आगरा में दो युवतियों ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट की गई। आरोपी युवतियों ने दुकान का सामान भी फेंक दिया। इसके बाद महिला दुकानदार को लाठी-डंडे से पीटा। घटना का वीडियो सामने आया है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। थाना सदर क्षेत्र में राजपुर चुंगी पर तोमर कॉम्प्लेक्स है। बताया गया है कि यहां पर साहिबा खान की कॉस्मेटिक की शॉप है। दुकान की मालकिन से साहिबा का दुकान खाली करने को लेकर विवाद है। सबसे पहले मारपीट की 3 तस्वीर 1 मिनट 14 सेकेंड का सामने आया वीडियो… बताया गया है कि दिवाली के दिन दुकान मालकिन ने अपनी बेटियों को साहिबा के पास भेजा। मारपीट का 1 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियों एक कॉस्मेटिक शॉप पर पहुंचती हैं। वहां उनकी महिला दुकानदार से कहासुनी होने लगी। बातचीत थोड़ी देर में काफी बढ़ गई। अंदर बैठी दुकानदार भी बाहर आ गई। इस दौरान बाहर दूसरे दुकानदार भी आ जाते हैं। युवतियों और महिला दुकानदार के बीच नोकझोंक होती रहती है। तभी एक युवती ने दुकान के काउंटर पर रखे सामान को फेंक दिया। तभी महिला दुकानदार भी भड़क गई। उसने कहा ये बदतमीजी चलेगी नहीं। तभी युवती ने अपने हाथ पर इशारा करते हुए कहा कि काट डालूंगी। इसके बाद दूसरी युवती ने महिला दुकानदार के गाल पर थप्पड़ मार दिए। फिर तीनों की आपस में मारपीट शुरू हो गई। दोनों बहनों ने महिला महिला दुकानदार की चोटी पकड़कर उसे खींचा। धक्का देकर गिरा दिया। उसकी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद दुकान का सामान फेंक दिया। इस पर भी उनका मन नहीं भरा तो बाद में डंडा लेकर आई, फिर दुकानदार को पीटा। पीड़िता ने थाना सदर में दोनों युवतियों को नामजद करते हुए कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की है। सदर थाने के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। …………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… आगरा में REEL बना रहे युवक की गर्दन कटी, VIDEO:डांस का कर रहा था स्टेप, जाल से सिर हुआ धड़ से अलग आगरा में REEL बनाने के चक्कर में लोहे के जाल से एक युवक की गर्दन कट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा का बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड के दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार:जौनपुर में तलवार से गला काटकर किया था मर्डर; 40 साल से चल रहा था विवाद जौनपुर मे ताइक्वांडो खिलाड़ी का मर्डर करने वाले दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के साथ वारदात में शामिल एक अन्य साथी भी है। पुलिस गश्त के दौरान दोनों कपूरथाला चौराहे के पास संदिग्ध दिखे थे। पढ़िए पूरी खबर आगरा में दो युवतियों ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट की गई। आरोपी युवतियों ने दुकान का सामान भी फेंक दिया। इसके बाद महिला दुकानदार को लाठी-डंडे से पीटा। घटना का वीडियो सामने आया है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। थाना सदर क्षेत्र में राजपुर चुंगी पर तोमर कॉम्प्लेक्स है। बताया गया है कि यहां पर साहिबा खान की कॉस्मेटिक की शॉप है। दुकान की मालकिन से साहिबा का दुकान खाली करने को लेकर विवाद है। सबसे पहले मारपीट की 3 तस्वीर 1 मिनट 14 सेकेंड का सामने आया वीडियो… बताया गया है कि दिवाली के दिन दुकान मालकिन ने अपनी बेटियों को साहिबा के पास भेजा। मारपीट का 1 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियों एक कॉस्मेटिक शॉप पर पहुंचती हैं। वहां उनकी महिला दुकानदार से कहासुनी होने लगी। बातचीत थोड़ी देर में काफी बढ़ गई। अंदर बैठी दुकानदार भी बाहर आ गई। इस दौरान बाहर दूसरे दुकानदार भी आ जाते हैं। युवतियों और महिला दुकानदार के बीच नोकझोंक होती रहती है। तभी एक युवती ने दुकान के काउंटर पर रखे सामान को फेंक दिया। तभी महिला दुकानदार भी भड़क गई। उसने कहा ये बदतमीजी चलेगी नहीं। तभी युवती ने अपने हाथ पर इशारा करते हुए कहा कि काट डालूंगी। इसके बाद दूसरी युवती ने महिला दुकानदार के गाल पर थप्पड़ मार दिए। फिर तीनों की आपस में मारपीट शुरू हो गई। दोनों बहनों ने महिला महिला दुकानदार की चोटी पकड़कर उसे खींचा। धक्का देकर गिरा दिया। उसकी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद दुकान का सामान फेंक दिया। इस पर भी उनका मन नहीं भरा तो बाद में डंडा लेकर आई, फिर दुकानदार को पीटा। पीड़िता ने थाना सदर में दोनों युवतियों को नामजद करते हुए कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की है। सदर थाने के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। …………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… आगरा में REEL बना रहे युवक की गर्दन कटी, VIDEO:डांस का कर रहा था स्टेप, जाल से सिर हुआ धड़ से अलग आगरा में REEL बनाने के चक्कर में लोहे के जाल से एक युवक की गर्दन कट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा का बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड के दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार:जौनपुर में तलवार से गला काटकर किया था मर्डर; 40 साल से चल रहा था विवाद जौनपुर मे ताइक्वांडो खिलाड़ी का मर्डर करने वाले दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के साथ वारदात में शामिल एक अन्य साथी भी है। पुलिस गश्त के दौरान दोनों कपूरथाला चौराहे के पास संदिग्ध दिखे थे। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
MVA के ‘जूते मारो’ आंदोलन को बीच में रोकने की तैयारी, बिना पुलिस अनुमति के निकाला जाएगा मार्च
MVA के ‘जूते मारो’ आंदोलन को बीच में रोकने की तैयारी, बिना पुलिस अनुमति के निकाला जाएगा मार्च <p style=”text-align: justify;”><strong>MVA Protest in Mumbai:</strong> शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने के विरोध में महाविकास अघाड़ी मुंबई में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है. एमवीए रविवार (एक सितंबर) को मुंबई के हुतात्मा से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगा. हालांकि, इसके लिए पुलिस ने अभी तक अनुमति नहीं दी है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन बिना इजाजत ही प्रोटेस्ट करने की तैयारी कर रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसको लेकर हुतात्मा चौक पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हो रही है. बैठक में पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं. चर्चा का विषय है कि विपक्ष के इस मार्च को बीच में रोका जाएगा. इसके लिए आंदोलन के तय मार्ग पर हर जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आंदोलन में शरद पवार और उद्धव भी होंगे</strong><br />एमवीए के ‘जूता मारो आंदोलन’ में शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत सभी प्रमुख नेता इस आंदोलन का हिस्सा बनने वाले हैं. इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के समर्थकों से भी इस आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाई सेक्योरिटी ज़ोन से पहले मार्च रोकने की कोशिश</strong><br />वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. अब पुलिस कालाघोड़ा तक मार्च को रोकने की तैयारी कर रही है, क्योंकि इसके आगे हाई सेक्योरिटी ज़ोन है. कालाघोड़ा के आगे कोर्ट, म्यूजियम, आरबीआई, नेवी गेट और कई महत्वपूर्ण क्षेत्र मौजूद हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ड्रोन से रखी जाएगी नजर</strong><br />सुरक्षा के मद्देनजर और हिंसा की आशंका के बीच मुंबई पुलिस अब इस आंदोलन पर ड्रोन के जरिए नजर रखेगी. हुतात्मा से गेटवे ऑफ इंडिया तक चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी और सीएम शिंद मांग चुके हैं माफी</strong><br />मालूम हो, सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a>, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके हैं. उन्होंने शिवाजी महाराज को पूजनीय बताया और कहा कि वे नतमस्तक होकर क्षमा मांगते हैं. हालांकि, विपक्षी गठबंधन एमवीएम इस मामले को शांत नहीं होने देना चाहता. ऐसे में कार्रवाई की मांग करते हुए एमवीए का ‘जूता मारो’ आंदोलन बिना पुलिस अनुमति के भी निकालने की तैयारी हो गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”मुंबई में पर्यटक नहीं देख पाएंगे गेटवे ऑफ इंडिया! अगले आदेश तक किया गया बंद, ये है बड़ी वजह ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-gateway-of-india-closed-for-mva-joote-maro-andolan-against-shivaji-maharaj-statue-collapse-2773570″ target=”_blank” rel=”noopener”>मुंबई में पर्यटक नहीं देख पाएंगे गेटवे ऑफ इंडिया! अगले आदेश तक किया गया बंद, ये है बड़ी वजह </a></strong></p>
Independence Day: नेहरू की जगह कोई और बना था PM? भारत के इस शहर में एक दिन बाद मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस
Independence Day: नेहरू की जगह कोई और बना था PM? भारत के इस शहर में एक दिन बाद मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस <p style=”text-align: justify;”><strong>Happy Independence Day 2024:</strong> आजादी से पहले भारत की ऐतिहासिक भूमि कई महत्वपूर्ण घटनाओं की गवाह रही है. हमारे पुरखों के लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हो गया. तब से लेकर अब तक हर साल 15 अगस्त के मौके पर बेहद हर्ष और उल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया जाता है. किसी हैरानी से कम नहीं कि राजधानी शिमला से करीब 40 किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह है, जहां 15 की जगह 16 अगस्त को आजादी का जश्न मनाने की परंपरा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि आजादी के परवाने रहे सूरत राम प्रकाश देश की पहली जनतांत्रिक सरकार के प्रधानमंत्री बने थे. ठियोग के पोटैटो ग्राउंड में 16 अगस्त को सूरतराम प्रकाश के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही बुद्धिराम वर्मा, नंदराम बाबू, दिलाराम बाबू, सीताराम कंवर और मास्टर सीताराम आदि ने शपथ ली. शिमला के नजदीक ठियोग रियासत का शासन करने से इनकार करने वाले स्वतंत्र चेतना के मालिक सूरत प्रकाश ने पांच हजार से ज्यादा लोगों के अभिवादन के साथ आलू मैदान में देश की पहली जनतांत्रिक सरकार बनाई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/8e55b409f919d9cbaef78547b581483d1723807577596211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रियासत के शासन को मानने से किया था इनकार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यही नहीं, उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में आठ लोगों को भी शामिल किया था. यह उस वक्त की बात है, जब देश की रियासतों का भारत संघ में विलय नहीं हुआ था. ठियोग रियासत भी उनमें से ही एक थी. सूरत प्रकाश और अन्य लोगों ने रियासत का शासन मानने से इनकार कर दिया था. यहां आज भी हर साल 15 अगस्त और 16 अगस्त को मेले का आयोजन होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरदार पटेल के साथ बातचीत के बाद हुआ विलय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि आजादी से पहले भारत छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा था. हिमाचल प्रदेश में भी कई रियासतें थी. उनमें में से एक ठियोग रियासत थी. ठियोग रियासत के शासक राणा कहलाते थे. राणा जनता से बेगार करवाते और खूब शारीरिक यातनाएं देते. ठियोग के शासक राणा कर्मचंद ठाकुर ने अपनी राजधानी सैंज को बनाया था. साल 1942 में पूरे हिमाचल प्रदेश में रियासती राजाओं के खिलाफ प्रजामंडल आंदोलन हुआ. यह आंदोलन अंग्रेजों के पिट्ठू रियासती राजाओं के खिलाफ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 1947 में 15 अगस्त के दिन जब देश आजाद हुआ, तो अगले ही दिन 16 अगस्त को ठियोग में अलग सरकार का गठन किया गया था. सूरत राम प्रकाश ने करीब आठ महीने तक अपनी सरकार चलाई और तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल से मुलाकात के बाद ठियोग का भारत में विलय हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”हिमाचल में 20 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, राज्य में अब भी बंद हैं 116 सड़कें, जानें वेदर अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-bad-weather-continue-in-till-august-20-116-roads-still-closed-ann-2762508″ target=”_self”>हिमाचल में 20 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, राज्य में अब भी बंद हैं 116 सड़कें, जानें वेदर अपडेट</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
‘No criminal charges against a teacher if the intention of the beating is to guide’ : Kerala HC
‘No criminal charges against a teacher if the intention of the beating is to guide’ : Kerala HC In an order that can have far reaching consequences, the Kerala High Court has ruled that a teacher cannot be charged under criminal sections of law for beating a student if the intention is to guide the student towards academic improvement.