हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में दिवाली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब हो गया। बद्दी का AQI लेवल 316 माइक्रो ग्राम पहुंच गया। बद्दी में इस साल की हवा का यह सबसे दूषित स्तर है। इसी तरह प्रदेश के 7 शहरों परवाणू, पांवटा साहिब, ऊना, कुल्लू, किन्नौर, रामपुर और चंबा में दिवाली की रात ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। इन शहरों में इस बार बीते साल की दिवाली के ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हुआ है। राहत की बात यह है 4 शहरों में शिमला, बद्दी, धर्मशाला और बिलासपुर में बीते साल की दिवाली की तुलना में इस बार लोगों ने कम आतिशबाजी की गई। इससे इन शहरों में ध्वनि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली वाले दिन 11 शहरों में ध्वनि प्रदूषण की मैपिंग की है। दिवाली की रात किस शहर में कितना डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रात के वक्त कहां कितना डेसिबल होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के भगाने पर भागा
हिमाचल में भालू के बर्फी खाने का VIDEO:दुकान में घुसकर ले रहा स्वाद, आधी रात में दुकानदार के भगाने पर भागा हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक भालू दुकान में मिठाई खा रहा है। बताया जा रहा है कि चंबा के चुवाड़ी-जोत में बीती रात को एक भालू दुकान का ताला तोड़कर हलवाई की दुकान में घुसता और वहां रखी मिठाई खाने लग जाता है। रात में जब हलवाई ने कुछ आवाजें सुनी और घर से साथ बनी दुकान में देखा तो भालू बर्फी का आनंद ले रहा था। दुकानदार ने मिठाई खा रहे भालू की वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुकानदार के चिल्लाने के बाद भालू मौके से भाग गया। क्षेत्र में कई बार लोगों पर हमला करते रहे भालू बता दें कि चुवाड़ी-जोत क्षेत्र के लोग आए दिन भालुओं के हमले से परेशान है। क्षेत्र में भालू न केवल लोगों पर हमला कर देते हैं, बल्कि किसानों की नगदी फसलों को भी कई बार चट कर जाते है। कई बार गौशालाओं को तोड़ देते है। मगर इस बार भालू ने दुकान में घुस मिठाई खाता है।
पांवटा साहिब में घायल मकान मालिक ने तोड़ा दम:किरायेदारों ने किया था चाकू से हमला; पुलिस ने 3 आरोपियों को लिया हिरासत में
पांवटा साहिब में घायल मकान मालिक ने तोड़ा दम:किरायेदारों ने किया था चाकू से हमला; पुलिस ने 3 आरोपियों को लिया हिरासत में पांवटा साहिब में किरायेदार के झगड़े में घायल मकान मालिक यामीन ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा बदलकर हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। गौरतलब है कि सोमवार की रात किरायेदारों के आपसी झगड़े को रोकने गए मकान मालिक पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था। जिसमें मकान मालिक यामीन घायल हो गया था। पुलिस ने हत्या के मामले में तीनों आरोपी विशाल, विकास, और राहुल को हिरासत में लिया है। जिसे पूछताछ की जा रही है। शोर-शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचा था मकान मालिक मकान मालिक किरायेदारों के कमरे से शोर-शराबे को सुनकर वहां पहुंचा था। बीच-बचाव करते समय उनमें से एक ने यामीन पर चाकू से दो बार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद चाकू बाजी में घायल यामीन को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले लगाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। लखीमपुर खीरी में दर्ज कराई थी शिकायत इस मामले की शिकायत मनजीत कौर पत्नी शकील खान गांव पालिगा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश ने पुलिस में की थी। इस शिकायत में उसने कहा था कि इसकी बहन के पति विकास कुमार व उसके साथ आए राहुल व विशाल रात हमारे किराए के कमरे में आए और इन तीनों ने मुझ पर व मकान मालिक यामिन अली को काफी चोटें पंहुचाई है। डीएसपी अदिति ने मामले की पुष्टि की है।
PM मोदी का हिमाचल सरकार पर तंज:बोले- जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई, अब राज्य को कर दिया बर्बाद
PM मोदी का हिमाचल सरकार पर तंज:बोले- जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई, अब राज्य को कर दिया बर्बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर शनिवार को बड़ा हमला बोला। जम्मू कश्मीर के डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहना है। PM मोदी ने कहा, कांग्रेस क्या करती है? कैसे सरकार चलाती है? इसका उदाहरण आप पड़ोस में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हिमाचल में वोट पाने के लिए जनता से ऐसे ऐसे वादे किए, जिससे सरकार तो बना दी, लेकिन पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, हिमाचल छोटा सा राज्य है और यहां हर कोई सड़क पर है। बिजली, सड़क और पानी के सब काम ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्तियां बंद पड़ी है। कांग्रेस को सबसे धोखेबाज पार्टी बताया नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भारत की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए और कहा कि कांग्रेस सरकारी तिजोरी के दम जनता से झूठे वादे करती है। चुनावी जनसभा संबोधित करने जम्मू गए PM बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का प्रचार चला हुआ है। लिहाजा मोदी जम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हिमाचल का उदाहरण देकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। सैलरी-पेंशन देरी से देने की वजह से बड़े हमले दरअसल, हिमाचल सरकार ने कर्ज के ब्याज से बचने के लिए सितंबर महीने की सैलरी 5 तारीख और पेंशन 10 सितंबर को दी है। इससे सुक्खू सरकार पर विपक्ष ने तीखे हमले किए है। नई नौकरियों को लेकर भी सुक्खू सरकार पर फेल होने के आरोप लगते रहे हैं। राज्य में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के भंग होने की वजह से नाम मात्र नई भर्तियां हो पाई है।