मोहाली में पटाखों से झुलसे 20 लोग:स्कोडा कार समेत 6 जगह लगी आग, 2 बच्चों की आंखों में लगी चोट

मोहाली में पटाखों से झुलसे 20 लोग:स्कोडा कार समेत 6 जगह लगी आग, 2 बच्चों की आंखों में लगी चोट

पंजाब के मोहाली शहर में दिवाली पर करीब 20 लोग पटाखे चलाते समय झुलसे हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे शामिल हैं। कुछ लोग इलाज के लिए सिविल अस्पताल भी पहुंचे थे, जिन्हें तुरंत इलाज देकर घर भेज दिया गया। वहीं, एक स्कोडा कार समेत छह जगह आग लगने के मामले सामने आए हैं। जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। हालांकि आज (शुक्रवार) को भी दिवाली मनाई जा रही है। साथ ही बंदी छोड़ दिवस है। ऐसे में सेहत विभाग की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए है। स्पेशल डॉक्टरों की डयूटी लगाई गई है। वहीं, फायर विभाग भी अलर्ट मोड पर है। दोनों विभागों ने लोगों से सहयोग की अपील की है। दो छोटी लड़कियों को भी चोट सामने आया है कि सरकारी अस्पतालों में 20 के करीब लोग पहुंचे थे। डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से 15 छोटे लड़के और दो छोटी लड़कियां और तीन बड़े व्यस्क थे। जलने के कारण पहुंचे दो छोटे बच्चों को आंखों में चोट लगी थी। दो घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिली गई है। इसके अलावा कुछ लोग निजी अस्पतालों में पहुंचे थे। खेतों और चाय के शेड में लगी आग फायर विभाग के मुताबिक मोहाली में आग लगने के 6 मामले आए हैं। इस दौरान शाम को तंगोरी में खेतों में आग लगी थी। जबकि फेज-आठ गुरुद्वारा साहिब के पास आग लगी थी। इसके अलावा सेक्टर-95 में स्कोडा कार को आग लगने का मामला सामने आया था। जबकि गुरुद्वारा अंब साहिब के पास घास फूस को आग लगी थी। इसके अलावा सेक्टर-66 रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास चाय के शेड में लगने का मामला सामने आया था। क्या कहते हैं अधिकारी 6 जगह फायर टेंडर तैनात मोहाली के असिस्टेंट डिवीजनल फायर ऑफिसर (ADFO) अमरिंदर पाल संधू ने बताया कि फायर विभाग की तरफ से इलाके में जगह फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इनमें सेक्टर 82, लांडरां बनूड़ रोड, तंगोरी, फेज 8 पटाखा बाजार, फेज 11, सेक्टर और फेज 1 एक शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी तरह कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। पंजाब के मोहाली शहर में दिवाली पर करीब 20 लोग पटाखे चलाते समय झुलसे हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे शामिल हैं। कुछ लोग इलाज के लिए सिविल अस्पताल भी पहुंचे थे, जिन्हें तुरंत इलाज देकर घर भेज दिया गया। वहीं, एक स्कोडा कार समेत छह जगह आग लगने के मामले सामने आए हैं। जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। हालांकि आज (शुक्रवार) को भी दिवाली मनाई जा रही है। साथ ही बंदी छोड़ दिवस है। ऐसे में सेहत विभाग की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए है। स्पेशल डॉक्टरों की डयूटी लगाई गई है। वहीं, फायर विभाग भी अलर्ट मोड पर है। दोनों विभागों ने लोगों से सहयोग की अपील की है। दो छोटी लड़कियों को भी चोट सामने आया है कि सरकारी अस्पतालों में 20 के करीब लोग पहुंचे थे। डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से 15 छोटे लड़के और दो छोटी लड़कियां और तीन बड़े व्यस्क थे। जलने के कारण पहुंचे दो छोटे बच्चों को आंखों में चोट लगी थी। दो घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिली गई है। इसके अलावा कुछ लोग निजी अस्पतालों में पहुंचे थे। खेतों और चाय के शेड में लगी आग फायर विभाग के मुताबिक मोहाली में आग लगने के 6 मामले आए हैं। इस दौरान शाम को तंगोरी में खेतों में आग लगी थी। जबकि फेज-आठ गुरुद्वारा साहिब के पास आग लगी थी। इसके अलावा सेक्टर-95 में स्कोडा कार को आग लगने का मामला सामने आया था। जबकि गुरुद्वारा अंब साहिब के पास घास फूस को आग लगी थी। इसके अलावा सेक्टर-66 रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास चाय के शेड में लगने का मामला सामने आया था। क्या कहते हैं अधिकारी 6 जगह फायर टेंडर तैनात मोहाली के असिस्टेंट डिवीजनल फायर ऑफिसर (ADFO) अमरिंदर पाल संधू ने बताया कि फायर विभाग की तरफ से इलाके में जगह फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इनमें सेक्टर 82, लांडरां बनूड़ रोड, तंगोरी, फेज 8 पटाखा बाजार, फेज 11, सेक्टर और फेज 1 एक शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी तरह कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर