दिवाली के बाद खराब हुई बद्दी की हवा:316 माइक्रो ग्राम पहुंचा AQI लेवल; सात शहरों के ध्वनि प्रदूषण इजाफा

दिवाली के बाद खराब हुई बद्दी की हवा:316 माइक्रो ग्राम पहुंचा AQI लेवल; सात शहरों के ध्वनि प्रदूषण इजाफा

हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण   हिमाचल | दैनिक भास्कर