<p>राजस्थान उपचुनाव के लिए सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.</p>
<p><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/9d9bb3bdc1e026542752c35c8444d36f1729709943272124_original.jpg” /></p>
<p> </p>
<p> </p> <p>राजस्थान उपचुनाव के लिए सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.</p>
<p><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/9d9bb3bdc1e026542752c35c8444d36f1729709943272124_original.jpg” /></p>
<p> </p>
<p> </p> राजस्थान गुजरात के अमरेली में बिकने वाले दूध का सामने आया सच, विशेष अभियान में पुलिस को मिली सफलता
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर कैंची से हमला, पंजाब में कारोबारी को गोली मारी; मनु तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर कैंची से हमला, पंजाब में कारोबारी को गोली मारी; मनु तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पत्नी पर कैंची से हमला हरियाणा के अंबाला में पत्नी ने शराब पीने से मना किया पति ने कैंची से हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का आरोप है कि वह पति की तीसरी पत्नी है। पति ने बिना तलाक लिए शादी डॉट कॉम पर रिश्ता खोज कर तीसरी शादी की थी। वह नशा करने का आदी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. वायनाड लैंडस्लाइड- 4 दिन बाद बचाए गए 4 आदिवासी बच्चे, रेस्क्यू टीम ने शरीर से बांधकर उतारा वायनाड लैंडस्लाइड के चौथे दिन शुक्रवार को एक अच्छी खबर आई। वन अधिकारियों ने 8 घंटे के ऑपरेशन में एक दूरदराज आदिवासी इलाके से 4 बच्चों समेत 6 लोगों का रेस्क्यू किया। बच्चे एक से चार साल के हैं। पनिया समुदाय का यह आदिवासी परिवार पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में फंसा था। रेस्क्यू टीम ने हथेली में पानी भरकर बच्चों को पिलाया। फिर उन्हें शरीर से बांधकर पहाड़ से उतारा। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में कारोबारी के सिर में गोली लगी पंजाब के जालंधर में शनिवार को कारोबारी के सिर में गोली मारी गई। हमले में घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मानव खुराना का पिता से विवाद चल रहा था। सुबह भी मानव की पिता से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। गोली किसने मारी है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… 4. अयोध्या गैंगरेप- आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया, मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। इसके अलावा सपा नेता की 4 और प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है। मोईद पर 12 साल की बच्ची से रेप का आरोप है। मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई। पढ़ें पूरी खबर… 5. हिमाचल में BJP विधायक की गाड़ी नाले में फंसी हिमाचल के पांवटा साहिब से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी नाले में फंस गई। इसके बाद विधायक सुखराम चौधरी कार से बाहर निकले और पैदल ही नाला पार किया। घटना शुक्रवार की है। अब इसका वीडियो सामने आया है। सुखराम चौधरी पुरुवाला से पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।। पढ़ें पूरी खबर… 6. तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, मनु भाकर तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया। इससे पहले, पेरिस ओलिंपिक में भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं। वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। 22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर… 7. चंडीगढ़ कोर्ट में IRS अफसर दामाद की हत्या चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शनिवार को पंजाब पुलिस के पूर्व AIG ससुर ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अफसर दामाद की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। इसी केस की सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. उद्धव बोले- भाजपा पावर जिहाद कर रही, शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया शिव सेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर ‘पावर जिहाद’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रहने के लिए राजनीतिक दलों में फूट डाल रही है। इसके साथ ही उद्धव ने गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया। अब्दाली ने पानीपत के युद्ध में मराठाओं को हराया था। दरअसल 21 जुलाई को अमित शाह ने पुणे में ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का लीडर कहा था। उद्धव इसी तंज का जवाब दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में सांड की टक्कर से युवक की मौत हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार रात सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना खेड़ी रोड स्थित भारत कॉलोनी की है। मृतक की पहचान रवि (24) के रूप में हुई है। रवि अपने बड़े भाई के घर से माता-पिता के पास जा रहा था। रास्ते में सांड से उसकी टक्कर हो गई। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर… 10. यूपी में BJP वर्कर की मौत- इमाम का नमाज से इनकार: बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू भाजपा को वोट देते थे यूपी के मुरादाबाद में इमाम ने BJP वर्कर की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा परिवार BJP को वोट देते हो, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे। घरवालों ने DM से शिकायत की। शनिवार को आरोपी इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बेटी ने बताया कि, 23 जुलाई को पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। भाई जब इमाम को बुलाने गया तो उन्होंने जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
भरतपुर के 453 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM भजनलाल ने वर्चुअली दिया नियुक्ति पत्र
भरतपुर के 453 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM भजनलाल ने वर्चुअली दिया नियुक्ति पत्र <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Sarkari Naukri:</strong> राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिला प्रशासन और रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार (29 जून) यूआईटी के ऑडिटोरियम में किया गया. मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई विभागों में जिले के 453 कार्मिकों को नव नियुक्ति पत्र और वेलकम किट दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने लाभार्थियों से वर्चुअल बात की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में नव नियुक्ति पाने वाले लाभार्थियों के साथ वर्चुअल बात की. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थी नगला गुलाबी के रहने वाले ललित कुमार से सीएम से वर्चुअल बात की. इस दौरान ललित कुमार को नव नियुक्ति पत्र दिया गया. ललित कुमार हाल ही में क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने दी लाभार्थियों को बधाई </strong><br />ललित कुमार ने बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया और अपने संघर्ष सहित लक्ष्य और ध्येय के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने वर्चुअली बात कर राज्य के नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दी. साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया और लोक सेवकों के दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, उपनिदेशक रोजगार विभाग रघुवीर सिंह मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी और नवनियुक्त कर्मियों सहित उनके परिजन मौजूद रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि शनिवार को भरतपुर जिले के 453 लोगों को नियुक्ति के पत्र दिए गए है. मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में शिक्षा विभाग में 311, संस्कृत शिक्षा में तीन, चिकित्सा विभाग में 88, मेडिकल कॉलेज में छह, कृषि विभाग में तीन, गृह विभाग में तीन, वन विभाग में 25, कारागार विभाग में दो, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में तीन, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में दो, सहकारी विभाग में तीन और जिला रसद विभाग में चार कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. </p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”ABVP-RSS और VHP से जुड़े वकीलों की हाई कोर्ट में एंट्री, गवर्मेंट काउंसिल में मिली जगह” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/high-court-government-council-inducted-advocates-associated-with-rss-bjp-vhp-and-avbp-ann-2726045″ target=”_self”>ABVP-RSS और VHP से जुड़े वकीलों की हाई कोर्ट में एंट्री, गवर्मेंट काउंसिल में मिली जगह</a></strong></p>
</div>
अकाल तख्त पहुंचे अमृतपाल के पिता:जत्थेदार से की मांग- 30 अगस्त की बैठक में ऐसा फैसला लें, जो कौम को हो मंजूर
अकाल तख्त पहुंचे अमृतपाल के पिता:जत्थेदार से की मांग- 30 अगस्त की बैठक में ऐसा फैसला लें, जो कौम को हो मंजूर खडूर साहिब से सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह मंगलवार श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे और ज्ञापन सौंपा है। तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि वे 30 अगस्त को 5 तख्तों के जत्थेदारों की बैठक के संबंध में मिलने पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने अकाली दल की अंतर-कलह को लेकर सुखबीर बादल पर भी तंज कसा है। तरसेम सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक होने वाली है। अकाली दल में सुखबीर बादल की तरफ से की गई गलतियों को उनके ध्यान में लाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आग्रह किया गया है कि वे फैसला कौम को लेकर करें। तख्त की मर्यादा को देखते हुए ऐसा फैसला लें जो कौम को मंजूर हो। 30 अगस्त को ऐसा फैसला लें कि वे पंथ के लिए मिसाल बने। हमने कौम और जनता के विचार श्री अकाल तख्त साहिब के ध्यान में लाए हैं। ये तख्त गुरुसाहिबों का दिया हुआ है। इस तख्त की मर्यादा व जत्थेदार की पदवी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लेना चाहिए। इस बार पहले की तरह फैसले नहीं होने चाहिए, जो कौम का परवान ना हों। सुखबीर बादल को कौम ने नकारा तरसेम सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल ने गलतियां ही इतनी बड़ी की हैं, अब कौम उन्हें नकार चुकी है। अब वे हाथ पैर मार रहे हैं, गलत बयानबाजियां कर रहे हैं। ऐसा करके वे कौम का जनाजा निकाल रहे हैं। अकाली दल के पास जब सरकार थी, तब उन्होंने कुछ किया नहीं। अब अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए ये सब कर रहे हैं। अभी भी वे केंद्र से लड़ने की जगह अमृतपाल सिंह पर बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा में अगर अनख बची है तो कंगना को बाहर करना चाहिए अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि कंगना पहले भी किसानों व सिखों को लेकर गलत बयानबाजी करती रही है। अगर भाजपा में अभी भी अनख बची है तो ऐसे लीडरों को उन्हें बाहर करना चाहिए। ऐसा करके आपसी भाईचारे में नफरत पैदा हो रही है। कंगना की जो फिल्म आ रही है, उसका भी विरोध उनकी तरफ से किया जा रहा है। वे फिल्म भी बैन करनी चाहिए।