पंजाब के होशियारपुर के हलका चब्बेवाल में उप चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को उक्त हलके से दो बड़े झटके दिए गए हैं। आज राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी राम रतन के पोते चौधरी गुरप्रीत सिंह और चब्बेवाल कांग्रेस के हलका इंचार्ज कुलविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। उन्हें सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी में शामिल कर करवाया। चंडीगढ़ सीएम आवास में हुई जॉइनिंग दोनों नेताओं की जॉइनिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम भगवंत सिंह मान के आवास में हुई। सीएम मान ने कहा- पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी राम रतन के पोते चौधरी गुरप्रीत सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। इससे उक्त हलके में आने वाले चुनाव में काफी मजबूती मिलेगी। यूथ कांग्रेस चब्बेवाल के प्रधान गुरप्रीत सिंह थे। सांसद राजकुमार चब्बेवाल की मौजूदगी में उनकी जॉइनिंग करवाई गई थी। सीएम मान ने कहा- हल्का चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी दो दोनों नेताओं से काफी मजबूती मिलेगी। कुलविंदर सिंह रसूलपुरी को भी AAP में शामिल किया गया है। चब्बेवाल से कांग्रेस के हल्का इंचार्ज कुलविंदर सिंह 35 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे। पंजाब के होशियारपुर के हलका चब्बेवाल में उप चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को उक्त हलके से दो बड़े झटके दिए गए हैं। आज राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी राम रतन के पोते चौधरी गुरप्रीत सिंह और चब्बेवाल कांग्रेस के हलका इंचार्ज कुलविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। उन्हें सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने पार्टी में शामिल कर करवाया। चंडीगढ़ सीएम आवास में हुई जॉइनिंग दोनों नेताओं की जॉइनिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम भगवंत सिंह मान के आवास में हुई। सीएम मान ने कहा- पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी राम रतन के पोते चौधरी गुरप्रीत सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। इससे उक्त हलके में आने वाले चुनाव में काफी मजबूती मिलेगी। यूथ कांग्रेस चब्बेवाल के प्रधान गुरप्रीत सिंह थे। सांसद राजकुमार चब्बेवाल की मौजूदगी में उनकी जॉइनिंग करवाई गई थी। सीएम मान ने कहा- हल्का चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी दो दोनों नेताओं से काफी मजबूती मिलेगी। कुलविंदर सिंह रसूलपुरी को भी AAP में शामिल किया गया है। चब्बेवाल से कांग्रेस के हल्का इंचार्ज कुलविंदर सिंह 35 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फगवाड़ा में कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत:रेलवे ट्रैक क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आए, जालंधर में थे तैनात
फगवाड़ा में कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत:रेलवे ट्रैक क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आए, जालंधर में थे तैनात पंजाब के फगवाड़ा में एक कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान श्री गुरु रविदास नगर (जालंधर) के रहने वाले सेवा राम पुत्र पूरन राम के रूप में हुई है। ये हादसा रविवार को फगवाड़ा-जालंधर नंगल रेलवे फाटक के पास हुआ था। शव को कब्जे में लेकर फगवाड़ा जीआरपी की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भेज दिया है। फोन पर बात करते कर रहे थे ट्रैक क्रॉस रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी जोध सिंह ने कहा- मृतक की पहचान सेवा राम (59) के रूप में हुई है। मृतक जालंधर में कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात था। नंगल रेलवे फाटक की जमीन नापने के लिए टेप लेकर आया था। गेट बंद होने के कारण उसने अपनी कार पहले ही साइड में खड़ी कर दी थी। जब सेवा राम रेलवे फाटक क्रॉस करने लगा तो वह फोन पर बात कर रहे थे। कुछ दिनों बाद होना था रिटायर्ड इस दौरान फगवाड़ा से जालंधर की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आती दिखाई दी। जब तुरंत उक्त ट्रैक पार कर किसी तरह दूसरी रेल लाइन पर पहुंचे तो इतने में जालंधर से लुधियाना की ओर जा रही मालगाड़ी उन्हें नहीं दिखी। जिसके बाद वह उसकी चपेट में आगा था। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार रेलवे के ड्राइवर द्वारा मामले की सूचना स्टेशन पर दी गई थी। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस पहुंच गई थी। जेब से मिली पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान हुई। पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर दी है। मृतक कुछ ही दिनों में अपनी सेवा से रिटायर्ड होने वाले थे।
लुधियाना में पंचायती चुनाव को लेकर दो गुट भिड़े:चंडोक बोला-प्रचार करते समय युवकों ने पीटा,सरपंच बोला-लोगों को घर में जाकर धमकाया
लुधियाना में पंचायती चुनाव को लेकर दो गुट भिड़े:चंडोक बोला-प्रचार करते समय युवकों ने पीटा,सरपंच बोला-लोगों को घर में जाकर धमकाया पंजाब के लुधियाना में गांव भामिया कलां स्थित प्रीतम विहार में पंचायती चुनाव में प्रचार कर रहे दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए है। मारपीट में कुल 4 लोग घायल होने का समाचार मिला है। सिविल अस्पताल में उपचार करवाने आए उम्मीदवार अमन चंडोक ने कहा कि भामिया कलां से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है। वह प्रीतम विहार इलाके में चुनाव प्रचार कर रहा था इतने में कुछ लोग आए जिन्होंने गालियां देते हुए तेजधार हथियारों से मारपीट की। चंडोक बोला-सिर पर लगे है टांके चंडोक ने कहा कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा है। उसके सिर पर टांके लगे है। उसने थाना जमालपुर में शिकायत दी है। इलाके में सीसीटीवी कैमरे पुलिस चैक करवाए शायद कोई क्लू वहां से मिल जाए। झड़प के समय मां के गांव करवा रहा था चुनाव प्रचार-सरपंच दर्शन सिंह उधर, दूसरे पक्ष के आम आदमी पार्टी के नेता और मौजूदा भामिया कलां के सरपंच दर्शन सिंह मल्हा ने कहा कि पिछले 10 साल से वह गांव के सरपंच है। जिस समय ये झड़प हुई है वह अपनी मां के साथ उनके गांव में चुनाव प्रचार करवा रहे थे। उन्हें गांव के लोगों ने बताया कि अमन चंडोक गांव के लोगों के साथ मारपीट करवा रहा है। एक महिला के साथ भी बदसलूकी उसने की है। इसी बात को लेकर इलाके के लोगों ने अमन चंडोक का विरोध किया है। गुस्से में आकर अमन और उसके साथियों ने लोगों पर हमला किया जिस दौरान एक महिला और व्यक्ति घायल हुए है।
लोकसभा चुनाव में PM मोदी की आखिरी रैली:थोड़ी देर में पंजाब में होशियारपुर पहुंचेंगे; इसके बाद कन्याकुमारी रवाना होंगे
लोकसभा चुनाव में PM मोदी की आखिरी रैली:थोड़ी देर में पंजाब में होशियारपुर पहुंचेंगे; इसके बाद कन्याकुमारी रवाना होंगे PM नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव-2024 की आखिरी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पंजाब के होशियारपुर में हो रही है। होशियारपुर से BJP ने केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले मोदी पंजाब में पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर में रैली कर चुके हैं। इस रैली के बाद वे ध्यान के लिए कन्याकुमारी रवाना हो जाएंगे। यहां वे रॉक मेमोरियल का दौरा कर ध्यान साधना करेंगे। स्वामी विवेकानंद ने भी यहीं ध्यान किया था। 1 जून को होने वाली मतगणना तक वे वहीं रहेंगे।