हरियाणा में शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगी:बाइक सवार लेटर छोड़कर गए, लिखा- 20 लाख रुपए चाहिए, हल्के में मत लेना

हरियाणा में शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगी:बाइक सवार लेटर छोड़कर गए, लिखा- 20 लाख रुपए चाहिए, हल्के में मत लेना

हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार (2 नवंबर) को माजरा गांव स्थित प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। बाइक पर आए 3 युवकों ने गोलियां चलाईं। युवक जाते हुए फिरौती का लेटर छोड़कर गए हैं। शोरूम पर फायरिंग की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पत्र में लिखा- ‘राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद। आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए, मतलब चाहिए। वो आप खुद देखे कि भाईचारे में देने हैं कि कैसे देने हैं। ये तो ट्रेलर है, वर्ना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है। आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो, लेकिन याद रखना, हल्के में मत लेना, आखिरी राम-राम।’ सीन ऑफ क्राइम के अधिकारी डॉ. जोगेंद्र ने बताया कि 12 बोर की पिस्तौल से फायरिंग की गई है। एक गोली शोरूम के शीशे पर लगी है। बाकी शटर पर जो निशान हैं, वे छर्रों के हैं। शोरूम पर फायरिंग की PHOTOS… बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए
दुकानदार प्रेम के भतीजे रोहित ने बताया कि बाइक सवार युवक गुरुद्वारे की साइड से आए। उन्होंने दुकान के सामने रुक कर फायर किया। गोली चलने की आवाज आते ही हम सभी नीचे की तरफ बैठ गए। युवकों ने धमकी भरा पत्र फेंककर 20 लाख रुपए मांगे। इसके बाद विश्वकर्मा मंदिर वाली साइड चले गए। युवकों ने चेहरा ढका हुआ था। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। धमकी भरा लेटर… CCTV में क्या दिखा… CCTV के मुताबिक शाम 4 बजकर 27 मिनट पर एक बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश युवक आए। प्रेम वस्त्र भंडार के सामने युवकों ने बाइक रोकी। उस दौरान आसपास अच्छी चहल पहल थी। बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरा और उसने दुकान की तरफ फायर किया। इसके बाद बाइक पर बैठे युवक ने लेटर फेंका। गोली चलाने वाला युवक तुरंत बाइक पर आकर बैठ गया। इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए। हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार (2 नवंबर) को माजरा गांव स्थित प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। बाइक पर आए 3 युवकों ने गोलियां चलाईं। युवक जाते हुए फिरौती का लेटर छोड़कर गए हैं। शोरूम पर फायरिंग की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पत्र में लिखा- ‘राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद। आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए, मतलब चाहिए। वो आप खुद देखे कि भाईचारे में देने हैं कि कैसे देने हैं। ये तो ट्रेलर है, वर्ना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है। आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो, लेकिन याद रखना, हल्के में मत लेना, आखिरी राम-राम।’ सीन ऑफ क्राइम के अधिकारी डॉ. जोगेंद्र ने बताया कि 12 बोर की पिस्तौल से फायरिंग की गई है। एक गोली शोरूम के शीशे पर लगी है। बाकी शटर पर जो निशान हैं, वे छर्रों के हैं। शोरूम पर फायरिंग की PHOTOS… बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए
दुकानदार प्रेम के भतीजे रोहित ने बताया कि बाइक सवार युवक गुरुद्वारे की साइड से आए। उन्होंने दुकान के सामने रुक कर फायर किया। गोली चलने की आवाज आते ही हम सभी नीचे की तरफ बैठ गए। युवकों ने धमकी भरा पत्र फेंककर 20 लाख रुपए मांगे। इसके बाद विश्वकर्मा मंदिर वाली साइड चले गए। युवकों ने चेहरा ढका हुआ था। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। धमकी भरा लेटर… CCTV में क्या दिखा… CCTV के मुताबिक शाम 4 बजकर 27 मिनट पर एक बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश युवक आए। प्रेम वस्त्र भंडार के सामने युवकों ने बाइक रोकी। उस दौरान आसपास अच्छी चहल पहल थी। बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरा और उसने दुकान की तरफ फायर किया। इसके बाद बाइक पर बैठे युवक ने लेटर फेंका। गोली चलाने वाला युवक तुरंत बाइक पर आकर बैठ गया। इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर