<p>Live: यूपी में उपचुनाव में कितना तनाव? एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कुछ देर में सवालों के जवाब देंगे सीएम योगी</p> <p>Live: यूपी में उपचुनाव में कितना तनाव? एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कुछ देर में सवालों के जवाब देंगे सीएम योगी</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी से RSS ने पूरे देश में भेजा एक खास संदेश! सरसंघचालक मोहन भागवत ने दिया ये ‘टास्क’
Related Posts
गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, महाराष्ट्र से 800 करोड़ का प्रतिबंधित MD ड्रग बरामद, दो गिरफ्तार
गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, महाराष्ट्र से 800 करोड़ का प्रतिबंधित MD ड्रग बरामद, दो गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat ATS Raid Bhiwandi:</strong> गुजरात एटीएस (ATS) ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित नदी नाका के एक फ्लैट में छापेमारी की. इस दौरान 10.9 किलोग्राम सेमी लिक्विड मेफेड्रोन (एमडी) और बैरल में भरा 782.2 किलोग्राम लिक्विड मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया. प्रतिबंधित ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपए आंकी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात एटीएस ने छापेमारी के दौरान ड्रग्स को बनाने के लिए रखे गए ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क और हीटर भी जब्त किए हैं. गुजराज एटीएस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात एटीएस के मुताबिक गिरफ्तारी होने तक आरोपी भिवंडी में ड्रग्स बना रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुप्त सूचना पर की भिवंडी में छापेमारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पांच और छह अगस्त को गुजरात एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में प्रतिबंधित मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री और गुजरात के भरूच जिले के दहेज औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कारखाने में छापेमारी की थी. इसके बाद एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे के भिवंडी शहर में एक फ्लैट में छापेमारी की. वहां से मोहम्मद यूनुस शेख (41) और उनके भाई मोहम्मद आदिल शेख (34) को गिरफ्तार किया. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एटीएस अधिकारियों के मुताबिक दोनों सगे भाइयों के पास से 800 किलोग्राम तरल प्रतिबंधित मेफेड्रोन ड्रग्स मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है. दोनों ने विभिन्न रसायनों का उपयोग कर मेफेड्रोन बनाने के लिए लगभग आठ महीने पहले अपार्टमेंट किराए पर लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ड्रग्स माफियाओं से हैं शेख बंधुओं के लिंक </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शेख बंधुओं की गतिविधियों के संबंध में एटीएस ने जांच 18 जुलाई को सूरत शहर के पलसाना क्षेत्र में एक मेफेड्रोन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ होने के बाद शुरू की थी. सूरत में एटीएस की कार्रवाई के दौरान 51.4 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं और कच्चा माल बरामद होने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान इन व्यक्तियों ने खुलासा किया कि शेख बंधु मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा थे, जिसके कारण भिवंडी में छापेमारी सफल रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Gujarat: सूरत की हीरा कंपनी ने 50 हजार कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/surat-kiran-gems-diamond-company-gave-10-days-leave-to-50-thousand-employees-citing-recession-in-gujarat-2755203″ target=”_blank” rel=”noopener”>Gujarat: सूरत की हीरा कंपनी ने 50 हजार कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान</a></p>
Kerala Lottery Result Today 22.06.2024 LIVE: Karunya KR-659 Lottery results declared
Kerala Lottery Result Today 22.06.2024 LIVE: Karunya KR-659 Lottery results declared Kerala Lottery Result Today 22.06.2024, Karunya KR-659 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates: The Karunya lottery draw is being announced at 3pm at Gorky Bhavan in Kerala’s Thiruvananthapuram. The lottery is conducted by Kerala Lottery Department.
उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम?
उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम? <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> दीपावली पर्व के बाद मध्य प्रदेश की मंडियों में मुहूर्त के सौदे हो रहे हैं. इसी वजह से उज्जैन की मंडी में भी डॉलर चना 20051 रुपए क्विंटल के भाव से बिका, जबकि सोयाबीन, गेहूं, मक्का, ज्वार आदि अनाज की भी रिकॉर्ड तोड़ भाव में खरीदी बिक्री हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपावली के बाद हर बार व्यापारियों द्वारा मंडी खुलने पर मुहूर्त के सौदे किए जाते हैं. इसमें सभी अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकते हैं. सोमवार को मंडी खुलते ही उज्जैन में मुहूर्त के सौदे हुए. कृषि उपज मंडी के अधिकारी महेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहूर्त के सौदे में डालर चना 20051 रुपए क्विंटल बिका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया</strong><br />यह चना ईश्वर सिंह पिता अंतर सिंह निवासी चकरावदा द्वारा राकेश कुमार प्रदीप कुमार शर्मा को बेचा गया. इसी प्रकार जोगीखेडी के पंकज नामक किसान राम किशोर कैलाश चंद शर्मा को ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया. वहीं सोयाबीन का भाव भी ऊंचा रहा. पार्वती इंटरप्राइजेज को गोंसा के किसान शांतिलाल ने 7,411 रुपए क्विंटल के भाव से सोयाबीन बेचा. मक्का महावीर ट्रेडर्स ट्रेडिंग कंपनी ने मोहनलाल नामक किसान से 5,313 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा, जबकि गेहूं पंवासा निवासी संतोष सिंह ने जैनम ट्रेडर्स को 5,191 क्विंटल के भाव से बिक्री किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापारी बढ़ चढ़कर कर लेते हैं हिस्सा</strong><br />कृषि उपज मंडी उज्जैन के सचिव प्रवीण वर्मा ने बताया कि दीपावली के बाद होने वाले मुहूर्त के सुबह में किसान हिस्सा लेने के लिए काफी मशक्कत करता है. वह कई दिन पहले से ही अपनी गाड़ी को लगा देता है. दूसरी तरफ व्यापारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. कई दशक से यह देखने में आ रहा है कि मुहूर्त के सौदे में अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-weather-update-today-imd-forecast-rain-drizzle-will-be-affected-soybean-cultivation-ann-2802545″ target=”_self”>MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन</a></strong></p>