हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में सेब के 2500 पेड़ जलकर राख:15 किसानों के बगीचे में लगी आग, 22 टोली चारा भी नष्ट; लाखों का नुकसान
शिमला में सेब के 2500 पेड़ जलकर राख:15 किसानों के बगीचे में लगी आग, 22 टोली चारा भी नष्ट; लाखों का नुकसान शिमला में एक सेब के बगीचे में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 2 हजार 500 पेड़ जलकर राख हो गए। ये कुल पेड़ 15 किसानों के थे। घटना के बाद से इन किसानों के परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है। ये घटना ठियोग उपमंडल के घुंड पंचायत में बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई। नेरहा नाला से शुरू हुई आग घड़ेडी होते हुए घुंड तक पहुंच गई और पूरे क्षेत्र में फैल गई। आग में किसानों द्वारा सर्दियों के लिए जमा किया गया लगभग 22 टोली चारा भी जल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रभावित किसानों में लोकिन्द्र, केवल राम, दिनेश, साधु राम, नरेश, बेली राम, मोहिंदर रत्न और चेतराम सहित अन्य किसान शामिल हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहा है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
हिमाचल में ट्रक ने तोड़ा मंदिर का गेट:पजेरो-ब्रिजा समेत लग्जरी गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 बाइकों को कुचला, एक घायल
हिमाचल में ट्रक ने तोड़ा मंदिर का गेट:पजेरो-ब्रिजा समेत लग्जरी गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 बाइकों को कुचला, एक घायल हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के ठियोग में बीती रात सेब से लदे ट्रक ने 5 गाड़ियों, 2 बाइक, मंदिर के गेट और 1 शेड को तोड़ दिया। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका सिविल अस्पताल ठियोग में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सेब से लदा ट्रक नंबर PB-05-AN-5676 वाया सैंज-राजगढ़-सोलन होते हुए चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। ठियोग के गजेड़ी नामक गांव में यह रात लगभग पौने 3 बजे सड़क पर पलट गया। इसकी जोरदार टक्कर से एक गाड़ी सड़क से करीब 100 फीट नीचे पलट गई, जबकि 4 अन्य गाड़ियां जो सड़क किनारे पार्क थी, उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है। ट्रक ने जब सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी तो उस दौरान गाड़ी में एक व्यक्ति सो रहा था। उसे काफी चोटें आई है। घायल का ठियोग अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का चालक सेफ बताया जा रहा है। बागवानों और गाड़ी मालिकों को लाखों का नुकसान इस घटना में न केवल सेब बागवानों कों लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, बल्कि गाड़ी मालिकों को झटका लगा है, क्योंकि पजेरो-ब्रिजा जैसी महंगी व लग्जरी गाड़ियां इसकी चपेट में आई है। गजेड़ी देवता महासू के मंदिर गेट को भी नुकसान हुआ है। एक शेड को भी ट्रक की टक्कर से नुकसान पहुंचा है। प्रशासन पर फोड़ा ठीकरा स्थानीय निवासी रामकृष्ण मदराड़ी ने इसका ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है। उन्होंने बताया कि यदि यह ट्रक बाइपास से गया होता तो हादसा नहीं होता। उन्होंने गजेड़ी बाइपास में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की, ताकि सेब से लदे ट्रक बाइपास से भेजे जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने तुगलकी फरमान सुनाया है। नारकंडा-किन्नौर से आ रहे सेब से लदे ट्रक भी वाया राजगढ़ भेजे जा रहे है। यह निर्णय सरासर गलत है। शिमला में ट्रैफिक जाम से बचने को इस तरह के निर्णय लेना सही नहीं है। शिमला में ट्रैफिक जाम से निजात पाने को सड़कें चौड़ी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि माइपुल में सड़क पर लगा पुल पहले ही असुरक्षित है। मगर फिर भी यहां से 10 से 12 टन या इससे भी ज्यादा माल लदे ट्रक भेजे जा रहे हैं।
शिमला में मिला गला-सड़ा शव:पुलिस बोली- शुरुआती जांच में 20 से 25 दिन पुराना लग रहा, उम्र 50 से 55 साल
शिमला में मिला गला-सड़ा शव:पुलिस बोली- शुरुआती जांच में 20 से 25 दिन पुराना लग रहा, उम्र 50 से 55 साल शिमला के उपनगर लालपानी के पास सोमवार देर शाम एक व्यक्ति का गला सड़ा शव मिला है। शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में शव 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को थाना सदर के अंतर्गत लालपानी में एक गले सड़े शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए शव को IGMC भेज दिया। IGMC में शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 50 से 55 साल लग रही है। पुलिस ने 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। व्यक्ति कौन है कैसे यहां पहुंचा, इसकी जांच चल रही है।