<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार कार्यवाहक अध्यक्ष के बारे में सुन रहा हूं. यह हमेशा प्रोटेम स्पीकर होता है. यह अध्यक्ष की कुर्सी का अपमान है. इसे बदला जाना चाहिए. वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2005 और 2009 के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद के दो उदाहरण दिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उस समय विपक्ष को इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी.</p> <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार कार्यवाहक अध्यक्ष के बारे में सुन रहा हूं. यह हमेशा प्रोटेम स्पीकर होता है. यह अध्यक्ष की कुर्सी का अपमान है. इसे बदला जाना चाहिए. वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2005 और 2009 के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद के दो उदाहरण दिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उस समय विपक्ष को इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी.</p> हरियाणा Maharashtra Election: आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे का बड़ा प्लान तैयार, राज्यसभा MP पर लगाने जा रहे दांव
Related Posts
बिना बैनर पहली बार दशहरा मेला: दोबारा खिंची लकीरें, शाम को फिर बनी सहमति
बिना बैनर पहली बार दशहरा मेला: दोबारा खिंची लकीरें, शाम को फिर बनी सहमति भास्कर न्यूज | कुरुक्षेत्र शहर के थीम पार्क में इस बार दशहरा मेले को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा और मौजूदा विधायक अशोक अरोड़ा गुट में िचंगारी ठंडी होकर फिर सुलग पड़ी। गुरुवार को लंबी कसरत के बाद दोनों पक्षों के बीच एक ही दशहरा मनाने को लेकर सहमति बनी थी। शुक्रवार को फिर से कमेटी बैनर को लेकर खींचतान हो गई। इसके बाद फिर से सहमति के प्रयास हुए। शाम को फिर एक ही दशहरा मनाने को लेकर रजामंदी हो गई। बता दें िक थीम पार्क में 6 दशकों से हर साल कुरुक्षेत्र दशहरा कमेटी द्वारा मेला लगाया जाता है। लंबे समय तक इसके संरक्षक जहां मौजूदा विधायक अशोक अरोड़ा रहे। वहीं िपछले 10 सालों से राज्यमंत्री सुभाष सुधा बतौर अतिथि पहुंचते थे। कमेटी में सुधा और अरोड़ा, दोनों के समर्थक शामिल हैं। गुरुवार को पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने थीम पार्क में अलग से दशहरा उत्सव मनाने का ऐलान कर दिया। सुधा समर्थक कुछ सदस्यों को सक्रिय न होने पर कमेटी से बाहर कर िदया था। इससे सुधा नाराज हो गए। कुरुक्षेत्र दशहरा कमेटी भी थीम पार्क में ही मेला लगाने पर अड़ गई। गुरुवार को दिनभर दोनों पक्षों को राजी करने के िलए कसरत हुई। तय हुआ कि िबना बैनर के कार्यक्रम होगा। सुधा और अरोड़ा, दोनों बतौर अतिथि शामिल नहीं होंगे। सांझी कमेटी कार्यक्रम करेगी, िजसमें दोनों के 20-20 सदस्य होंगे। बिना बैनर के ही होगा कार्यक्रम शुक्रवार को इसे लेकर समर्थकों में फिर खींचतान हो गई। अरोड़ा समर्थक कमेटी सदस्य इस बात पर अड़ गए िक आयोजन कुरुक्षेत्र दशहरा कमेटी के नाम से होगा। बैनर भी लगाए जाएंगे। इसके बाद फिर से पटरी से उतरी सहमति को दोबारा बनाने के प्रयास हुए। खैर इसमें शाम को कामयाबी मिली। कमेटी सदस्य धीरज गुलाटी के मुताबिक बिना बैनर के ही कार्यक्रम होगा। दोनों अतिथि के तौर पर नहीं आएंगे। पार्क में शाम को 55 फुट के रावण के पुतले का दहन होगा।
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर संजय राउत बोले, ‘अब PM मोदी बार-बार…’
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर संजय राउत बोले, ‘अब PM मोदी बार-बार…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Rahul Gandhi Leader of Opposition:</strong> राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बने हैं. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने राहुल गांधी को इसकी बधाई दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, “अब पीएम मोदी को सदन में बैठना पड़ेगा. राहुल गांधी सदन में लोकतंत्र के चौकीदार हैं. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने से सदन की कार्यवाही में फर्क आएगा. सरकार के रवैये में फर्क आएगा. अब पीएम मोदी बार-बार सदन छोड़कर भागेंगे नहीं. उनको बैठना पड़ेगा, क्योंकि राहुल गांधी बैठे रहेंगे. हमने संदेश दिया कि लोकसभा में बहुत मजबूत विपक्ष और उसका मजबूत नेता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने आगे कहा, “ये एक प्रतीकात्मक लड़ाई है. आज एक परंपरा का भी पालन किया है. चुनाव नहीं होने दिया. लेकिन इन्हीं में से संदेश दिया है कि आपके सामने अभी लोकसभा में एक बहुत ही मजबूत विपक्ष बैठा है, और एक बहुत ही मजबूत विपक्ष का नेता बैठा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारा लगाने पर नितेश राणे का विवादित बयान, ‘उनकी जुबान काटकर…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-nitesh-rane-on-aimim-chief-asaddudin-owaisi-jai-palestine-during-swearing-in-lok-sabha-2723834″ target=”_blank” rel=”noopener”>असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारा लगाने पर नितेश राणे का विवादित बयान, ‘उनकी जुबान काटकर…'</a></strong></p>
कांगड़ा के युवक की कनाडा में मौत:दोस्त ने पिता को दी सूचना, 4 साल पहले विदेश पढ़ने गया था ऋषभ
कांगड़ा के युवक की कनाडा में मौत:दोस्त ने पिता को दी सूचना, 4 साल पहले विदेश पढ़ने गया था ऋषभ कांगड़ा जिले के युवक की कनाडा मौत हो गई है। युवक स्टडी वीजा पर पिछले करीब चार साल से कनाडा में रह रहा था। हाल ही में ऋषभ घर भी आया था और 31 अगस्त को उसकी वापसी थी। मृतक युवक ऋषभ पठानिया (28) पुत्र अजय पठानिया देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के बंगोली गांव का है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के पिता ने बताया कि बुधवार को ऋषभ पठानिया की मैसेज के जरिए घर बात हुई। लेकिन शुक्रवार को न तो फोन आया और न ही मैसेज आया। ऋषभ के पिता अजय पठानिया ने उसे फोन किया तो ऋषभ से बात नहीं हो पाई। शनिवार को अजय पठानिया ने कनाडा में ऋषभ के किसी दोस्त से संपर्क किया। इसके बाद किसी हादसे की आशंका के चलते पुलिस में शिकायत भी की गई। साथ ही दोस्त पुलिस टीम के साथ ऋषभ पठानिया के रूम पहुंचा। कमरा खोला गया तो अंदर ऋषभ मृत पड़ा था। पिता ने सरकार से की शव को घर लाने की अपील यह जानकर अजय पठानिया, उनकी पत्नी और छोटे बेटे पर दुखों का पहाड़ टूट गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कनाडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।ऋषभ पठानिया के पिता अजय पठानिया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं और मां गृहणी हैं। अजय पठानिया का एक और छोटा बेटा है। ऋषभ पठानिया बड़ा था। पिता अजय पठानिया ने भारत सरकार और हिमाचल सरकार से शव को घर लाने में मदद की गुहार लगाई है।