दीपोत्सव 2024: 30 हजार से अधिक वालंटियर लगा रहे 28 लाख दीप, बनेगा नया विश्व रिकार्ड

दीपोत्सव 2024: 30 हजार से अधिक वालंटियर लगा रहे 28 लाख दीप, बनेगा नया विश्व रिकार्ड

<p style=”text-align: justify;”><strong>Deepotsav 2024:</strong> दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. &nbsp;डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतार दी है. दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना और अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल और बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे. दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी और समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है. दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए राम मनोहर लोहिया विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरयू के 55 घाटों पर 30 एमएल दीए के 16 गुणे 16 का एक ब्लाक वालंटियर द्वारा बनाया जा रहा है, जिनमें 256 दीए बिछाये जा रहे है. दीपोत्सव के दिन 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा. दीए बिछाने का कार्य 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा. 29 से घाटों पर लगे दीए की गणना की जायेगी. वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालकर और प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/khair-byelection-2024-bjp-is-preparing-for-jat-voters-prepared-plan-for-cm-yogi-rally-ann-2811916″>खैर उपचुनाव: जाट वोटर्स को साधने की तैयारी में BJP, तैयार किया ये खास प्लान</a><br /></strong></p>
<p><strong>स्वयंसेवक तैनात</strong><br />इसी प्रकार, घाट तीन पर 48,000 दीयों के लिए 565 स्वयंसेवक और घाट चार पर 61,000 दीयों के लिए 718 स्वयंसेवक तैनात होंगे. सभी 55 घाटों पर इसी प्रकार दीयों की संख्या के अनुसार स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा. आयोजन में विभिन्न कॉलेजों और संस्थाओं से जुड़े स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ भागीदारी करेंगे और घाटों पर दीयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.</p>
<p>दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. घाटों पर दीयों की खेप 24 अक्टूबर से पहुंचनी शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर से दीयों को घाटों पर बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. स्वयंसेवकों का आईकार्ड वितरण भी शुरू हो गया है, जिसमें से 15,000 से अधिक आईकार्ड संस्थानों के पदाधिकारियों को वितरित किए जा चुके हैं. शुक्रवार तक सभी संस्थानों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Deepotsav 2024:</strong> दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. &nbsp;डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतार दी है. दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना और अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल और बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे. दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी और समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है. दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए राम मनोहर लोहिया विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरयू के 55 घाटों पर 30 एमएल दीए के 16 गुणे 16 का एक ब्लाक वालंटियर द्वारा बनाया जा रहा है, जिनमें 256 दीए बिछाये जा रहे है. दीपोत्सव के दिन 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा. दीए बिछाने का कार्य 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा. 29 से घाटों पर लगे दीए की गणना की जायेगी. वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालकर और प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/khair-byelection-2024-bjp-is-preparing-for-jat-voters-prepared-plan-for-cm-yogi-rally-ann-2811916″>खैर उपचुनाव: जाट वोटर्स को साधने की तैयारी में BJP, तैयार किया ये खास प्लान</a><br /></strong></p>
<p><strong>स्वयंसेवक तैनात</strong><br />इसी प्रकार, घाट तीन पर 48,000 दीयों के लिए 565 स्वयंसेवक और घाट चार पर 61,000 दीयों के लिए 718 स्वयंसेवक तैनात होंगे. सभी 55 घाटों पर इसी प्रकार दीयों की संख्या के अनुसार स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा. आयोजन में विभिन्न कॉलेजों और संस्थाओं से जुड़े स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ भागीदारी करेंगे और घाटों पर दीयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.</p>
<p>दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. घाटों पर दीयों की खेप 24 अक्टूबर से पहुंचनी शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर से दीयों को घाटों पर बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. स्वयंसेवकों का आईकार्ड वितरण भी शुरू हो गया है, जिसमें से 15,000 से अधिक आईकार्ड संस्थानों के पदाधिकारियों को वितरित किए जा चुके हैं. शुक्रवार तक सभी संस्थानों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?