लखनऊ में डेंगू के साथ मलेरिया का अटैक जारी है।छोटी दीवाली के दिन यानी बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 41 मरीज मिले है। इसी के साथ डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1979 तक पहुंच गई है। डेंगू के अलावा मलेरिया के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में मलेरिया के 2 केस सामने आए है। अब तक कुल 471 मलेरिया रोगी भी सामने आ चुके है। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में आठ मरीज मिले है। इंदिरा नगर और अलीगंज में 7 – 7 मरीज मिले हैं। उसके अलावा रेड क्रॉस और ऐशबाग में 4 – 4 मरीज मिले है। टुडियागंज, बीकेटी और एनके रोड में 3 – 3 मरीज मिले है। 14 लोगों को नोटिस सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 1661 घर और उसके आसपास सर्वे किया। इस दौरान 14 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है। लखनऊ में डेंगू के साथ मलेरिया का अटैक जारी है।छोटी दीवाली के दिन यानी बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 41 मरीज मिले है। इसी के साथ डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1979 तक पहुंच गई है। डेंगू के अलावा मलेरिया के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में मलेरिया के 2 केस सामने आए है। अब तक कुल 471 मलेरिया रोगी भी सामने आ चुके है। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में आठ मरीज मिले है। इंदिरा नगर और अलीगंज में 7 – 7 मरीज मिले हैं। उसके अलावा रेड क्रॉस और ऐशबाग में 4 – 4 मरीज मिले है। टुडियागंज, बीकेटी और एनके रोड में 3 – 3 मरीज मिले है। 14 लोगों को नोटिस सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 1661 घर और उसके आसपास सर्वे किया। इस दौरान 14 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर हरियाणा में करनाल के असंध विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने भाई व बेटे को विदेश भेजना चाहती थी। एजेंट ने 70 लाख में दोनों को विदेश भेजने का वायदा किया था। जिसमें से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 30 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपी एजेंट अमेरिका चला गया। जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार से बात की तो उसे झूठे आश्वासन दिए गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे दिए आरोपी को पैसे असंध निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे और भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनु और उसके भाई सोनु ने उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। अमनदीप ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 तक आरोपी के खाते में 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा किए और 10 लाख रुपए नकद एजेंट की पत्नी और मां को दिए। लेकिन आज तक न ही उन्हें विदेश भेजा गया और न ही राशि लौटाई गई। दोषी परिवार भी पैसे लौटाने को तैयार नहीं अमनदीप का कहना है कि आरोपी नरेन्द्र कुमार अब खुद अमेरिका चला गया है और उसका परिवार उसे लगातार आश्वासन देकर पैसे लौटाने से मुकर रहा है। उनका कहना है कि यह धोखाधड़ी 2021 से चली आ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत पर मामला दर्ज असंध थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि अमनदीप की शिकायत पर आरोपी एजेंट नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मनोज पांडेय होंगे यूपी के उप मुख्यमंंत्री! इस नेता को हटाकर मिलेगा पद? सपा नेता का दावा
मनोज पांडेय होंगे यूपी के उप मुख्यमंंत्री! इस नेता को हटाकर मिलेगा पद? सपा नेता का दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि रायबरेली स्थित ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे मनोज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान मनोज पांडेय ने सपा से बगावत कर बीजेपी का रुख कर लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से जो डील हुई उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. ब्रजेश पाठक बसपा से भाजपा में 2017 में गये और मनोज पांडेय ने 2024 में सपा से दगा करके शामिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता ने लिखा कि- ब्रजेश पाठक केशव गैंग के सदस्य के रूप में योगी जी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं. जानकारी जो दिल्ली से आ रही है दोनों उप मुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाये जा सकते हैं. पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की अब मनोज पांडेय इन्हें निबटाने जा रहे हैं. ये रस्साकशी बीजेपी को पाताल में ले जायेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/IPSinghSp/status/1816711584321806763[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/brajesh-pathak-and-keshav-prasad-maurya-amidst-setbacks-go-delhi-today-cm-yogi-adityanath-and-pm-modi-meet-2746170″><strong>ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से होगी मुलाकात!</strong></a></p>
सहारनपुर में युवती से रेप…बारात में आए थे युवक:हरियाणा से आई थी बारात, मानसिक रूप से बीमार है युवती
सहारनपुर में युवती से रेप…बारात में आए थे युवक:हरियाणा से आई थी बारात, मानसिक रूप से बीमार है युवती सहारनपुर में बारात में आए दो युवक ने मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ रेप किया। युवती घर में अकेली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए और युवती का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है। थाना सरसावा की सहकारी चीनी मिल के पास एक गांव में बुधवार की देर शाम को एक शादी थी। बारात हरियाणा के एक गांव से आई हुई थी। शाम को दुल्हन के घर के पास ही मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपने दो भाइयों के साथ रहती है। दोनों भाई मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं। जिसके कारण युवती घर में अकेली रहती है। पड़ोस में रहने वाली चाची ने युवती के चीखने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर महिला युवती के घर पहुंची। महिला के घर पहुंचने पर एक युवक को तेजी से युवती के घर से निकलते देखा। महिला ने युवकों को देखकर शोर मचा दिया। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आरोपी युवक बारात में शामिल हो गए। कुछ देर बाद वहां से फरार हो गए। जब मामले में तूल पकड़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा महिला के बताए हुलिए के आधार पर युवक की तलाश करने लगी परंतु युवक गायब मिला। लेकिन पुलिस ने देर रात को दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मानसिक रूप से कमजोरी युवती ने इशारों में अपने साथ हुए रेप के बारे में बताया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला कांस्टेबल के साथ पीड़ित युवती को थाने भेजा। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा की।। साथ ही पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए छछरौली रवाना हो चुकी है। वहां से दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।