<p>Live: यूपी में उपचुनाव में कितना तनाव? एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कुछ देर में सवालों के जवाब देंगे सीएम योगी</p> <p>Live: यूपी में उपचुनाव में कितना तनाव? एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कुछ देर में सवालों के जवाब देंगे सीएम योगी</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी से RSS ने पूरे देश में भेजा एक खास संदेश! सरसंघचालक मोहन भागवत ने दिया ये ‘टास्क’
Related Posts
जलालाबाद में माइनर में कटाव:किसानों के खेतों में घुसा, धान की फसल हुई जलमग्न, किसान बोले- बिना सफाई छोड़ा गया पानी
जलालाबाद में माइनर में कटाव:किसानों के खेतों में घुसा, धान की फसल हुई जलमग्न, किसान बोले- बिना सफाई छोड़ा गया पानी जलालाबाद में फैजवाह माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद अचानक नहर में कटाव आ गया l जिसके चलते नहर का पानी आसपास की फसलों में फैल गया l जिससे किसानों द्वारा खेतों में बिजी पनीरी खराब हो गई l किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई किए बिना ही नहर में पानी छोड़ा गया है l जिस वजह किसानों का नुकसान हो गया है l जलालाबाद- श्री मुक्तसर रोड पर पड़ती इस माइनर में कटाव दौरान मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं बल्कि अक्सर ही यह नहर पानी के बहाव से टूट जाती है l जिसकी तरफ आज तक किसी ने कोई ध्यान नही दिया l उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 11 जून से किसानों को धान की बिजाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के मकसद से नहरों में पानी की सप्लाई दिए जाने की बात की गई थी l जिसके तहत बीती रात फैजवाह माइनर में पानी छोड़ा गया तो नहर की सफाई किए बिना पानी आने से कटाव आ गया l खेतों में बिजी धान की पनीरी प्रभावित हुई है l माइनर में डाला जा रहा गंदा पानी : किसान किसानों का कहना है कि नजदीकी गांव के लोगों द्वारा गांव का गंदा पानी माइनर में डाला जा रहा है l जिसे रोकने के लिए विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया है l नहर में गंदगी फैलने से माइनर का टूटना भी एक कारण है l उधर, नहरी विभाग के एसडीओ सरबजीत सिंह का कहना है कि चुनावों के दौरान मनरेगा मजदूर न मिलने के चलते नहर की सफाई नहीं हो पाई l अब समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए पानी नहर में छोड़ा गया है l उनका कहना है कि किसानों के खेतों के मोघे बंद थे और नहर ओवरफ्लो होने के चलते टूट गई l जिसे बांधा जा रहा है l वहीं नहर में गंदा पानी डालने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनके द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है l
Stubble Burning: पराली जलाने पर हरियाणा सरकार सख्त, अब तक 93 FIR दर्ज, 26 अधिकारी सस्पेंड
Stubble Burning: पराली जलाने पर हरियाणा सरकार सख्त, अब तक 93 FIR दर्ज, 26 अधिकारी सस्पेंड <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Stubble Burning News: </strong>धान की पराली को आग लगाने का सिलसिला पंजाब और हरियाणा में जारी है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार कम आग लगाई जा रही है. हरियाणा में सरकार पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर हिसार द्वारा हरियाणा में आग लगाई जाने के 21 अक्टूबर तक 655 मामले रिकॉर्ड गए हैं. हालांकि, इस पर राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि इनमें से 234 जगहों पर जाकर ये पाया गया कि वहां पराली को आग नहीं लगाई थी. इसलिए राज्य में पराली जलाने के 419 ही मामले सामने आए हैं. पिछले साल 21 अक्टूबर तक राज्य में पराली को आग लगाने के 689 मामले सामने आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पराली जलाने पर 93 केस दर्ज</strong><br />हरियाणा में पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ 93 FIR दर्ज हो चुके हैं, जबकि 26 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है. वहीं, 386 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 13 किसानों को पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था, जिन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया है. 327 मामलों में किसानों पर जुर्माना लगा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के मामले में उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकारों को बुधवार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को 23 अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों जलाते हैं पराली?</strong><br />रबी की फसल गेहूं की बुआई के लिए किसान अपने खेतों को साफ करने के लिए धान के अवशेषों (पराली) को जलाते हैं, क्योंकि कटाई और बुआई के बीच की अवधि बहुत कम होती है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हाल में मांग की कि सरकार पराली के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करे और किसानों से इसे खरीदे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस सीट से ऑफर किया था टिकट” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/sakshi-malik-revels-congress-offer-her-ticket-from-mathura-against-hema-malini-2808188″ target=”_blank” rel=”noopener”>साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस सीट से ऑफर किया था टिकट</a></strong></p>
लुधियाना में चलती स्कूटी में धमाका, VIDEO:टंकी के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, युवक झुलसा, रिश्तेदार के घर जा रहा था
लुधियाना में चलती स्कूटी में धमाका, VIDEO:टंकी के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, युवक झुलसा, रिश्तेदार के घर जा रहा था पंजाब के लुधियाना में जगराओं पुल के पास एलिवेटेड पुल पर शनिवार को चलती स्कूटी में आग लग गई। आग लगते ही स्कूटी में ब्लास्ट हो गया। एक्टिवा सवार युवक खुद को संभाल पाता, इससे पहले ही वह आग में बुरी तरह झुलस गया। स्कूटी के पास जा रहे एक बाइक सवार का भी संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह भी घायल हो गया।राहगीरों की मदद से एक्टिवा सवार को प्राथमिक उपचार देकर सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान मॉडल टाउन निवासी गोबिंदप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गोबिंद सलेम टाबरी इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था। उसने दुगरी के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराया था। युवक 30 प्रतिशत तक जला, अस्पताल में भर्ती वह जगराओं पुल के पास एलिवेटेड पुल पर चढ़ा ही था कि कुछ दूरी पर स्कूटी के इंजन में आग लग गई। आग लगने से गोबिंदप्रीत करीब 30 फीसदी जल गया। घटना के समय गोबिंदप्रीत के कपड़ों में आग लग गई। वह तड़पता हुआ पुल पर काफी दूर तक भागता रहा। लोगों की मदद से उसके कपड़े फाड़कर निकाले गए। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।