सावधान! कहीं एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा

सावधान! कहीं एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Police Raid:</strong> दीपावली पर घर आने वाले मेहमानों को यदि आप कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड फ्लेवर्ड जूस, बादाम शेक या कोई भी साफ्ट ड्रिंक पिलाने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं, कहीं ऐसा न हो लेने के देने पड़ जाएं और मेहमान दिक्कत में आ जाएं. मेरठ पुलिस ने आज ऐसी ही गोदाम पर छापा मारा है जहां पर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स और जूस, पानी का जखीरा मिला है. पूरा गोदाम एक्सपायर आइटम से ही भरा हुआ था, यानि यहां लोगों की जिंदगी से खिलवाड करने का पूरा इंतजाम था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके के गंज बाजार में पुलिस को एक गोदाम की सूचना मिली थी. सूचना ये भी थी एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, पानी &nbsp;से गोदाम भरा पड़ा है. इस पर पुलिस ने छापा मारा तो सूचना सटीक निकली. पूरा गोदाम कई बड़ी कंपनियों की कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड फ्लेवर्ड जूस, बादाम शेक, पानी और कुछ खाने पीने की चीजों से भरा पड़ा था, लेकिन चौकाने वाली बात ये थी कि सभी आइटम एक्सपायर थी. इससे साफ है कि चंद सिक्कों की खातिर लोगों को एक्सपायर कोल्ड और जूस व अन्य समान बेचा जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली</strong><br />पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां कई कोल्ड ड्रिंक्स, टिन और बोतल पर मैन्युफैक्चिरिंग और एक्सपायर डेट मिटी हुई थी. पुलिस ने गोदाम मालिक कंकुल गोयल से पूछताछ चल तो पता चला कि उसने बताया कि थिनर से डेट मिटा दी गई थी और मशीनों से नई डेट डाली जानी थी. उसने कहा कि शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट वाले एक्सपायर आइटम खरीदकर ले जाते हैं. जो कोल्ड ड्रिंक का टिन मार्केट में 40 रूपये का बिकता है, वो एक्सपायर होने पर आठ रूपये में दे दिया जाता था. होटल कारोबारी इसे लोगों को सर्व कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में खाद्य विभाग की भी बड़ी नाकामी सामने आ रही है, क्योंकि ये गोदाम पिछले कई सालों से एक्सपायर आइटम सप्लाई कर रहा था. कई बोतल और कोल्ड ड्रिंक ऐसी मिली हैं, जिन पर 2022 की एक्सपायर डेट भी मिली है, जबकि कई बोतल पर मिटा दी गई. अब खाद्य विभाग को जानकारी नहीं थी या जानकारी के बावजूद कार्रवाई की नहीं की गई ये बड़ा सवाल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा का कहना है कि हमने कई सेंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं और जो भी एक्सपायर आइटम हैं, उन्हें नष्ट करा दिया जाएगा. कई ट्रक माल भरकर यहां से नष्ट कराने के लिए भेजा गया. इस माल की कीमत 20 लाख रूपये से ज्यादा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि खाद्य विभाग ने अपनी कार्रवाई कर दी है और हम अपनी कार्रवाई भी करेंगे कि आखिर लोगों की जिंदगी से खिलवाड क्यों किया जा रहा था? जो भी होटल रेस्टोरेंट ये एक्सपायर आइटम खरीदकर ले जा रहे थे, उनके खिलाफ भी एक्शन लेंगे. गोदाम मालिक कंकुल गोयल सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-mobile-thief-beaten-by-woman-kicked-and-punched-police-filed-a-case-ann-2809609″>’मैडम कितना मारोगी, गलती हो गई’, मोबाइल चोर को महिला ने गिरा-गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात घूंसे</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Police Raid:</strong> दीपावली पर घर आने वाले मेहमानों को यदि आप कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड फ्लेवर्ड जूस, बादाम शेक या कोई भी साफ्ट ड्रिंक पिलाने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं, कहीं ऐसा न हो लेने के देने पड़ जाएं और मेहमान दिक्कत में आ जाएं. मेरठ पुलिस ने आज ऐसी ही गोदाम पर छापा मारा है जहां पर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स और जूस, पानी का जखीरा मिला है. पूरा गोदाम एक्सपायर आइटम से ही भरा हुआ था, यानि यहां लोगों की जिंदगी से खिलवाड करने का पूरा इंतजाम था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके के गंज बाजार में पुलिस को एक गोदाम की सूचना मिली थी. सूचना ये भी थी एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, पानी &nbsp;से गोदाम भरा पड़ा है. इस पर पुलिस ने छापा मारा तो सूचना सटीक निकली. पूरा गोदाम कई बड़ी कंपनियों की कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड फ्लेवर्ड जूस, बादाम शेक, पानी और कुछ खाने पीने की चीजों से भरा पड़ा था, लेकिन चौकाने वाली बात ये थी कि सभी आइटम एक्सपायर थी. इससे साफ है कि चंद सिक्कों की खातिर लोगों को एक्सपायर कोल्ड और जूस व अन्य समान बेचा जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली</strong><br />पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां कई कोल्ड ड्रिंक्स, टिन और बोतल पर मैन्युफैक्चिरिंग और एक्सपायर डेट मिटी हुई थी. पुलिस ने गोदाम मालिक कंकुल गोयल से पूछताछ चल तो पता चला कि उसने बताया कि थिनर से डेट मिटा दी गई थी और मशीनों से नई डेट डाली जानी थी. उसने कहा कि शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट वाले एक्सपायर आइटम खरीदकर ले जाते हैं. जो कोल्ड ड्रिंक का टिन मार्केट में 40 रूपये का बिकता है, वो एक्सपायर होने पर आठ रूपये में दे दिया जाता था. होटल कारोबारी इसे लोगों को सर्व कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में खाद्य विभाग की भी बड़ी नाकामी सामने आ रही है, क्योंकि ये गोदाम पिछले कई सालों से एक्सपायर आइटम सप्लाई कर रहा था. कई बोतल और कोल्ड ड्रिंक ऐसी मिली हैं, जिन पर 2022 की एक्सपायर डेट भी मिली है, जबकि कई बोतल पर मिटा दी गई. अब खाद्य विभाग को जानकारी नहीं थी या जानकारी के बावजूद कार्रवाई की नहीं की गई ये बड़ा सवाल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा का कहना है कि हमने कई सेंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं और जो भी एक्सपायर आइटम हैं, उन्हें नष्ट करा दिया जाएगा. कई ट्रक माल भरकर यहां से नष्ट कराने के लिए भेजा गया. इस माल की कीमत 20 लाख रूपये से ज्यादा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि खाद्य विभाग ने अपनी कार्रवाई कर दी है और हम अपनी कार्रवाई भी करेंगे कि आखिर लोगों की जिंदगी से खिलवाड क्यों किया जा रहा था? जो भी होटल रेस्टोरेंट ये एक्सपायर आइटम खरीदकर ले जा रहे थे, उनके खिलाफ भी एक्शन लेंगे. गोदाम मालिक कंकुल गोयल सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-mobile-thief-beaten-by-woman-kicked-and-punched-police-filed-a-case-ann-2809609″>’मैडम कितना मारोगी, गलती हो गई’, मोबाइल चोर को महिला ने गिरा-गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात घूंसे</a></strong><br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ASI ने जामा मस्जिद से जुड़े मसले पर दिल्ली HC में रखा पक्ष, जानें पूर्व PM ने क्या कहा था?