बरेली में फायरिंग करने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में घायल:कार चढ़ाकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, जंगल में दौड़ाकर पुलिस ने गोली मारी

बरेली में फायरिंग करने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में घायल:कार चढ़ाकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, जंगल में दौड़ाकर पुलिस ने गोली मारी

बरेली में प्लॉट के विवाद में 22 जून को अंधाधुंध फायरिंग हुई। शनिवार रात इज्जतनगर पुलिस और फायरिंग करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। रात में नहर की पटरी से अड्‌डापुरा को जाने वाली रोड पर इन दोनों ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की। उन पर फायरिंग की। फिर पुलिस से घिरता देख दोनों जंगल की ओर भागे। पुलिस ने जंगल में दौड़ाकर गोली मारी, गोली दोनों के पैर में लगी और वह गिर गए। फिर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। घायल बदमाश कृष्णपाल उर्फ केपी यादव थाना हाफिजगंज और सुभाष लोधी अटारिया सीबीगंज का रहने वाला है। पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे में केपी यादव फरार था, जबकि जांच में सुभाष लोधी का नाम सामने आया था। केपी यादव पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं। रात में फोर्स की घेराबंदी
CO थर्ड अनीता चौहान और इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम की मौजूदगी में पुलिस ने घेराबंदी की। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया- घटना के दिन सभासद केपी यादव और सुभाष लोधी ने भी फायरिंग की थी। डिवाइडर की आड़ में फायरिंग करने वाला सभासद केपी यादव है। जो वीडियो में फायर करता दिख रहा था। जिस पर अलग-अलग थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से 2 तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद हुई है। शनिवार को पूर्व विधायक के भाई का रिसॉर्ट सील
प्लॉट के कब्जे के मामले में बरेली विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई की है। बिथरी चैनपुर से भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई रमेश के लक्ष्य रिसॉर्ट को सील कर दिया है। यहां पैमाइश करने के बाद एक्शन लिया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी, सीओ अनीता चौहान, इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम, बारादरी इंस्पेक्टर सुमित पांडे, महिला इंस्पेक्टर को लेकर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। कागजों में यह रमेश मिश्रा के नाम है, लेकिन बताया रहा है कि पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की पार्टनरशिप में है। अब तक 26 लोग हो चुके हैं अरेस्ट
बरेली में प्लॉट के विवाद में 22 जून की सुबह बवाल हुआ था। अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों के 26 लोग अरेस्ट किए जा चुके है। गुरुवार को पीलीभीत बाइपास रोड पर पहले बिल्डर राजीव राणा के आलीशान होटल और मकान पर बुलडोजर चला। उसी समय बिल्डर राजीव राणा ने सरेंडर कर दिया था। वहीं, शुक्रवार को दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय के लालपुर स्थित रिसॉर्ट को भी गिरा दिया गया। शुक्रवार को पूर्व विधायक के भाई रमेश मिश्रा के लक्ष्य नाम से रिसॉर्ट को सील किया गया है। यह बारादरी क्षेत्र में आला हजरत अस्पताल रोड पर है। इस पर भी जल्द बुलडोजर की कार्रवाई होगी। 23 जून को फायरिंग करने वाला ललित सक्सेना भी मुठभेड़ में अरेस्ट हुआ था। बरेली में 22 जून को क्या हुआ था, पढ़िए पूरी खबर… बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग: बिल्डर के गुर्गों ने कार-डिवाइडर की आड़ लेकर चलाई गोली, 2 बुलडोजर फूंके बरेली में बिल्डर के गुर्गों और मार्बल कारोबारी के बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। किसी थ्रिलर मूवी की तरह दोनों पक्ष कभी कार तो कभी डिवाइडर की आड़ लेकर फायरिंग करते रहे। फायरिंग से सड़क पर दहशत फैल गई। 30 मिनट तक बवाल चला। मामला शनिवार सुबह इज्जतनगर पीलीभीत बाईपास रोड का है। घटना के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… बरेली में प्लॉट के विवाद में 22 जून को अंधाधुंध फायरिंग हुई। शनिवार रात इज्जतनगर पुलिस और फायरिंग करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। रात में नहर की पटरी से अड्‌डापुरा को जाने वाली रोड पर इन दोनों ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की। उन पर फायरिंग की। फिर पुलिस से घिरता देख दोनों जंगल की ओर भागे। पुलिस ने जंगल में दौड़ाकर गोली मारी, गोली दोनों के पैर में लगी और वह गिर गए। फिर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। घायल बदमाश कृष्णपाल उर्फ केपी यादव थाना हाफिजगंज और सुभाष लोधी अटारिया सीबीगंज का रहने वाला है। पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे में केपी यादव फरार था, जबकि जांच में सुभाष लोधी का नाम सामने आया था। केपी यादव पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं। रात में फोर्स की घेराबंदी
CO थर्ड अनीता चौहान और इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम की मौजूदगी में पुलिस ने घेराबंदी की। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया- घटना के दिन सभासद केपी यादव और सुभाष लोधी ने भी फायरिंग की थी। डिवाइडर की आड़ में फायरिंग करने वाला सभासद केपी यादव है। जो वीडियो में फायर करता दिख रहा था। जिस पर अलग-अलग थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से 2 तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद हुई है। शनिवार को पूर्व विधायक के भाई का रिसॉर्ट सील
प्लॉट के कब्जे के मामले में बरेली विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई की है। बिथरी चैनपुर से भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई रमेश के लक्ष्य रिसॉर्ट को सील कर दिया है। यहां पैमाइश करने के बाद एक्शन लिया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी, सीओ अनीता चौहान, इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम, बारादरी इंस्पेक्टर सुमित पांडे, महिला इंस्पेक्टर को लेकर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। कागजों में यह रमेश मिश्रा के नाम है, लेकिन बताया रहा है कि पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की पार्टनरशिप में है। अब तक 26 लोग हो चुके हैं अरेस्ट
बरेली में प्लॉट के विवाद में 22 जून की सुबह बवाल हुआ था। अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों के 26 लोग अरेस्ट किए जा चुके है। गुरुवार को पीलीभीत बाइपास रोड पर पहले बिल्डर राजीव राणा के आलीशान होटल और मकान पर बुलडोजर चला। उसी समय बिल्डर राजीव राणा ने सरेंडर कर दिया था। वहीं, शुक्रवार को दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय के लालपुर स्थित रिसॉर्ट को भी गिरा दिया गया। शुक्रवार को पूर्व विधायक के भाई रमेश मिश्रा के लक्ष्य नाम से रिसॉर्ट को सील किया गया है। यह बारादरी क्षेत्र में आला हजरत अस्पताल रोड पर है। इस पर भी जल्द बुलडोजर की कार्रवाई होगी। 23 जून को फायरिंग करने वाला ललित सक्सेना भी मुठभेड़ में अरेस्ट हुआ था। बरेली में 22 जून को क्या हुआ था, पढ़िए पूरी खबर… बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग: बिल्डर के गुर्गों ने कार-डिवाइडर की आड़ लेकर चलाई गोली, 2 बुलडोजर फूंके बरेली में बिल्डर के गुर्गों और मार्बल कारोबारी के बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। किसी थ्रिलर मूवी की तरह दोनों पक्ष कभी कार तो कभी डिवाइडर की आड़ लेकर फायरिंग करते रहे। फायरिंग से सड़क पर दहशत फैल गई। 30 मिनट तक बवाल चला। मामला शनिवार सुबह इज्जतनगर पीलीभीत बाईपास रोड का है। घटना के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर