कोरोना के बाद पहली बार जयपुर के बाजारों में इतनी भीड़, धनतेस पर जमकर खरीददारी कोरोना के बाद पहली बार जयपुर के बाजारों में इतनी भीड़, धनतेस पर जमकर खरीददारी राजस्थान Bettiah News: बेतिया में नाबालिग लड़की से रेप, दो मनचले उठाकर ले गए… फिर किया गंदा काम
Related Posts
विनेश फोगाट को विधानसभा में टिकट देगी कांग्रेस? भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘मैं चाहता हूं कि…’
विनेश फोगाट को विधानसभा में टिकट देगी कांग्रेस? भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘मैं चाहता हूं कि…’ <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस टिकट देगी, इस सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक पार्टी का नहीं, देश का होता है. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया था कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था, उसी तरह विनेश फोगाट को भी नॉमिनेट किया जाना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विनेश फोगाट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि राज्यसभा में उन्हें नॉमिनेट किया जाए.” टिकट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी को मौका देगी. उन्होंने कहा कि हम हर बार महिलाओं को टिकट देते हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Congress MLA Bhupinder Singh Hooda says, “…Player belongs to the country. I have suggested the way Sachin Tendulkar was nominated for Rajya Sabha, similarly, Vinesh Phogat should be nominated as it will heal her after her feeling was hurt. It will inspire other… <a href=”https://t.co/JX6pgUc2Lr”>pic.twitter.com/JX6pgUc2Lr</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1826266744597688559?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 21, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया से जब सवाल किया गया कि क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया है, इस पर उन्होंने कहा, “हमारे कोई लीडर ने किया है तो मुझे पता नहीं है. लेकिन अगर वो लड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत करेंगे. इतना मैं आपको जरूर कह सकता हूं.”</p>
ओलंपिक में विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो रणदीप सुरजेवाला ने बताई साजिश, कहा- ‘ब्लैक डे, कौन है जिसे…’
ओलंपिक में विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो रणदीप सुरजेवाला ने बताई साजिश, कहा- ‘ब्लैक डे, कौन है जिसे…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Vinesh Phogat Disqualified:</strong> एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक भारतीय कोच ने कहा कि सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस दिल तोड़ने वाली खबर के बाद कई नेताओं ने साजिश की तरफ इशारा किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं, खेल इतिहास का यह “ब्लैक डे” है. ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है, पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया, फिर भाजपाईयों ने देश की इस बेटी को जंतर मंतर की सड़कों पर पूलिस से घिसटवाया, फिर मोदी सरकार ने इस बेटी पर FIR दर्ज करवाया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरजेवाला ने कहा, ”विनेश फोगाट ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया, पेरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानो को हराया व देश का तिरंगा लहराया, पर षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने पूछा, ”कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई ? किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ? किसने किया ताक़त का बेज़ा इस्तेमाल ? किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश ? पर जान लें कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा उसके साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मैडल विनर है. षड्यंत्र का चक्रव्यूह ज़रूर टूटेगा, चेहरे बेनक़ाब ज़रूर होंगे. विनेश, देश कह रहा है…खूब लड़ी मर्दानी वो तो, भारत की बिटिया रानी है.”</p>
पूर्वांचल में बीजेपी को लगेगा तगड़ा झटका! सपा में शामिल होगा ये कद्दावर नेता?
पूर्वांचल में बीजेपी को लगेगा तगड़ा झटका! सपा में शामिल होगा ये कद्दावर नेता? <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Elections 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. वोटिंग के आखिरी दिनों में भी नेताओं का एक तरफ से दूसरी तरफ आना जाना लगातार जारी है. कहीं कोई सपा छोड़कर बीजेपी में जा रहा है तो कहीं कोई बीजेपी छोड़ कर सपा में जा रहा है. सब अपने-अपने लिहाज से अपनी राजनीतिक समीकरण सेट कर रहे हैं. एक तरफ पूर्वांचल में बड़े भूमिहार नेता नारद राय ने सपा के खिलाफ बगावत कर बीजेपी की तरफ जाने का इशारा कर दिया है तो वहीं कुशीनगर जिले के भूमिहारों के बड़े कद्दावर नेता, दो बार के विधायक पीके राय का बीजेपी छोड़ कर सपा में जाने की सुगबुगाहट चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में होंगे शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता डॉक्टर पी के राय कल सपा में शामिल होंगें. जानकारी के मुताबिक उनकी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है उनके सपा में आने की. सूत्रों की मानें तो कल पड़रौना में अखिलेश यादव के सामने पी के राय सपा की सदस्यता ले सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो बार विधायक रह चुके हैं पीके राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें तो पीके राय के सपा की सदस्यता लेने के बाद कुशीनगर और देवरिया के गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे.पीके राय भूमिहार जाति के वोटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं वो पूर्व में तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. आपको बता दें कि पीके राय 2017 तक समाजवादी पार्टी के साथ ही थे, फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद वो सपा छोड़ कर भाजपा में आए थे, और अब एक बार फिर से वो वापस सपा में जा सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/former-minister-narad-rai-strength-show-in-ballia-and-attack-samajwadi-party-ahead-joining-bjp-ann-2700403″>’तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई…’, पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव के खिलाफ फूंका बिगुल</a></strong></p>