दृश्यम देख एकता गुप्ता को दफनाया…PHOTOS:कानपुर में जिम ट्रेनर ने हत्या की, बोला- DM आवास ऐसी जगह, जहां किसी को शक न होता

दृश्यम देख एकता गुप्ता को दफनाया…PHOTOS:कानपुर में जिम ट्रेनर ने हत्या की, बोला- DM आवास ऐसी जगह, जहां किसी को शक न होता

कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। 4 महीने पहले उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। विमल सोनी ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देख लाश को ठिकाने लगाया। इसके बाद फरार हो निकला। इधर, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग की आशंका जताते हुए लापरवाही बरतती रही। पहले कहा गया कि एकता गुप्ता जिम ट्रेनर के साथ फरार हो गई है। लेकिन, एकता के पति ने लगातार जांच और कार्रवाई की मांग की। 26 अक्टूबर की रात को एकता की लाश डीएम कंपाउंड से बरामद की गई। चलिए फोटो में देखते हैं, पूरा घटनाक्रम… 1. तारीख 24 जून 2024 , जिस दिन एकता गायब हुई 2. एकता की पहली फोटो, जो पुलिस को उसे ढूंढने के लिए दी गई 3. एकता के पति ने कहा- पुलिस लापरवाही बरत रही, पत्नी को ढूंढ नहीं रही 4. आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की पहली तस्वीर 5. जेवर और पैसों के लालच में अपहरण का आरोप लगा 6. शनिवार की रात 11 बजे पुलिस डीएम आवास पहुंची 7. दो फीट गड्ढा खोदते ही बदबू आने लगी 8. जहां लाश दफनाई गई, वहां रात को अंधेरा रहता है 9. दो घंटे बाद लाश मिली, शव पूरी तरह सड़ गया था 10. बाल और कंकाल को प्लास्टिक बैग में रखा गया 11. एकता के पति राहुल गुप्ता को शिनाख्त के लिए बुलाया गया 12. लाश की टीशर्ट में लगे स्टीकर को देख पति बोला- हां यह एकता के कपड़े हैं 13. एकता की लाश लेकर पुलिस टीम पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए रवाना हो गई 14. पति राहुल बोला- शाम को करीब 6 बजे हत्या की सूचना दी गई 15. डीएम आवास के मेन गेट के बाएं तरफ लाश दफनाई गई थी अब पूरी खबर पढ़िए… कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले किडनैप किया, कार में हत्या की, फिर डीएम आवास में दफनाया कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कारोबारी की पत्नी को किडनैप किया। कार में उसकी हत्या कर दी।। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पढ़ें आरोपी जिम ट्रेनर ने क्या कहा… कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। 4 महीने पहले उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। विमल सोनी ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देख लाश को ठिकाने लगाया। इसके बाद फरार हो निकला। इधर, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग की आशंका जताते हुए लापरवाही बरतती रही। पहले कहा गया कि एकता गुप्ता जिम ट्रेनर के साथ फरार हो गई है। लेकिन, एकता के पति ने लगातार जांच और कार्रवाई की मांग की। 26 अक्टूबर की रात को एकता की लाश डीएम कंपाउंड से बरामद की गई। चलिए फोटो में देखते हैं, पूरा घटनाक्रम… 1. तारीख 24 जून 2024 , जिस दिन एकता गायब हुई 2. एकता की पहली फोटो, जो पुलिस को उसे ढूंढने के लिए दी गई 3. एकता के पति ने कहा- पुलिस लापरवाही बरत रही, पत्नी को ढूंढ नहीं रही 4. आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की पहली तस्वीर 5. जेवर और पैसों के लालच में अपहरण का आरोप लगा 6. शनिवार की रात 11 बजे पुलिस डीएम आवास पहुंची 7. दो फीट गड्ढा खोदते ही बदबू आने लगी 8. जहां लाश दफनाई गई, वहां रात को अंधेरा रहता है 9. दो घंटे बाद लाश मिली, शव पूरी तरह सड़ गया था 10. बाल और कंकाल को प्लास्टिक बैग में रखा गया 11. एकता के पति राहुल गुप्ता को शिनाख्त के लिए बुलाया गया 12. लाश की टीशर्ट में लगे स्टीकर को देख पति बोला- हां यह एकता के कपड़े हैं 13. एकता की लाश लेकर पुलिस टीम पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए रवाना हो गई 14. पति राहुल बोला- शाम को करीब 6 बजे हत्या की सूचना दी गई 15. डीएम आवास के मेन गेट के बाएं तरफ लाश दफनाई गई थी अब पूरी खबर पढ़िए… कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले किडनैप किया, कार में हत्या की, फिर डीएम आवास में दफनाया कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कारोबारी की पत्नी को किडनैप किया। कार में उसकी हत्या कर दी।। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पढ़ें आरोपी जिम ट्रेनर ने क्या कहा…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर