों को फोन पर पूरी बात कराई। इसके बाद भी उस व्यक्ति ने सोसाइटी में दोबारा नहीं आने की हिदायत दी। कहा कि सोसाइटी से बाहर निकल जा। आरोपी की पत्नी बोली- फ्लैट के सामने मंदिर, उसे देखकर जय श्रीराम कहा
वहीं, इस मामले में आरोपी बनाए गए मनोज की पत्नी स्वाति का कहना है कि उनके फ्लैट के सामने मंदिर है। उसी को देखकर मनोज ने जय श्रीराम कहा था। मोहम्मद आलमगीर ने मनोज के जय श्रीराम कहने पर आपत्ति जताई थी। मोहम्मद आलमगीर ने कहा था कि आप इस तरीके से नहीं कह सकते। यूपी में जय श्रीराम कहने पर पुलिस ने मनोज को रात भर से थाने में रखा है। शांति भंग की धारा में उनका चालान किया गया है। FIR लिख ली गई, आरोपी हिरासत में है
थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक प्रीति गर्ग ने बताया- इस मामले में आलमगीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है। मनोज ने खुद को बिजनेसमैन बताया है। उसको हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 7 दिन पहले इसी सोसाइटी में एक नौकरानी पकड़ी गई थी
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी में ही 16 अक्टूबर को एक नौकरानी बिजनेसमैन के किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई थी। वह बर्तनों में टॉयलेट करती थी। इसके बाद खाना बनाने में इसी यूरिन का इस्तेमाल करती थी। जब बिजनेसमैन का पूरा परिवार बीमार रहने लगा, तो बिजनेसमैन की पत्नी ने चुपचाप मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रख दिया था। इसके बाद नौकरानी की हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। बाद में बिजनेसमैन की पत्नी ने पुलिस से शिकायत पर नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया था। ——————————– यह खबर भी पढ़ें कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी, मेल में लिखा- याद रखना…हमने ताकतवर देश से अकेले टक्कर ली है कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास एक दहशत भरी ई-मेल आई। इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी में खलबली मच गई। इंटरनल जांच के बाद वहां के सहायक कमांडेंट ने चकेरी पुलिस को मामले की जानकारी दी। सहायक कमांडेंट की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। मेल किस आईपी एड्रेस से जनरेट हुई है। इसका पता लगाने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ केएस राठौड़ ने बताया कि kanpur-apsu@cisf.gov.in पर 5 अक्टूबर को ईमेल आईडी abhabani75@rediffimail.com से धमकी भरा संदेश आया था। पढ़िए पूरी खबर… गाजियाबाद में उर्दू टीचर को जय श्रीराम नहीं बोलने पर लिफ्ट से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद एक कारोबारी को अरेस्ट किया गया, जिस पर टीचर पर धार्मिक नारा लगाने का दबाव बनाने का आरोप है। मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी का है। पीड़ित आलमगीर का कहना है कि जब उन्होंने कहा- मैं नहीं कहूंगा, तब वह शख्स नाराज हो गया। मुझे अपशब्द कहे और लिफ्ट से बाहर निकाल दिया। अब पढ़िए आलमगीर ने जो कुछ बताया फ्लैट में उर्दू पढ़ाने आता हूं
उर्दू टीचर मोहम्मद आलमगीर ने कहा- मैं बिहार के डुमरी इलाके का रहने वाला हूं। फिलहाल शाहबेरी गांव में रहता हूं। पंचशील सोसाइटी के एक फ्लैट में छात्रों को उर्दू पढ़ने जाता हूं। रोजाना की तरह मंगलवार को जब मैं सोसाइटी की लिफ्ट में चढ़ा, तो मेरे साथ एक व्यक्ति और चढ़ गया। नाम पूछा, फिर धमकाया, कहा- जय श्रीराम बोलो
उसने पहले मेरा नाम पूछा। जब मैंने अपना नाम बताया। तब उसने कहा- तुम्हारा यहां क्या काम है? आलमगीर ने कहा- मैं यहां पढ़ाने आया हूं। उसने आलमगीर से लिफ्ट में ही कहा कि जय श्रीराम बोलो। मुझे यह बात धमकी जैसा लगी। लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने फिर से जय श्रीराम बोलने के लिए कहा। जब मैंने कहा कि नहीं कहूंगा। तब वह शख्स नाराज हो गया। मुझे अपशब्द कहे और लिफ्ट से बाहर निकाल दिया। आलमगीर ने कहा- मुझे सोसाइटी में नहीं आने की धमकी दी
आलमगीर का आरोप है- मुझे लिफ्ट से बाहर करने के बाद वह व्यक्ति खुद भी बाहर आ गया। उसने अपने एक साथी को भी बुला लिया। जब मैंने फ्लैट में पढ़ाने जाने की बात कही, तो मुझे जाने भी नहीं दिया। इसके बाद मैंने अपने छात्रों को फोन पर पूरी बात कराई। इसके बाद भी उस व्यक्ति ने सोसाइटी में दोबारा नहीं आने की हिदायत दी। कहा कि सोसाइटी से बाहर निकल जा। आरोपी की पत्नी बोली- फ्लैट के सामने मंदिर, उसे देखकर जय श्रीराम कहा
वहीं, इस मामले में आरोपी बनाए गए मनोज की पत्नी स्वाति का कहना है कि उनके फ्लैट के सामने मंदिर है। उसी को देखकर मनोज ने जय श्रीराम कहा था। मोहम्मद आलमगीर ने मनोज के जय श्रीराम कहने पर आपत्ति जताई थी। मोहम्मद आलमगीर ने कहा था कि आप इस तरीके से नहीं कह सकते। यूपी में जय श्रीराम कहने पर पुलिस ने मनोज को रात भर से थाने में रखा है। शांति भंग की धारा में उनका चालान किया गया है। FIR लिख ली गई, आरोपी हिरासत में है
थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक प्रीति गर्ग ने बताया- इस मामले में आलमगीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है। मनोज ने खुद को बिजनेसमैन बताया है। उसको हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 7 दिन पहले इसी सोसाइटी में एक नौकरानी पकड़ी गई थी
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी में ही 16 अक्टूबर को एक नौकरानी बिजनेसमैन के किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई थी। वह बर्तनों में टॉयलेट करती थी। इसके बाद खाना बनाने में इसी यूरिन का इस्तेमाल करती थी। जब बिजनेसमैन का पूरा परिवार बीमार रहने लगा, तो बिजनेसमैन की पत्नी ने चुपचाप मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रख दिया था। इसके बाद नौकरानी की हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। बाद में बिजनेसमैन की पत्नी ने पुलिस से शिकायत पर नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया था। ——————————– यह खबर भी पढ़ें कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी, मेल में लिखा- याद रखना…हमने ताकतवर देश से अकेले टक्कर ली है कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास एक दहशत भरी ई-मेल आई। इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी में खलबली मच गई। इंटरनल जांच के बाद वहां के सहायक कमांडेंट ने चकेरी पुलिस को मामले की जानकारी दी। सहायक कमांडेंट की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। मेल किस आईपी एड्रेस से जनरेट हुई है। इसका पता लगाने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ केएस राठौड़ ने बताया कि kanpur-apsu@cisf.gov.in पर 5 अक्टूबर को ईमेल आईडी abhabani75@rediffimail.com से धमकी भरा संदेश आया था। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर