<p>अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक युवक को उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है. आरोप है कि गुरफान ने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी. </p>
<p>पुलिस के अनुसार गुरफान ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए</p> <p>अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक युवक को उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है. आरोप है कि गुरफान ने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी. </p>
<p>पुलिस के अनुसार गुरफान ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘सलमान खान को न दें बंदूक का लाइसेंस’, बिश्नोई समाज ने पुलिस के सामने रख दी मांग
Related Posts
Bihar News: पड़ोस के युवक से था पत्नी का अफेयर, बोली छोड़ कर चली जाउंगी, सुनते ही पति ने कर दिया काम तमाम
Bihar News: पड़ोस के युवक से था पत्नी का अफेयर, बोली छोड़ कर चली जाउंगी, सुनते ही पति ने कर दिया काम तमाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Husband Killed Wife In Motihari:</strong> पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव में पत्नी के किसी और से रिश्ते से तंग आकर पति ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला की महिला संजू देवी से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ महीने पहले पत्नी का पड़ोस के किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध बन गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी के अफेयर से परेशान था पति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि महिला का पति लखौरा थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव निवासी संतोष सहनी अपनी पत्नी से परेशान था, इसी बीच उसने बुधवार की देर संध्या पत्नी की हत्या कर दी. दोनों की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, तब सब ठीक ठाक चल रहा था. इधर कुछ दिनों से पत्नी की बातचीत पड़ोस के युवक से होने लगी. पति संतोष सहनी ने कई बार हस्तक्षेप करना चाहा, लेकिन प्यार तो प्यार होता है एक दूसरे पर फिदा पत्नी और पड़ोसी युवक का हमेशा मिलना पति के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पति संतोष सहनी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि पड़ोस के युवक से मिलकर आई पत्नी को जब मना किया तो बोली उसी युवक से अब शादी करना है. ये घर और बच्चे सब छोड़ चले जाएंगे. इस पर उसे गुस्सा आ गया और घर में रखे दाबिला से पत्नी के गर्दन पर प्रहार कर दिया और पत्नी संजू देवी की मौत हो गई. अब हमें चिंता सता रही बच्चे का पालन पोषण कौन करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> मामले की जांच में जुटी पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के सिलसिले में लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव के संतोष सहनी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की दाबिला से प्रहार कर गर्दन काट हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही हत्या में प्रयुक्त दबिला जब्त कर लिया गया है. शव को मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. य</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-leader-rajeev-ranjan-reaction-on-sp-chief-akhilesh-yadav-being-stopped-while-going-to-pay-tribute-jp-ann-2801522″>Bihar News: ‘BJP से गठबंधन तोड़ने का सवाल ही नहीं’, हम लोग मजबूती के साथ हैं’- JDU का अखिलेश यादव को जवाब</a></strong></p>
MVA CM Face: महाराष्ट्र में एमवीए का सीएम चेहरा कौन? कांग्रेस नेताओं ने इस सवाल का दे दिया साफ जवाब
MVA CM Face: महाराष्ट्र में एमवीए का सीएम चेहरा कौन? कांग्रेस नेताओं ने इस सवाल का दे दिया साफ जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>MVA CM Face News:</strong> चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन प्रदेश के प्रमुख सियासी दलों की चुनावी तैयारियां जी जान से जुटे हैं. महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से सीएम पद को लेकर चर्चा भी चरम पर है. इस बीच कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. दोनों नेताओं के अपने बयान से साफ कर दिया है कि सीएम चेहरे को लेकर फैसला विधानसभा चुनाव के बाद करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, “हम गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए गठबंधन के रूप में निर्णय लेने की जरूरत है. हमारे पास उत्साही कार्यकर्ता हैं. सीएम चेहरे को लेकर अलग-अलग नाम सामने आते रहते हैं. फिलहाल, उन पर विश्वास करने की कोई वजह नहीं है. इसको लेकर एमवीए जो निर्णय लेगी वो हमें स्वीकार होगा. “</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Nagpur | On decision regarding CM face, Congress leader Balasaheb Thorat says, “We are fighting in an alliance. We will make decisions as an alliance…We have enthusiastic workers, different names keep coming up everywhere, and there is no reason to believe them. The decision… <a href=”https://t.co/CdUj9LI1sC”>pic.twitter.com/CdUj9LI1sC</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1838059833532297394?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक राष्ट्र, एक चुनाव पर दिया ये जवाब </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने इस सवाल के जवाब में कहा, “हम विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करेंगे. हमारा लक्ष्य भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी सरकार को सत्ता से हटाना है. ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग इस पर जोर दे रहे हैं, उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा क्यों नहीं की? जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा होनी चाहिए, क्योंकि जनता ने राज्य सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Nagpur, Maharashtra: Congress leader Ramesh Chennithala says, “We will hold discussions on the Chief Minister’s post after the assembly elections…We aim to remove the corrupt BJP government from power…People who talk about one nation one election, why didn’t they… <a href=”https://t.co/DQ6KlaFywu”>pic.twitter.com/DQ6KlaFywu</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1838057935748165719?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद गंभीर मसला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रमेश चेन्नीथला ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है. देशभर से लोग तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. सरकार को जनता को सच्चाई बतानी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव नवंबर में होने की संभावना है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. साल 2019 चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी. हालांकि, सीएम पद पर शिवसेना से बात नहीं बनने पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए ने सरकार बनाई थी. वर्तमान में वहां पर एनडीए गठबंधन की सरकार है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”चुनाव से पहले शरद पवार के गुट में देवेंद्र फडणवीस ने लगाई सेंध, ये नेता थामेंगे बीजेपी का दामन” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-2024-party-functionaries-of-sharad-pawar-faction-to-join-bjp-in-ahmednagar-2789062″ target=”_blank” rel=”noopener”>चुनाव से पहले शरद पवार के गुट में देवेंद्र फडणवीस ने लगाई सेंध, ये नेता थामेंगे बीजेपी का दामन</a></strong></p>
माफिया अशरफ के साले सद्दाम और जैद मास्टर हुए हिस्ट्रीशीटर:IS-227 गैंग के मेंबरों को 34-B और 35-B मिला नंबर
माफिया अशरफ के साले सद्दाम और जैद मास्टर हुए हिस्ट्रीशीटर:IS-227 गैंग के मेंबरों को 34-B और 35-B मिला नंबर माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या के बाद IS-227 गैंग मेंबरों और रिश्तेदारों पर कार्रवाई जारी है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने माफिया अशरफ के साले जैद मास्टर और सद्दाम की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। शुक्रवार को दोनों की हिस्ट्रीशीट पूरामुफ्ती थाने में खोली गई। सद्दाम को 34-B और जैद मास्टर 35-B नंबर दिया गया है। सद्दाम पर 2015 से 15 और जैद मास्टर पर 2009 से अब तक 6 मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल था सद्दाम
उमेश पाल हत्याकांड में सद्दाम भी आरोपी है। उमेश पाल हत्याकांड के पहले सद्दाम दुबई में था। वह पूरी साजिश में शामिल हुआ। फिर बरेली आकर रहने लगा। जेल में बंद रहे अशरफ से सभी शूटरों को सद्दाम ने मिलवाया था। बरेली जेल के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। सद्दाम बदायूं जेल में बंद है। अशरफ की पत्नी जैनब के साथ जैद है फरार
अशरफ के साले जैद मास्टर और सद्दाम पूरामुफ्ती के हटवा गांव के रहने वाले हैं। अशरफ का साला जैद उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। नवंबर 2023 में उसके खिलाफ वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में केस दर्ज हुआ है। यह केस केयर टेकर माबूद अहमद ने मुतवल्ली मो.असियम, अशरफ की पत्नी जैनब, साले जैद और सद्दाम, शिबली प्रधान समेत अन्य के खिलाफ कराया है। इसके बाद जैद को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था। असल में फरारी के दौरान कॉलेज के रजिस्टर में साइन होते रहे थे। इसी पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ FIR दर्ज हुई थी। जैद मास्टर ने जमीन पर कब्जे की कोशिश की
अहमदपुर असरौली के रहने वाले रुहुल अमीन के बेटे इश्तियाक अहमद ने तहरीर देकर बताया-हटवा में उनकी लाखों की पुश्तैनी जमीन है। पिछले 10 सालों से उस जमीन पर प्रधान शिबली, अशरफ के साले जैद मास्टर समेत अन्य ने कब्जा किया हुआ है। इश्तियाक का आरोप है कि 13 मई की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो उस पर हमला किया गया। तमंचे से फायर कर जान लेने की कोशिश की गई। हमलावरों ने कहा कि अब सरकार के बल पर जमीन लेना चाहते हो, इतनी हिम्मत कहां से आ गई। आरोप है कि हमलावरों ने दौड़ाकर पीटा और गोली मारने की कोशिश की। जैद मास्टर समेत 4 लोगों के खिलाफ केस
इश्तियाक की तहरीर पर अशरफ के साले जैद मास्टर, झुर्री, सैफी, शिबली प्रधान को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ पुरा मुफ्ती थाने में केस दर्ज किया है। एसीपी वरुण कुमार का कहना है कि सभी दबंग हैं और दूसरों की जमीन कब्जा कर रंगदारी मांगते हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जैद मास्टर को कॉलेज से किया गया सस्पेंड
फरारी के बाद जैद मास्टर को शेरवानी इंटर कॉलेज सल्लापुर के प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया था। कॉलेज में मो. जैद उर्फ मास्टर इतिहास विभाग का प्रवक्ता था। वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में जैद मास्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। मुकदमे में अशरफ की पत्नी जैनब भी नामजद है। जैद पर जल्द होगा इनाम घोषित
DCP दीपक भूकर ने बताया- सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मुकदमे में वांछित चल रहे माफिया अशरफ के साले जैद मास्टर के खिलाफ जल्द ही इनाम घोषित किया जाएगा। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा निवासी जैद मास्टर पर बीते साल वक्फ बोर्ड की करीब 50 करोड़ की संपत्ति को हड़पने, कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने जैद के साथ ही उसकी बहन जैनब जो कि 25 हजार की इनामी, जेल में बंद भाई सद्दाम, पूर्व मुतवल्ली असियम, उसकी बीवी, सिबली प्रधान सहित कई अन्य को भी मुकदमे में आरोपी बनाया है।