अयोध्या में तैनात अपर जिलाधिकारी कानून-व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत उन्ही के सरकारी आवास गुरुवार पर हुई थी। वें 58 वर्ष के थे। सिविल लाइन स्थित सुरसरि कॉलोनी में उनका शव कमरे में फर्श पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत के सही कारणों का पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुरजीत सिंह का निधन लिवर सिरोसिस की बीमारी के कारण हुई है। पोस्टमार्टम में सम्मिलित डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पेट की नशे फट गई थी, इसलिए उन्हें खून की उल्टी हुई, और उनकी मृत्यु हो गई। प्रोन्नति के बाद पहली बार अपर जिलाधिकारी (कानून व्यवस्था) के पद पर सुरजीत सिंह की तैनाती जिले में हुई। संयोग देखिये 24 अक्टूबर 2023 में इसके लिए जिले में योगदान दिया। ठीक एक वर्ष बाद 24 अक्टूबर को निधन हो गया। सुरसरि कालोनी के अपने सरकारी आवास में मृत मिले। आवास में अकेले रहते थे। दिसंबर 2025 को वह सेवानिवृत्त हो जाते। सरकारी सेवा में 14 महीने बचे थे। कानपुर नगर के गणेशनगर मैं परिवार रहता है। मूल जिला फर्रुखाबाद रहा। राम मंदिर विवाद के चलते शासन एडीएम (कानून व्यवस्था) व मंदिर मजिस्ट्रेट का पद सृजन किया था। सिर्फ राम मंदिर क्षेत्र के कानून व्यवस्था के प्रति उनकी जवाबदेही रही। कलेक्ट्रेट में इसे साइड की पोस्टिंग माने जाने के बावजूद वह सरकारी सेवा की अंतिम पारी में अयोध्या में तैनाती से बहुत खुश थे। वह अपनी तैनाती को रामकाज के लिए सौभाग्यशाली बताते थे। एडीएम पद पर प्रोन्नति से पहले वह प्रतापगढ़ जिले में डिप्टी कलेक्टर रहे। एडीएम विशेष भूमि अध्याप्ति अरुणमणि तिवारी के साथ एक ही कक्ष में बैठते थे। तिवारी कहते हैं कि किसी प्रकार का उनमें लोभ- लालच नहीं रहा। प्रशासनिक हनक दिखाने के भी वह कायल नहीं रहे। कमरे, वॉश बेसिन में पड़ी थी उल्टी पुलिस के अनुसार “एडीएम के कमरे में उल्टी पड़ी थी, जिसमें रक्त भी था। वॉश बेसिन में भी यही स्थिति थी। पोस्टमार्टम के मुताबिक अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पेट की नशे फट गई थी, इसलिए उन्हें खून की उल्टी हुई, और उनकी मृत्यु हो गई। लिवर सिरोसिस के चलते लिवर ख़राब हो गया था, इसके चलते वह फट गया, और खून की उल्टी होने लगी। इसके आलावा अत्यधिक सिगरेट पीने से फेफड़े में भी बीमारी के संकेत भी मिले है। अयोध्या में तैनात अपर जिलाधिकारी कानून-व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत उन्ही के सरकारी आवास गुरुवार पर हुई थी। वें 58 वर्ष के थे। सिविल लाइन स्थित सुरसरि कॉलोनी में उनका शव कमरे में फर्श पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत के सही कारणों का पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुरजीत सिंह का निधन लिवर सिरोसिस की बीमारी के कारण हुई है। पोस्टमार्टम में सम्मिलित डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पेट की नशे फट गई थी, इसलिए उन्हें खून की उल्टी हुई, और उनकी मृत्यु हो गई। प्रोन्नति के बाद पहली बार अपर जिलाधिकारी (कानून व्यवस्था) के पद पर सुरजीत सिंह की तैनाती जिले में हुई। संयोग देखिये 24 अक्टूबर 2023 में इसके लिए जिले में योगदान दिया। ठीक एक वर्ष बाद 24 अक्टूबर को निधन हो गया। सुरसरि कालोनी के अपने सरकारी आवास में मृत मिले। आवास में अकेले रहते थे। दिसंबर 2025 को वह सेवानिवृत्त हो जाते। सरकारी सेवा में 14 महीने बचे थे। कानपुर नगर के गणेशनगर मैं परिवार रहता है। मूल जिला फर्रुखाबाद रहा। राम मंदिर विवाद के चलते शासन एडीएम (कानून व्यवस्था) व मंदिर मजिस्ट्रेट का पद सृजन किया था। सिर्फ राम मंदिर क्षेत्र के कानून व्यवस्था के प्रति उनकी जवाबदेही रही। कलेक्ट्रेट में इसे साइड की पोस्टिंग माने जाने के बावजूद वह सरकारी सेवा की अंतिम पारी में अयोध्या में तैनाती से बहुत खुश थे। वह अपनी तैनाती को रामकाज के लिए सौभाग्यशाली बताते थे। एडीएम पद पर प्रोन्नति से पहले वह प्रतापगढ़ जिले में डिप्टी कलेक्टर रहे। एडीएम विशेष भूमि अध्याप्ति अरुणमणि तिवारी के साथ एक ही कक्ष में बैठते थे। तिवारी कहते हैं कि किसी प्रकार का उनमें लोभ- लालच नहीं रहा। प्रशासनिक हनक दिखाने के भी वह कायल नहीं रहे। कमरे, वॉश बेसिन में पड़ी थी उल्टी पुलिस के अनुसार “एडीएम के कमरे में उल्टी पड़ी थी, जिसमें रक्त भी था। वॉश बेसिन में भी यही स्थिति थी। पोस्टमार्टम के मुताबिक अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पेट की नशे फट गई थी, इसलिए उन्हें खून की उल्टी हुई, और उनकी मृत्यु हो गई। लिवर सिरोसिस के चलते लिवर ख़राब हो गया था, इसके चलते वह फट गया, और खून की उल्टी होने लगी। इसके आलावा अत्यधिक सिगरेट पीने से फेफड़े में भी बीमारी के संकेत भी मिले है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 3 करोड़ फिरौती:गैंगस्टर हिमांशु का नाम लेकर कहा- जल्द दिवाली देखेगा; 100 गोलियां मरवाऊंगा
हरियाणा में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 3 करोड़ फिरौती:गैंगस्टर हिमांशु का नाम लेकर कहा- जल्द दिवाली देखेगा; 100 गोलियां मरवाऊंगा हरियाणा के सोनीपत में एक प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ रुपए रंगदारी (फिरौती) मांगी गई है। प्रॉपर्टी डीलर ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने फोन पर हिमांशु भाऊ के नाम पर धमकी दी और कहा कि जल्दी ही दिवाली देखेगा। 100 गोलियां मरवाएंगे। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। धमकी के बाद से प्रॉपर्टी डीलर व उसके परिजन बुरी तरह से डरे हुए हैं। गैंगस्टर हिमांशु हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दिला चुका है। इस बीच करीब 3 महीने पहले भाऊ गैंग के 3 कुख्यात शार्प शूटरों को पुलिस ने मार गिराया था। हिसार में व्यापारियों से मांगी गई फिरौती समेत कई मर्डर व अन्य वारदातों में इनका हाथ था। प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत में कहीं 3 बड़ी बातें… 1. कॉल करने वाले ने कहा- हिमांशु का भाई बोल रहा हूं
सोनीपत के मॉडल टाउन में रहने वाले गांव नैना ततारपुर के रविकांत ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त का काम करता है। 8 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर 1(323)942-7348 से मैसेज आया कि मैं हिमांशु भाऊ बोलू हूं, फोन कर लिए। उसने पूछा कौन? तो जवाब मिला हिमांशु भाऊ का भाई साहिल रिटौली बोल रहा हूं। 3 करोड़ रुपए फिरौती चाहिए, नहीं तो जल्द ही जान से हाथ धो बैठेगा। हिमांशु भाऊ गैंग के बारे में सुना ही होगा। 2. एक का काम कर दिया, तेरा भी जल्द करेंगे
रविकांत ने कहा कि उसने रुपए देने में असमर्थता जताई तो उससे कहा गया कि जल्द ही दिवाली देखेगा। फिर कई बार धमकी भरे मैसेज आते रहे। 10 मार्च को उसी नंबर से 2 कॉल आईं। उसने डर के मारे कॉल रिसीव नहीं की। फिर उसके पास वॉयस मैसेज आया कि एक का तो काम कर दिया, तेरा भी जल्द ही काम बंधवाउंगा। उसको तो 50 गोलियां मारी हैं, तेरे को 100 गोलियां मरवाऊंगा। 3. हिम्मत करके पुलिस को शिकायत दी
इस धमकी के बाद वह काफी डर गया। यह सब किसी को नहीं बता सका। उसे बार-बार धमकी दी गई। बीते कल बड़ी मुश्किल से हिम्मत करके पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस से उसने अपील की कि उसकी जान की सुरक्षा की जाए। सोनीपत के सिविल लाइन थाना के ASI प्रदीप सिंह के अनुसार रविकांत उर्फ सोनू ने रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दी है। पुलिस ने साहिल रिटौली के खिलाफ धारा 387, 506 IPC में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Bihar Air Pollution: खतरनाक जोन में पहुंचा बिहार का हाजीपुर, जानें किस शहर के लोगों को है राहत
Bihar Air Pollution: खतरनाक जोन में पहुंचा बिहार का हाजीपुर, जानें किस शहर के लोगों को है राहत <p style=”text-align: justify;”><strong>Air polluted In Most Districts:</strong> बिहार में ठंड की शुरुआत हो गई है, तो हवा भी अब पूरी तरह खराब हो चुकी है. राज्य के अधिकांश जिलों में जहरीली हवा का प्रकोप (Bihar Air Pollution) देखा जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति हाजीपुर की है और यहां लगभग पिछले 10 दिनों से लगातार रेड अलर्ट दर्ज किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुजफ्फरपुर में 300 से पार एक्यूआई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजीपुर में गुरुवार को 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज किए गए हैं, जो काफी खतरनाक जहरीली हवा के संकेत हैं. इसके साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी 300 से पार एक्यूआई का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बक्सर, पटना, सासाराम और राजगीर भी काफी खतरनाक स्थिति में है और इन जिलों में भी जहरीली हवा का असर अधिक देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार आज सुबह 7:00 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार अभी तक सबसे अधिक हाजीपुर में 421 एक्यूआई प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो रेड अलर्ट से भी ऊपर है. तो दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में रेड अलर्ट के साथ 321 AQI दर्ज किया गया है. हाजीपुर की जो स्थिति है, उसके अनुसार हर किसी के लिए यह हवा काफी खतरनाक है. खासकर बीमारी ग्रस्त या वृद्ध व्यक्तियों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक स्थिति बन सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा ऑरेंज अलर्ट में आठ जिले हैं. चार जिले काफी खतरनाक स्थिति में है और रेड अलर्ट 300 के करीब में है. इनमें सबसे अधिक बक्सर में 298 एक्यूआई, नालंदा जिला का राजगीर में 295, राजधानी पटना में 286 और सासाराम में 270 एक्यूआई प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो काफी खतरनाक है. इसके अलावा ऑरेंज अलर्ट की ज्यादा खराब हवा में बेतिया 258 एक्यूआई, बिहार शरीफ में 258, अररिया में 234 और गया में 231 एक्यूआई प्रदूषण दर किए गए हैं .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन जिलों की हवा भी खराब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑरेंज अलर्ट के अलावे 10 जिले येलो अलर्ट में हैं, जो खराब हवा के संकेत है. इनमें भागलपुर में 199 एक्यूआई, छपरा में 197, समस्तीपुर में 195, सहरसा में 181, मुंगेर में 175, बेगूसराय में 164, कटिहार में 132 , आरा में 112, सिवान में 105 और मोतिहारी में 102 एक्यूआई प्रदूषण दर्ज किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में वैसे जिले भी हैं, जहां की हवा अच्छी है और कोई खतरे का संकेत नहीं हैं. इनमें पूर्णिया अव्वल नंबर पर है. यहां ग्रीन सिंग्नल का रिकॉर्ड दर्ज है और यहां मात्र 80 एक्यूआई दर्ज किया गया है. इसके अलावा औरंगाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा जिले की हवा बिल्कुल साफ और स्वच्छ है. यहां ग्रीन सिग्नल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/aaj-ka-mausam-severe-cold-will-start-soon-in-bihar-patna-imd-alert-for-dense-fog-in-15-districts-today-ann-2827401″>Bihar Weather: बिहार में अभी ठंड की शुरुआत… जल्द निकालना होगा कंबल, आज 15 जिलों में रहेगा घना कुहासा</a></strong></p>
उन्नाव में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, बाथरूम में पड़ा मिला शव
उन्नाव में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, बाथरूम में पड़ा मिला शव <p style=”text-align: justify;”><strong>Unnao News:</strong> उन्नाव में युवती का शव घर के बगल में बने एक शौचालय में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. युवती के गर्दन पर धारदार हथियार से हमलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. युवती के साथ रेप की आशंका भी जाहिर की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के अमलेना निवासी सरदार यादव की पुत्री मोहिनी देर रात परिवार के साथ छत पर सोने के लिए गई थी. सुबह बेटी के न होने पर परिजनों के हांथ-पांव फूल गए. खोजबीन शुरू की तो घर के सामने बने शौचालय के बाहर खून से लथपथ शव देखकर कोहराम मच गया. गले पर धारदार हथियार से वारकर बेटी को मौत के घाट उतारा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्या की सूचना पर माखी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया इसके बाद सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला के अलावा फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और पड़ताल की. पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच</strong><br />मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है . युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. फोन पर अंतिम बात किससे हुई है पुलिस इसका पता लग रही है. सीओ ने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गर्दन पर वार का हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-news-miscreants-tried-to-kidnap-a-girl-and-opened-fire-police-registered-case-ann-2725520″><strong>Firing In Moradabad: मुरादाबाद में युवती को घर से अगवा करने की कोशिश, बदमाशों ने माता-पिता और भाई पर की फायरिंग</strong></a></p>