कोरोना के बाद पहली बार जयपुर के बाजारों में इतनी भीड़, धनतेस पर जमकर खरीददारी कोरोना के बाद पहली बार जयपुर के बाजारों में इतनी भीड़, धनतेस पर जमकर खरीददारी राजस्थान Bettiah News: बेतिया में नाबालिग लड़की से रेप, दो मनचले उठाकर ले गए… फिर किया गंदा काम
Related Posts
Ayodhya: रामनगरी अयोध्या को भी नहीं बख्शा! भक्तिपथ और रामपथ पर लगी लाइट्स चुराई, केस दर्ज
Ayodhya: रामनगरी अयोध्या को भी नहीं बख्शा! भक्तिपथ और रामपथ पर लगी लाइट्स चुराई, केस दर्ज <p style=”text-align: justify;”><strong>Ayodhya Lights Stolen:</strong> रामनगरी अयोध्या से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां कुछ महीनों पहले ही भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रामपथ और भक्ति पथ पर रंग-बिरंगी खूबसूरत लाइट्स लगाई गईं थी, जिसमें आधे से ज्यादा लाइट्स चोरी हो गईं और किसी को भनक तक नहीं लगी. ये मामला तब सामने आया जब कॉन्ट्रेक्टर ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या राम मंदिर में फरवरी महीने में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस दौरान <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> तक जाने वाले भक्ति पथ और रामपथ पर हज़ारों बंबू लाइट्स और 96 गोबो प्रोजेक्ट लाइट्स लगाई थीं. लेकिन, अब इनमें से आधी से ज्यादा लाइट्स चोरी हो गई हैं. इस मामले में अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ अनुबंध करने वाले फर्म यश एंटरप्राइजेज एंड कृष्णा ऑटोमोबाइल कंपनी पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामपथ और भक्तिपथ से लाइट्स चोरी</strong><br />इस फर्म में अधिकारी शेखर शर्मा ने कहा कि रामपथ और भक्तिपथ पर बैंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लगाए गए थे जो अब गायब हो गए हैं. ये लाइट्स शहरों के सभी प्रमुख मार्गों पर लगाई गई थी ताकि राम नगरी की भव्यता को त्रेता युग की तरह सजाया जा सके हैं. लेकिन चोरों ने उस भी नहीं छोड़ा और यहां से भी लाइट्स गायब कर दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[tw]https://x.com/PTI_News/status/1823575874647597278[/tw]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस भी चोरी की इस घटना के बाद असंमज की स्थिति में है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये चोरी ऐसी जगह वहां हुई है जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान राम लला के दर्शनों को लिए यहां से गुजरते हैं. बावजूद इसके यहाँ किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये लाइट्स रामनगरी की भव्यता को बढ़ाने के लिए लगाई गईं थी. लेकिन, जिस तरह से कुछ ही महीनों में इनकी चोरी हो गई, उसके बाद ये मामला चर्चा में आ गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kannauj-rape-case-bjp-leader-amit-malviya-targets-samajwadi-party-and-juhi-singh-2760595″>कन्नौज रेप केस: ‘अखिलेश यादव के करीबी नाबालिग रेप पीड़िता पर लांछन लगा रही’- BJP</a></strong></p>
महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! 50 हजार ‘योजना दूत’ की होगी भर्ती, यहां जानें डिटेल्स
महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! 50 हजार ‘योजना दूत’ की होगी भर्ती, यहां जानें डिटेल्स <p style=”text-align: justify;”><strong>Recruitment of Youth in Maharashtra:</strong> विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए 50,000 युवाओं की भर्ती करने का फैसला किया है. ये ‘योजना दूत’ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सहायता करेंगे, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यहां राज्य विधान परिषद को बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष ने उठाए सवाल</strong><br />हालांकि, विपक्ष ने इस पहल की आलोचना की और इसे युवाओं को निशाना बनाकर चलाया जा रहा राजनीतिक अभियान बताया. विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने विधान परिषद में महाराष्ट्र में कौशल विकास शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में चिंता जताई और प्रचार के लिए 50,000 युवाओं को नियुक्त करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में, मंत्री पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने के लिए दस पॉलिटेक्निक के लिए 53.66 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को वजीफा के साथ छह महीने का कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें से 50,000 व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी फैलाने के लिए ‘योजना दूत’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इन सात लोकल ट्रेन स्टेशन का बदल जाएगा नाम, देखें लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-legislative-council-passed-proposal-to-change-the-names-of-seven-local-train-stations-2733924″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इन सात लोकल ट्रेन स्टेशन का बदल जाएगा नाम, देखें लिस्ट</a></strong></p>
चंडीगढ़ DAV कॉलेज प्रोफेसर को सभी पदों से हटाया:प्रिंसिपल बोलीं- छुट्टी पर भेजा, जांच कमेटी से रिपोर्ट तलब; छात्रा से सेक्शुअल फेवर मांगा था
चंडीगढ़ DAV कॉलेज प्रोफेसर को सभी पदों से हटाया:प्रिंसिपल बोलीं- छुट्टी पर भेजा, जांच कमेटी से रिपोर्ट तलब; छात्रा से सेक्शुअल फेवर मांगा था चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एक एसोसिएट प्रोफेसर पर सेक्सुअल फेवर के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर को सभी समितियों से हटा दिया है और उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल ज्योर्तिमाया खत्री ने एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है, जो दोनों पक्षों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। मामला तब सामने आया जब कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि एसोसिएट प्रोफेसर उन्हें देर रात अनुचित मैसेज भेजता था और यौन संबंधी एहसानों की मांग करता था। इन आरोपों के आधार पर प्रिंसिपल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर को कॉलेज की सभी समितियों से हटा दिया, ताकि जांच प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े और छात्राएं निडर होकर अपनी बात रख सकें। 23 अक्टूबर तक पक्ष रखने का मौका
प्रिंसिपल ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया की छात्राओं को 21 अक्टूबर तक और एसोसिएट प्रोफेसर को 23 अक्टूबर तक अपनी बात रखने का समय दिया गया है। इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच कमेटी करेगी निष्पक्ष जांच
कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि जांच कमेटी दोनों पक्षों से बातचीत करेगी और पूरी जांच प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। छात्राओं की ओर से आई शिकायतों के आधार पर यह कमेटी बनाई गई है, ताकि सही तथ्यों को सामने लाया जा सके। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। प्रिंसिपल ने कहा, “छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। एसोसिएट प्रोफेसर को सभी समितियों से हटाकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।” छात्राओं ने लगाए 3 आरोप 1. रात को अकेले मिलने बुलाया
दिसंबर, 2023 में आरोपी प्रोफेसर ने देर रात NSS की छात्रा से वॉट्सऐप पर पूछा कि क्या स्नैपचैट, टेलीग्राम इस्तेमाल करती हैं। आईडी बताने के बाद प्रोफेसर ने चैट शुरू कर दी। प्रोफेसर का कहना था- एनएसएस टीम को पैनल मेंबर के तौर पर लीड करना चाहती है तो अकेले में मिलो। इनकार करने पर चैट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन हिस्ट्री में चैट सेव हो गई। ऐसे ही एक लड़की को सैक्सुअल फेवर की मांग करते हुए मैसेज किया गया। वहीं एक स्टूडेंट ने नाइट में मैसेज का जवाब नहीं दिया तो मॉर्निंग में उसके साथ मिसबिहेव करना शुरू कर दिया । 2. रात को स्नैपचैट पर भेजी रिक्वेस्ट
आरोपी प्रोफेसर एनएसएस ग्रुप से लड़कियों के नंबर निकालता और देर रात स्नैपचैट पर रिक्वेस्ट भेजता है। जवाब नहीं देने पर छात्राओं को ये कहकर एनएसएस से हटा दिया जाता कि वो अकेला प्रोग्राम ऑफिसर है। इस साल भी 13 से 19 मार्च तक एनएसएस के स्पेशल कैंप से कुछ छात्राओं को हटाया गया। 3. चैट को डिलीट कर देता है एसोसिएट प्रोफेसर
ऐसी और भी छात्राएं हैं, लेकिन डर के मारे शिकायत नहीं दी। प्रोफेसर बहुत चालाक है। वह चैट को डिलीट कर देता है। छात्राओं के बताया कि कॉलेज में चार NSS इकाइयां हैं, लेकिन जब से वह एनएसएस में शामिल हुआ है तब से उसने किसी अन्य प्रोग्रामिंग अधिकारी को शामिल नहीं किया है। वह खुद ही सारे फैसले लेता है।