<p>अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक युवक को उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है. आरोप है कि गुरफान ने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी. </p>
<p>पुलिस के अनुसार गुरफान ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए</p> <p>अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक युवक को उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है. आरोप है कि गुरफान ने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी. </p>
<p>पुलिस के अनुसार गुरफान ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘सलमान खान को न दें बंदूक का लाइसेंस’, बिश्नोई समाज ने पुलिस के सामने रख दी मांग
Related Posts
UP News: आगरा के ASI संरक्षित कैंपस में शराब पार्टी का Video वायरल, कर्मचारी छलका रहे जाम
UP News: आगरा के ASI संरक्षित कैंपस में शराब पार्टी का Video वायरल, कर्मचारी छलका रहे जाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग में शराब पार्टी चल रही है. शराब पार्टी में जमकर जाम छलकाए जा रहा है. सरकारी दफ्तर में कर्मचारी जमकर पैग बना रहे है और पार्टी कर रहे हैं जिसके वीडियो वायरल हुए है. रामबाग एएसआई संरक्षित कैम्पस है जहां दो कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे हैं. एक-दूसरे को शराब के गिलास दिए जा रहे हैं. वायरल हुआ वीडियो रामबाग का बताया जा रहा है और जो कर्मचारी शराब के पैग बना रहा हैं वह उद्यान विभाग का कर्मचारी बताए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल हुआ 2 मिनिट 50 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से शराब पार्टी की तैयारी की जा रही है, एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारी को पैग दे रहा हैं और खुद भी शराब पी रहा है. सरकारी कैंपस में शराब पार्टी का वायरल हुआ वीडियो ने कई सवाल खड़े किए है. इससे पूर्व में भी एएसआई संरक्षित कैम्पस की शिकायत आती रही है. अब वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई दोषी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करेगा ये सवाल बना हुआ है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-rahul-gandhi-will-mp-from-raebareli-lok-sabha-seat-how-it-helps-congress-in-pretext-of-up-elections-2027-2717330″>UP Politics: राहुल गांधी के रायबरेली चुनने के पीछे यह है कांग्रेस का यूपी में प्लान! BJP और BSP की बढ़ेंगी मुश्किलें?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभाग के कर्मचारी कर रहे पार्टी</strong><br />आगरा के एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग में शराब पार्टी के वीडियो वायरल हुआ जिसमें उद्यान विभाग के कर्मचारी जमकर शराब पार्टी है. जिसमें कर्मचारी साफ नजर आ रहे हैं किस तरह से शराब के पैग बनाकर छलकाए जा रहे है. वायरल वीडियो नजर आ रहे कर्मचारी बड़े आराम से शराब पार्टी कर रहे है, पहले शराब ली जाती है फिर गिलास में पैग बनाया जाता है और आगे सर्व की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब पार्टी के वायरल हो रहा वीडियो में ऐसा नजारा नजर आ रहा है मानो कि किसी का डर ही नहीं है. शराब पार्टी जिस तरह से की जा रही है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इन कर्मचारियों को किसी का डर नहीं है और न ही कार्रवाई का डर है. एएसआई संरक्षित कैम्पस रामबाग का ऐसा वीडियो वायरल होने से कई सवाल खड़े करता है. क्या सरकारी कैम्पस में इस तरह का माहौल होना चाहिए, जहां कर्मचारी ही नियम और कायदे भूल बैठे हो. </p>
UP Politics: सपा के लिए रास्ते आसान बनाए बनाएगा चुनाव आयोग का ये फैसला? जानिए क्या है वजह
UP Politics: सपा के लिए रास्ते आसान बनाए बनाएगा चुनाव आयोग का ये फैसला? जानिए क्या है वजह <p style=”text-align: justify;”><strong>Sishamau By Election 2024:</strong> कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने नसीम सोलंकी को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. नसीम सोलंकी सीसीमऊ के वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. सोलंकी परिवार के लिए चुनाव की तारीख कुछ खास महत्व रखती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए महीने 13 नवंबर की तारीख घोषित की है, जो सोलंकी परिवार के लिए एक लकी नंबर है. सपा के नेता और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के परिवार में 13 नंबर का खास महत्व है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोलंकी परिवार का ’13’ से संबंध</strong><br />सोलंकी परिवार का यह विश्वास है कि ’13’ उनके लिए शुभ है. यही कारण है कि सोलंकी परिवार की गाड़ियों के नंबर से लेकर मोबाइल नंबर तक में 13 शामिल है. उनका हर अहम काम 13 तारीख को होता है. नसीम सोलंकी इस बार 13 तारीख को चुनाव मैदान में उतर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोलंकी परिवार की पहचान सपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी से है, जो इरफान सोलंकी के पिता थे. उन्होंने अपने जीवन में ‘सब तेरा करम है’ कहकर हर काम को 13 तारीख को करने की शुरुआत की थी, जिससे यह नंबर उनके लिए खास बन गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह नंबर इस उपचुनाव में नसीम सोलंकी के लिए कितना शुभ साबित होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 है अनलकी नंबर </strong><br />एक तरफ ’13’ नंबर सोलंकी परिवार के लिए हमेशा लकी रहा है तो दूसरी तरफ ‘7’ नंबर ने उनकी खुशियों को छीन लिया. 2022 में 7 तारीख को जाजमऊ में आगजनी की घटना घटी. जिसके बाद इरफान सोलंकी को जेल जाना पड़ा. 7 जून को न्यायालय ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई, जो सोलंकी परिवार के लिए बड़ा झटका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल यह है कि क्या इस बार 13 नवंबर का दिन नसीम सोलंकी और सपा के लिए जीत का दिन साबित होगा? क्या सोलंकी परिवार का लकी नंबर ’13’ उन्हें जीत दिलाएगा? 13 नवंबर का इंतजार रहेगा, जब यह देखा जाएगा कि यह लकी नंबर चुनावी मैदान में भी अपनी चमक दिखा पाता है या नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CJI को कथित तौर पर अपशब्द कहा, अखिलेश के बयान के बाद दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-leader-ram-gopal-yadav-allegedly-abused-cji-dy-chandrachud-2807978″ target=”_blank” rel=”noopener”>UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CJI को कथित तौर पर अपशब्द कहा, अखिलेश के बयान के बाद दी सफाई</a></strong></p>
पटियाला में पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप:आधी रात को दरवाजा खुलवाया, परिवार के सदस्य गए थे फंक्शन में
पटियाला में पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप:आधी रात को दरवाजा खुलवाया, परिवार के सदस्य गए थे फंक्शन में पटियाला के घग्गा पुलिस थाना एरिया में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ नशेड़ी पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लड़की घर पर अकेली अपनी बुजुर्ग दादी के साथ थी। आधी रात को नशा करके आरोपी ने दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद गेट पर आई लड़की को जबरन बाड़े में ले गया। पुलिस ने 26 साल गुरविंदर सिंह नामक इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करते हुए इसे अरेस्ट कर लिया है। घटना रात के दो बजे की है, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को कंप्लेंट की थी। पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने गए थे फैमिली मेंबर पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता और भाई-बहन मलेरकोटला में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। पारिवारिक फंक्शन होने के कारण सभी लोग वहां पर 1 सितंबर की सुबह निकल गए थे और घर पर वह बुजुर्ग दादी के साथ अकेली थी। दादी बीमार होने के कारण ज्यादा चल फिर नहीं पाती थी तो वह देखभाल के लिए रूक गई थी। रात 12 बजे के बाद उसने घर के बाहर शोर सुना तो उसने नजरअंदाज कर दिया। करीब दो बजे दरवाटा खड़का तो वह गेट पर पहुंची। यहां पर आरोपी नशे की हालत में था और उसे जबरदस्ती बाड़े में ले गया। यहां पर उसके साथ दो बार आरोपी ने रेप किया। नशेड़ी किस्म का आरोपी है, जिसे अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ थाना घग्गा के एसएचओ शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है, जिसे अरेस्ट कर लिया है।