<p style=”text-align: justify;”>एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि नासेर सिद्दीकी इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने सिद्दीकी को बधाई दी.</p> <p style=”text-align: justify;”>एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि नासेर सिद्दीकी इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने सिद्दीकी को बधाई दी.</p> महाराष्ट्र करहल में फूफा-भतीजा की जंग में कौन मारेगा बाजी? वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने बता दिया रिजल्ट
Related Posts
पंजाब में इलेक्शन कमिश्नर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल:जाली बैलेट पेपर छापने का आरोप, 3 हफ्ते तक पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग
पंजाब में इलेक्शन कमिश्नर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल:जाली बैलेट पेपर छापने का आरोप, 3 हफ्ते तक पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग पंजाब कांग्रेस ने पंचायत चुनाव 3 हफ्ते के लिए स्थगित करने की मांग स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से की है। आज (सोमवार) को कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात की है। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि चुनाव में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिससे लोगों के साथ धक्का हुआ है। मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हम चुनाव कैंसिल करने की मांग नहीं कर रहे हैं। हम तीन हफ्ते तक सारी चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जाली बैलेट पेपर छाप लिए हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के हाईकोर्ट में चलने का तर्क भी दिया है। चुनाव की प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी समेत कई चीजें उठाई गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि कांग्रेस चुनाव स्थगित करवाना चाहती है। कांग्रेस अपनी हार से डरी हुई है। धक्का आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ हो रहा है। वहीं, राज्य सरकार पंचायती चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरपंच किसी पार्टी का नहीं गांव का होना चाहिए। पत्र की कॉपी कांग्रेस ने पत्र इन प्वाइंट्स को उठाया… नामांकन प्रक्रिया के आखिर दिन हुई कई घटनाएं कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर, 2024 को होने वाले हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान विशेष रूप से अंतिम दिन जो अराजक और हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने न केवल चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता को कमजोर किया है, बल्कि इन चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिया है। झड़पों, प्रशासनिक कुप्रबंधन और कई उम्मीदवारों को भाग लेने के उनके अधिकार से वंचित करने की व्यापक रिपोर्ट को देखते हुए, चुनाव आयोग से पंचायत चुनावों को कम से कम तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह करते हैं। उम्मीदवारों के नामांकन तक फाडे़ गए पंजाब भर में 13,241 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं। हालांकि, विभिन्न जिलों से हिंसा और बल प्रयोग की घटनाएं सामने आई हैं। खास तौर पर तरन तारन, मोगा, फिरोजपुर और फाजिल्का आदि जिलों में। स्थानीय ब्लॉक विकास और पंचायत कार्यालय के बाहर झड़प होने पर पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। तरन तारन में भी ऐसी ही घटना हुई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। मोगा से मिली खबरों के अनुसार उम्मीदवारों से नामांकन पत्र फाड़े गए और छीन लिए गए। कई लोगों के नामांकन में डाली गई बाधा इसके अलावा पत्र में लिखा है कई उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र दाखिल करने में प्रशासनिक बाधाओं का सामना करना पड़ा है। नकोदर नगर परिषद जैसे स्थानों पर कुप्रबंधन ने उम्मीदवारों को समय पर अपने पर्चे दाखिल करने से रोक दिया है। कई उम्मीदवारों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के दौरान परेशान किए जाने की सूचना दी। ये घटनाएं सत्तारूढ़ AAP द्वारा प्रणालीगत विफलताओं और अनुचित प्रभाव को दर्शाती हैं, जो कई क्षेत्रों में निर्विरोध जीत हासिल करने के लिए प्रक्रिया में हेरफेर करने का प्रयास कर रही है। पत्र में रखी 5 मांग 1. पंचायत चुनाव तीन सप्ताह के लिए स्थगित करें। इससे अनियमितताओं का समाधान हो सकेगा और उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अधिक सुरक्षित और अनुकूल माहौल तैयार हो सकेगा। उच्च न्यायालय ने पहले ही कुछ खास गांवों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। राज्यव्यापी स्थगन से चुनाव में एकरूपता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। 2. जो उम्मीदवार हिंसा, जबरदस्ती या प्रशासनिक चूक के कारण अपना नामांकन पत्र दाखिल करने में असमर्थ थे। उन्हें ऐसा करने का एक नया अवसर दिया जाना चाहिए। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास बहाल करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। आयोग ने स्वयं जांच के बाद पाया कि नामांकन अवैध रूप से वापस लेने के संबंध में प्रथम दृष्टया साक्ष्य मौजूद थे। विपक्षी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण 24 ग्राम पंचायतों में कोई मुकाबला नहीं हो पाया। इस प्रकार, राज्य चुनाव आयोग ने दिनांक 11-10-2024 के आदेश के तहत गिद्दड़बाहा ब्लॉक में क्रमांक 1 से 24 तक इन ग्राम पंचायतों में मतदान रद्द कर दिया है । इन ग्राम पंचायतों के लिए बाद में नए सिरे से चुनाव कराने की नई तिथि तय की जाए। 3. जिला प्रशासन और पुलिस विभागों को उम्मीदवारों की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए। खासकर विपक्षी दलों और हाशिए पर पड़े समुदायों के उम्मीदवारों पर ध्यान देना चाहिए। उनकी भागीदारी को दबाने के लिए हिंसा और धमकी की रणनीति के इस्तेमाल पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। 4. मई 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का उपयोग पंचायत चुनावों के लिए किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र मतदाता इसमें शामिल हों और किसी को भी अनुचित रूप से मताधिकार से वंचित न किया जाए। 5. आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी स्तरों पर चुनाव अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्य करें और चुनावों के सुचारु संचालन के लिए उचित प्रशासनिक सहायता प्रदान करें। प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, और किसी भी विचलन को तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए।
दिल्ली में आग की घटनाओं से टेंशन में एमसीडी, संपत्तियों की सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम
दिल्ली में आग की घटनाओं से टेंशन में एमसीडी, संपत्तियों की सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम <p style=”text-align: justify;”><strong>MCD Action On Fire Incidents:</strong> बीते कुछ दिनों से राजधानी में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा आग बिजली के शॉर्ट-सर्किट की वजह से लग रहे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अपने भवनों में आग लगने की घटना को कम से कम करने और एहतिहातन बचाव के प्रयास तहत कुछ आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी की ओर से विभागीय स्तर पर जारी निर्देश के अनुसार भवनों में अग्निशमन प्रणाली का निरीक्षण, विद्युत लोड ऑडिट, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म और ऑटोमैटिक वाटर स्प्रिंकल लगाने के साथ सभी अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा निर्देशों पर अमल करने को कहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, हाइड्रेंट और अलार्म की जांच करेंगे, जिसमें अग्निशामक यंत्रों की एक्सपायरी की जांच, हाइड्रेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करना और पर्याप्त पानी के दबाव की सुनिश्चित करने और अग्नि अलार्म की जांच आदि शामिल हैं. जांच के साथ यह भी कहा गया कि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों के लिए एक रखरखाव कार्यक्रम बनाया जाएं. जिसमें अग्निशामक यंत्रों की मासिक जांच, अग्नि अलार्म और हाइड्रेंट की त्रैमासिक परीक्षण शामिल हो. इलेक्ट्रियल डक्ट्स के लिए गैर-ज्वलनशील सामग्री व ज्वलनशील सामग्री का प्रबंधन करने पर भी जोर दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुरक्षा मानदंडों का पालन सभी के लिए अनिवार्य</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी ने ये सभी उपाय अपने सभी भवनों खासतौर पर अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, मल्टी-लेवल पार्किंग प्लेस, जोनल कार्यालयों और अन्य इमारतों में लागू करने के निर्देश दिए हैं. जहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं. एमसीडी के निर्देश के मुताबिक इन उपायों को लागू करना और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इमारत की बिजली खपत खास तौर पर उच्च मांग वाले क्षेत्रों जैसे आईसीयू का मूल्यांकन करने के लिए वर्ष में दो बार विद्युत ऑडिट को एमसीडी ने आवश्यक बताया है. बिजली के लोड की निगरानी और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने कहा गया कि सिंगल सर्किट में कई हाई पॉवर उपकरणों को कनेक्ट न किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी ने अपने अस्पतालों के आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों से वाटर स्प्रिंकल और सुलभ होज पाइप फिट कराने को कहा है. साथ ही यह सिस्टम फायर अलार्म सिस्टम के साथ लिंक होना चाहिए. ताकि आग लगने की स्थिति में तत्काल सक्रिय हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्टाफ प्रशिक्षण और ड्रिल्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सभी स्टाफ को अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन प्रक्रियाओं और अग्निशमन उपकरणों के उपयोग पर एक निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम अमल करने को कहा गया है. वर्ष में दो बार अग्नि ड्रिल्स व निकासी ड्रिल्स का आयोजन करना शामिल है. ताकि स्टाफ, डॉक्टर और मरीज आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करें, यह पता लगाया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनबीसी का पालन जरूरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय भवन कोड 2016 के अनुसार नवीनतम अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल के बुनियादी ढांचे की नियमित समीक्षा एवं अपडेट करने को कहा गया है. इसमें उचित वेंटिलेशन सिस्टम, अग्नि-प्रतिरोधी दरवाजे और गलियारों और सीढ़ियों में आपातकालीन लाइट शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फायर सेफ्टी एनओसी प्राप्त करना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुसार अग्नि सुरक्षा अनापत्ति प्रमाणपत्र का वार्षिक नवीनीकरण करें. इसमें अग्नि सुरक्षा योजनाओं और उपकरणों के रखरखाव और स्टाफ प्रशिक्षण के रिकॉर्ड को अपडेट कर जमा करना शामिल है. दिल्ली नगर निगम इन उपायों को लागू करके अपनी इमारतों की अग्नि सुरक्षा की तैयारी को महत्वपूर्ण रूप से बेहतर करना चाहता है जिससे निवासियों, कर्मचारियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की जीत पर क्या बोले राजनीति के एक्सपर्ट योगेंद्र यादव? कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/kanhaiya-kumar-congress-election-prediction-delhi-north-east-lok-sabha-election-2024-by-yogendra-yadav-2703067″ target=”_blank” rel=”noopener”>कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की जीत पर क्या बोले राजनीति के एक्सपर्ट योगेंद्र यादव? कह दी बड़ी बात</a></strong></p>
कुवैत में मरे लोगों में एक होशियारपुर का:स्टील फैब्रिक कंपनी में फोरमैन था; आज दिल्ली पहुंचेगा शव, प्रशासन ने एंबुलेंस भेजी
कुवैत में मरे लोगों में एक होशियारपुर का:स्टील फैब्रिक कंपनी में फोरमैन था; आज दिल्ली पहुंचेगा शव, प्रशासन ने एंबुलेंस भेजी कुवैत की एक इमारत में आग लगने करीब 45 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें ज्योति एन्कलेव हरियाणा रोड होशियारपुर के रहने वाले हिम्मत राय पुत्र रामलाल ने भी जान गंवाई है। वह 30 साल पहले कुवैत गए थे। वहां वह एनबीटीसी स्टील फैब्रिक कंपनी के फोरमैन थे। हिम्मत की पत्नी सरबजीत कौर और 3 बच्चे यहीं होशियारपुर में ही रह रहे हैं। उनकी पत्नी ने बताया है कि उनके घर में केवल हिम्मत ही कमाने वाले थे। सरबजीत कौर ने उनके बच्चे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रशासन ने परिवार को मदद का भरोसा दिलाया
वहीं, होशियारपुर की DC कोमल मित्तल ने कहा है कि प्रशासन पीड़ित के परिवार की हर संभव सहायता करेगा। हिम्मत की डेडबॉडी आज दिल्ली पहुंचेगी। उसे लाने के लिए पहले ही एम्बुलेंस भेज दी गई है।